पूरी तरह डेट फ्री है ये 3 AI स्टॉक्स, अभी कम कीमत पर कर रहे हैं ट्रेड, 3 साल में 250 फीसदी का रिटर्न

भारत का AI मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और 2027 तक 17 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. Persistent Systems, Tata Elxsi और Zensar Technologies जैसे तीन प्रमुख AI स्टॉक्स पूरी तरह डेब्ट-फ्री हैं. ये कंपनियां AI और GenAI में मजबूत पकड़ रखती हैं और पिछले 3-5 साल में 199 से 265 फीसदी तक रिटर्न दे चुकी हैं.

भारत का AI मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. Image Credit: CANVA

AI stocks: भारत का घरेलू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. यह मार्केट 2027 तक 17 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. बढ़ते डिजिटल इकोसिस्टम, एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी में निवेश और AI प्रोफेशनल्स की मजबूत टैलेंट पूल के कारण यह सेक्टर निवेशकों के लिए आकर्षक बन गया है. इस समय शेयर मार्केट में कई अंडरवैल्यू AI स्टॉक्स ट्रेंड कर रहें हैं. तो आइए ऐसे ही 3 कंपनियों के वित्तीय स्थिति को देखते हैं. ये तीनों कंपनियां AI और GenAI में मजबूत पकड़ रखती हैं और डेट-फ्री होने के कारण वित्तीय रूप से सुरक्षित भी हैं. बढ़ती AI डिमांड और डिजिटलाइजेशन के दौर में ये स्टॉक्स अंडरवैल्यू हैं और लंबी अवधि के निवेश के लिए आकर्षक विकल्प साबित हो सकते हैं.

Persistent Systems

Persistent Systems दुनिया भर में डिजिटल इंजीनियरिंग और एंटरप्राइज मॉडर्नाइजेशन सर्विस देती है. कंपनी ने AI और GenAI के जरिए बिजनेस ग्रोथ और इनोवेशन को बढ़ावा देने की रणनीति बनाई है. FY25 में कंपनी डेट-फ्री है. Q1 FY26 में इसका रेवेन्यू 33,336 मिलियन रुपये और नेट प्रॉफिट 4,249 मिलियन रुपये रहा. इसके शेयर मंगलवार को 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 5,366 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

कंपनी का मार्केट कैप 83,919 करोड़ है. इसके शेयर का 52 वीक हाई 6,789 और लो 4,149 रहा है. स्टॉक का P/E रेश्यो 55.3 है. वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए Persistent Systems का ROCE 30.4% और ROE 24.1% है. इसने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 199 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Tata Elxsi

Tata Elxsi ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर और मीडिया सहित विभिन्न इंडस्ट्रीज में AI और एनालिटिक्स इनोवेशन चला रही है. AI CoE के माध्यम से कंपनी AI, प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स और GenAI में निवेश कर रही है. कंपनी पूरी तरह डेट- फ्री है. यह कंपनी AI-फर्स्ट सर्विसेज और टैलेंट पाइपलाइन के डेवलपमेंट पर फोकस कर रही है.

इसके शेयर 14 अक्टूबर को 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 5,340 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी का मार्केट कैप 33,263 करोड़ है. इसके शेयर का हालिया हाई 7,631 और लो 4,601 रहा है. स्टॉक का P/E रेश्यो 49.6 है. इसका ROCE 36.3% और ROE 29.3% है. पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 265 फीसदी का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें- इन 3 शेयरों में आ सकता है रिवर्सल, टेक्निकल चार्ट पर आया सिग्नल, रखें पैनी नजर!

Zensar Technologies

Zensar Technologies AI-ड्रिवन इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस और GenAI प्लेटफॉर्म के लिए जानी जाती है. कंपनी ने 2025 में बेस्ट GenAI इम्प्लीमेंटेशन फॉर बिजनेस अवार्ड जीता है. AI Engineering Buddy जैसी पहल से कंपनी ने इंजीनियरिंग वेलोसिटी बढ़ाई है. Q1 FY26 में रेवेन्यू 13,850 मिलियन रुपये और नेट प्रॉफिट 1,820 मिलियन रुपये रहा. Zensar Technologies Ltd के शेयर वर्तमान में 763 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जो दिन की शुरुआत से 2.04 फीसदी नीचे है.

कंपनी का मार्केट कैप 17,343 करोड़ है. इसके शेयर का हालिया हाई 985 और लो 536 रहा है. स्टॉक का P/E रेश्यो 25.8 है और बुक वैल्यू 179 दर्ज की गई है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.70 प्रतिशत है. Zensar Technologies का ROCE 21.3 और ROE 16.4 है. कंपनी का फेस वैल्यू 2.00 है. पिछले 3 साल में इसने निवेशकों को 250 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.