TATA Motors के लिए इस तारीख को विशेष प्री-ओपन ट्रेडिंग सत्र; कंपनी का हो रहा है डीमर्जर, जानें सारी डिटेल

टाटा मोटर्स अब दो कंपनियों में बंट रही है. एक कंपनी कमर्शियल वाहनों की होगी, और दूसरी पैसेंजर वाहनों की. अगर आपके पास टाटा मोटर्स के शेयर हैं, तो आपको दूसरी कंपनी के भी शेयर मिलेंगे. इसके लिए 14 अक्टूबर को एक खास ट्रेडिंग सत्र होगा और अगर आपने फ्यूचर्स या ऑप्शंस में निवेश किया है तो आपको 13 अक्टूबर तक अपनी पोजीशन बंद कर लेनी चाहिए.

टाटा मोटर्स Image Credit: Getty image

TATA Motors Demerger: टाटा मोटर्स अपने बिजनेस को दो हिस्सों में बांट रही है. इसके तहत कमर्शियल वाहन और पैसेंजर वाहन की अब दो अलग-अलग कंपनियां बन जाएंगी. इस बदलाव को आसान बनाने के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज टाटा मोटर्स के शेयरों के लिए एक खास प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा. आइए विस्तार से पूरे मामले को समझते है.

टाटा मोटर्स का डीमर्जर

टाटा मोटर्स के डीमर्जर को सुचारू रूप से लागू करने के लिए NSE ने 14 अक्टूबर 2025 को एक विशेष प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन की घोषणा की है. यह सेशन सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक चलेगा. इस एक घंटे के दौरान निवेशक अपने शेयरों की स्थिति को एडजस्ट कर सकते हैं. इसका मतलब है कि अगर आप टाटा मोटर्स के शेयर रखते हैं, तो आप इस समय में अपने निवेश को व्यवस्थित कर सकते हैं ताकि डीमर्जर के बाद सब कुछ ठीक रहे.

1 अक्टूबर 2025 से टाटा मोटर्स का डीमर्जर प्रभावी हो चुका है. अब इसके कमर्शियल वाहन (जैसे ट्रक, बस) और पैसेंजर वाहन (जैसे कार, एसयूवी) दो अलग-अलग कंपनियों के रूप में काम करेंगे. यह बड़ी ऑटो कंपनी TML कमर्शियल व्हीकल्स और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स नाम वाली दो अलग-अलग कंपनियों में बंटने जा रही है. पहले टाटा मोटर्स एक ही कंपनी के रूप में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड थी, और निवेशक दोनों तरह के बिजनेस (सीवी और पीवी) की खबरों के आधार पर एक ही शेयर में निवेश करते थे. लेकिन अब ये दोनों कंपनियां अलग-अलग स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगी.

डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट और शेयर अलॉटमेंट

डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 तय किया गया है. इसका मतलब है कि अगर आपके पास इस तारीख को टाटा मोटर्स के शेयर हैं तो आपको टाटा मोटर्स की नई कंपनी, TML कमर्शियल व्हीकल्स के भी शेयर मिलेंगे. आपके पास जितने टाटा मोटर्स के शेयर होंगे, उतने ही TML कमर्शियल व्हीकल्स के शेयर आपको मिलेंगे. यानी, अगर आपके पास 100 टाटा मोटर्स के शेयर हैं, तो आपको 100 TML कमर्शियल व्हीकल्स के शेयर भी मिलेंगे. इन नई कंपनियों के शेयर कुछ हफ्तों बाद BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.

टाटा मोटर्स के फ्यूचर्स और ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स

डीमर्जर की वजह से टाटा मोटर्स के फ्यूचर्स और ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स, जो 28 अक्टूबर, 25 नवंबर और 30 दिसंबर 2025 को खत्म होने वाले थे, अब पहले ही 13 अक्टूबर 2025 को खत्म हो जाएंगे. अगर आपने इन कॉन्ट्रैक्ट्स में निवेश किया है, तो आपको इन्हें 13 अक्टूबर से पहले बंद करना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते, तो ये कॉन्ट्रैक्ट्स फिजिकली सेटल हो जाएंगे, यानी आपको शेयर डिलीवर करने पड़ सकते हैं.

ये भी पढ़े: क्या पब्लिक होगी TATA Sons? कंपनी के IPO पर फिर शुरू हुई हलचल; ट्रस्ट मेंबर के फैसलों से मिल रहे ये संकेत