1 लाख बना 25 करोड़, 10 साल में इन 5 स्टॉक्स ने दिया 2.5 लाख % तक मल्टीबैगर रिटर्न, Waaree भी लिस्ट में

भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों को मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश होती है. पिछले एक दशक में ऐसी कई कंपनियां हुई हैं जिसने साधारण निवेश को करोड़ों में बदल दिया. इस रिपोर्ट में उन 5 स्टॉक के बारे में बताया गया है जिसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और उनका पैसा 100 गुना तक बढ़ा है.

Multibagger return: Image Credit: @Grok

Multibagger return: कल्पना कीजिए, दस साल पहले आपने कुछ हजार रुपये एक साधारण शेयर में लगाए और आज वही निवेश करोड़ों में बदल चुका हो. जहां ज्यादातर निवेशक सुरक्षित रिटर्न की तलाश में भटकते हैं, वहीं कुछ चुनिंदा कंपनियां ऐसे मल्टीबैगर सितारे बनी हैं, जिन्होंने निवेशकों को हजारों फीसदी से लेकर लाखों फीसदी तक के धमाकेदार रिटर्न दिए हैं.

इस रिपोर्ट में आप उन पांच कंपनियों के बारे में जानेंगे, जिसने पिछले दस साल में निवेशकों को शानदार मुनाफा कराया है. इनमें आर्थम इन्वेस्टमेंट, वारी एनर्जीज और लॉयड्स मेटल्स जैसी कंपनियां शामिल हैं. पिछले दशक में, जब वैश्विक महामारी और आर्थिक उथल-पुथल ने बाजारों को हिला दिया, तब इन कंपनियों ने न सिर्फ अपनी मजबूती साबित की, बल्कि निवेशकों के सपनों को पंख दिए.

Authum Invstmnt

इस लिस्ट में पहला नाम है Authum Invstmnt का. ये NBFC सेक्टर में काम करती है. मौजूदा वक्त में ऑथम इन्वेस्टमेंट के एक शेयर की कीमत 3252.90 रुपये हैं. पिछले तीन महीने में कंपनी के शेयर में 22 फीसदी से अधिक उछला है. 11 जून 2015 को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 1.33 रुपये थी. बीते 10 साल में कंपनी ने 247166 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी 1 लाख रुपये 24 करोड़ 71 लाख 66 हजार बन गए.

यह भी पढ़ें: खाद बनाने वाली इस कंपनी ने दिया 5 साल में 2893% रिटर्न, जारी किया Q2 रिजल्ट, दमदार रहा मुनाफा

Waaree Renewables

वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड Waaree Energies की एक सहायक कंपनी है. वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज सौर ऊर्जा से संबंधित EPC (Engineering, Procurement, Construction) ठेके लेती है. यानी प्रोजेक्ट की डिजाइन, उपकरणों की खरीद और निर्माण से संबंधित काम करती है. आज इसके शेयर में 11 फीसदी का उछाल आया है. इस तेजी के बाद शेयर की कीमत 1265 रुपये पर कारोबार कर रहा है. लॉन्ग टर्म में ये स्टॉक निवेशकों के लिए सोने के अंडे देने वाली मुर्गी साबित हुई. पिछले 10 साल में निवेशकों को 40,201 फीसदी का मिल्टीबैगर रिटर्न मिला है. यानी 1 लाख रुपये 4,02,01,400 रुपये हो गया.

Lloyds Metals & Energy

सोमवार को मैटल्स, माइनिंग और एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Lloyds Metals & Energy के शेयर 1331.80 रुपये पर कारोबार कर रही है. stockanalysis के आंकड़ों के अनुसार पिछले दस साल में इस कंपनी के शेयर ने 35, 730 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है.

Refex Industries Limited

रेफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में भी आंधी आई है. ये कई सेक्टर में काम करती है. पावर से लेकर ग्रीन मोबिलटी और नवीकरणीय ऊर्जा में काम कर रही है. इसके शेयर अभी 352.85 रुपये पर मिल रहा है. पिछले एक दशक में निवेशकों का इन्वेस्टमेंट 18,496 फीसदी बढ़ा है.

NIBE

Nibe Limited एक भारतीय डिफेंस और इंजीनियरिंग कंपनी है जो रक्षा उपकरणों, रॉकेट लॉन्चर्स, टैंक के पार्ट्स और प्रिसिजन मेटल कंपोनेंट्स का निर्माण करती है. सोमवार को 12 बजे इसके शेयर की कीमत 1311.40 रुपये पर है. पिछले 10 साल में कंपनी ने इन्वेस्टर को 16320 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. यानी 1 लाख रुपये 1 करोड़ 63 लाख हो गए हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.