ये 8 स्टॉक बनेंगे विस्फोटक, दिवाली से पहले लगाएं दांव! मिलेगा धमाकेदार रिटर्न

इस साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र मंगलवार दोपहर में आयोजित किया जाएगा. एनएसई और बीएसई पर प्री-ओपन सेशन दोपहर 1.30 से 1.45 बजे तक चलेगा. मुहुर्त ट्रेडिंग 1.45 बजे से 2.45 बजे तक चलेगी. दिवाली के इस खास अवसर पर ICICI Securities ने कुछ शेयर सुझाए हैं जो अगली दिवाली तक बंपर रिटर्न दे सकते हैं.

दिवाली पिक्स. Image Credit: Canva

Muhurat trading 2025: पिछले एक साल घरेलू शेयर बाजारों के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. निफ्टी ज्यादातर समय 25,000 के लेवल के आसपास घूमता रहा और पूरे साल का प्रदर्शन लगभग फ्लैट रहा. बाजार की चाल पर जियो पॉलिटिकल टेंशन, टैरिफ वॉर और वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में राजनीतिक बदलावों का असर देखने को मिला. हालांकि, घरेलू मोर्चे पर तस्वीर बेहतर रही. मुद्रास्फीति 3 फीसदी से नीचे, लगभग 7 फीसदी की GDP रेट और 100 बेसिस पॉइंट की ब्याज दर में कमी ने अर्थव्यवस्था को मजबूती दी. इन सब के बीच मुहर्त ट्रेडिंग 21 अक्तूबर को रखी गई है. ब्रोकरेज ICICI Direct ने इस दिवाली से अगले दिवाली के लिए कई शेयरों को बताया जो मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है.

कौन सा स्टॉक्स है टॉप पिक

कंपनी का नामखरीद दायरा (रुपये)मौजूदा भाव (₹)टारगेट प्राइस (₹)संभावित बढ़त (%)मार्केट कैप (₹ करोड़)
एचडीएफसी बैंक940–9859781,15018%15,02,877
क्रेडिट एक्सेस ग्रामीन1,350–1,4501,3901,60015%22,833
लार्सन एंड टुब्रो3,600–3,8003,7604,50020%5,17,855
एआईए इंजीनियरिंग3,100–3,3003,2194,06026%30,043
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स515–55554564017%15,244
केयन्स टेक्नोलॉजी6,500–6,9006,7508,90032%45,516
डेटा पैटर्न्स2,630–2,8002,7323,56030%15,295
ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज240–26025130020%6,397

इसे भी पढ़ें- 111 से गिरकर ₹14 पर आया शेयर, अब आया बड़ा अपडेट, दुनिया भर में फैला कारोबार; कर्ज जीरो

कब है मुहुर्त ट्रेडिंग?

इस साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र मंगलवार दोपहर में आयोजित किया जाएगा. एनएसई और बीएसई पर प्री-ओपन सेशन दोपहर 1.30 से 1.45 बजे तक चलेगा. मुहुर्त ट्रेडिंग 1.45 बजे से 2.45 बजे तक चलेगी.

कॉरपोरेट नतीजे और जीएसटी सुधार से उम्मीद

पिछले साल बाजार का प्रदर्शन कॉरपोरेट अर्निंग्स में सीमित बढ़ोतरी के कारण सुस्त रहा, हालांकि यह ऊंचे बेस पर था. FY26 की शुरुआत स्थिर रही, जहां Q1FY26 में अर्निंग्स ग्रोथ 6.6 फीसदी वर्ष-दर-वर्ष (YoY) रही, जबकि पूरे साल के लिए यह 8.2 फीसदी YoY रहने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें- ₹20 से कम के स्टॉक में तूफानी तेजी जारी, अब मिलेगा बोनस, 72 पैसे से ₹12 करीब पहुंचा शेयर

हाल का सबसे बड़ा पॉजिटिव सरप्राइज रहा GST 2.0 रिफॉर्म्स, जिससे H2FY26 से कॉरपोरेट अर्निंग्स में बढ़ोतरी की उम्मीद है. शार्ट टर्म का ट्रिगर है. फेस्टिव सीजन के दौरान कंज्यूमर कैटेगरीज में असली मांग की बढ़ोतरी, जिसे GST दर में कटौती और संभावित भारत-अमेरिका ट्रेड डील का सपोर्ट मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.