आ गई Tata Motors के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट, ऐलान होते ही 5 फीसदी चढ़े शेयर, जानें क्या होगा स्प्लिट रेशियो
Tata Motors ने कंपनी के डीमर्जर रिकॉर्ड डेट की घोषित कर दी है. डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 होगी. यह डिमर्जर टाटा मोटर्स के लिए एक बड़ा और रणनीतिक कदम है, जिससे कंपनी अपने व्यवसाय को अलग-अलग सेक्टर में फोकस्ड तरीके से विकसित कर सकेगी. कंपनी के शेयर आज 5 पर्सेंट तक चढ़ गए.
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल व्यवसायों के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट तय कर दी है. वहीं, टाटा मोटर्स लिमिटेड का डीमर्जर 1 अक्टूबर यानी आज से लागू हो गया है. इसका मतलब है कि कंपनी का पैसेंजर और कमर्शियल बिजनेस 2 कंपनियों में बंट गया है. अब कंपनी ने NSE और BSE की रेगुलेटर फाइलिंग में बताया है कि डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 होगी. इस डेट के आने के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों ने भी रफ्तार पकड़ ली है और आज उसमें दोपहर 1:30 बजे 4.68 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई. ऐसे में निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से लेकर स्वैप रेशियो जैसी बातों को जानना बेहद जरूरी हो गया है. आइये नजर डालते हैं.
डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट
Tata Motors का आधिकारिक तौर पर डिमर्जर 1 अक्टूबर से प्रभावी हुआ. रिकॉर्ड डेट यह तय करती है कि किन शेयरधारकों को नई कमर्शियल व्हीकल कंपनी में शेयर मिलेंगे. इसकी तारीख 14 अक्टूबर तय की गई है. कंपनी को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से अंतिम मंजूरी का इंतजार है.
रिकॉर्ड डेट तय होने और सभी औपचारिकतायें पूरी होने के बाद, शेयरधारकों को नई कमर्शियल व्हीकल (सीवी) कंपनी के शेयर मिलेंगे. टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल), जिसका नया नाम बदलकर सीवी बिजनेस कर दिया गया है. इसकी लिस्टिंग रिकॉर्ड डेट के लगभग 30 दिन बाद यानी नवंबर की शुरुआत में होने की उम्मीद है.
टाटा मोटर्स के शेयरों का हाल
1 अक्टूबर को टाटा मोटर्स के शेयर 4.68 फीसदी तेजी के साथ 712 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. पिछले 2 हफ्तों बाद इतनी बड़ी तेजी आई है. शेयर अपने 20 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर पहुंच चुका है. बीते एक महीने में शेयर ने 6 फीसदी से अधिक की तेजी दिखाई है.
क्या होगा शेयर स्प्लिट रेशियो
Tata Motors का यह डिमर्जर 1:1 शेयर स्वैप रेशियो के आधार पर होगा. टाटा मोटर्स के शेयर होल्डर को रिकॉर्ड डेट पर टाटा मोटर्स के हर पेड-अप इक्विटी शेयर के बदले TMLCV का पेड-अप इक्विटी शेयर (₹2 फेस वैल्यू) मिलेगा. इसका मतलब है कि जिस किसी निवेशक के पास अभी टाटा मोटर्स का एक शेयर है उसके बदले उसे नई कमर्शियल व्हीकल (सीवी) कंपनी में एक शेयर मिल जाएगा.