सरकार की 35440 करोड़ रुपये की योजनाओं के चलते फोकस में ये 5 एग्री स्टॉक्स, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं शामिल?
Agri Stocks in Focus: 24,000 करोड़ रुपये के आवंटन वाली प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और 11,440 करोड़ रुपये के आवंटन वाली दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की औपचारिक शुरुआत की गई. सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में 35,440 करोड़ रुपये के खर्च के साथ दो प्रमुख योजनाएं शुरू करने के बाद कुछ स्टॉक्स फोकस में हैं.
Agri Stocks in Focus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में एक विशेष कृषि कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने 35,440 करोड़ रुपये के कम्बाइंड आउट्ले वाली दो महत्वपूर्ण कृषि-केंद्रित योजनाओं का शुभारंभ किया. 24,000 करोड़ रुपये के आवंटन वाली प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और 11,440 करोड़ रुपये के आवंटन वाली दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की औपचारिक शुरुआत की गई. सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में 35,440 करोड़ रुपये के खर्च के साथ दो प्रमुख योजनाएं शुरू करने के बाद कुछ स्टॉक्स फोकस में हैं.
यूपीएल लिमिटेड
55,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ, यह शेयर मंगलवार को 669.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यूपीएल लिमिटेड मुख्य रूप से एग्री केमेकिल, इंडस्ट्रियल केमिकल, केमिकल इंटरमिडिएट्स, स्पेशलिटी केमिकल और फसलों व सब्जियों के बीजों के उत्पादन और बिक्री के व्यवसाय में शामिल है.
पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड
53,000 करोड़ रुपये से अधिक के मार्केट कैप के साथ यह शेयर शुक्रवार को 3,559.20 रुपये पर हरे निशान में कारोबार कर रहा है. पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुख्य रूप से भारत बेस्ड एक एग्री केमिकल कंपनी है, जो फसल सुरक्षा उत्पादों, प्लांट न्यूट्रिएंट्स और स्पेशलिटी केमिकल सहित कृषि रसायनों के निर्माण और वितरण के कारोबार में है. साथ ही उद्योग की अन्य कंपनियों के लिए कस्टम सिंथेसिस और मैन्युफैक्चरिंग (CSM) सर्विसेज भी प्रदान करती है.
कंपनी की घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में मजबूत उपस्थिति है और गुजरात में इसकी तीन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और उदयपुर में एक रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेंटर है.
कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड
65,080 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ, यह शेयर मंगलवार को बीएसई पर 1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 2,205.1 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड उर्वरक, फसल सुरक्षा, विशेष पोषक तत्व और जैविक खाद सहित फार्म इनपुट की मैन्युफैक्चरिंग और व्यापार के व्यवसाय में शामिल है. यह अपने ऑपरेशलन सेगमेंट को पोषक तत्व और अन्य संबद्ध व्यवसायों और फसल सुरक्षा में कैटेगराइज्ड करती है. कंपनी के पूरे भारत में 18 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. यह आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में रिटेल दुकानों का एक नेटवर्क भी ऑपरेट करती है.
जुआरी एग्रो केमिकल्स लिमिटेड
1,060 करोड़ रुपये के मार्केट के साथ, यह शेयर मंगलवार को 2.2 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 251.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जुआरी एग्रो केमिकल्स लिमिटेड रासायनिक उर्वरकों, जल-घुलनशील उर्वरकों, बीजों, कीटनाशकों और उर्वरक उत्पादों के निर्माण, व्यापार और मार्केटिंग के व्यवसाय में शामिल है. कंपनी अपने ‘जय किसान’ ब्रांड के उर्वरकों के माध्यम से देश भर के किसानों की मांग को पूरी करती है.
गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड
12,665 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ, यह शेयर मंगलवार को 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 657.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है. गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड, एक अलग-अलग कृषि व्यवसाय कंपनी है, जो हाई क्वालिटी वाले पशु आहार, इनोवेटिव फसल सुरक्षा एवं कृषि इनपुट्स, पाम ऑयल एवं उससे जुड़े प्रोडक्ट्स, पोल्ट्री एवं प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों तथा दूध एवं दूध उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के व्यवसाय में है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.