TATA तो हुआ फुस्स अब क्या करेगा LG IPO, GMP भर रहा फर्राटा, ₹5252 मुनाफे का दे रहा सिग्नल
LG Electronics India IPO की लिस्टिंग 14 अक्टूबर को होगी. इसके आईपीओ से निवेशकों को बेहद उम्मीद है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम लिस्टिंग से पहले ही छलांग लगा रहा है. ये अच्छे मुनाफे का सिग्नल दे रहा है, तो कहां पहुंचा GMP, सब्सक्रिप्शन में कैसी थी स्थिति, चेक करें डिटेल.

LG Electronics India IPO: आईपीओ बाजार आजकल गुलजार है. इस बीच TATA और LG जैसे आईपीओ का काफी बज है. टाटा कैपिटल के पब्लिक इश्यू से निवेशकों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन इसने निवेशकों के सपने को चकनाचूर कर दिया. 13 अक्टूबर को इसके शेयर महज 1.23 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए. इसमें निवेशकों का पैसा डूबने से बाल-बाल बचा. ऐसे में अब उनकी निगाहें 14 अक्टूबर को मार्केट में होने वाली LG Electronics India के शेयरों की लिस्टिंग पर टिकी हुई है. तो इस आईपीओ का GMP क्या दे रहा सिग्नल, कितने फीसदी लिस्टिंग गेन की है उम्मीद, यहां करें चेक.
सब्सक्रिप्शन में दिखा दम
दिग्गज कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स ब्रांड LG Electronics India IPO 7 से 9 अक्टूबर तक खुला था. सब्सक्रिप्शन के दौरान इसे धमाकेदार रिस्पांस मिला था. आखिरी दिन तक यह पब्लिक इश्यू 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ. NSE डेटा के मुताबिक, निवेशकों ने 3,85,33,26,672 शेयरों पर बोली लगाई, जबकि कुल 7,13,34,320 शेयर उपलब्ध थे. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 166.51 गुना सब्सक्राइब किया, वहीं NII कैटेगरी 22.44 गुना और रिटेल (RII) 3.54 गुना सब्सक्राइब हुआ.
GMP ने लगाई छलांग
LG Electronics India IPO में जबरदस्त सब्सक्रिप्शन और शानदार फाइनेंशियल्स के दम पर निवेशकों की उम्मीदें बुलंद हैं. इसके अलावा इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी छलांग लगा रहा है. इंवेस्टरगेन के मुताबिक 13 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12:53 बजे तक इसका GMP ₹404 दर्ज किया गया. जबकि इसका प्राइस बैंड 1140 रुपये है. शेयर पर लिस्टिंग गेन 35.44% मिल रहा है. इसका मतलब ये ₹1544 पर लिस्ट हो सकता है. यानी इसके एक लॉट पर करीब ₹5252 के मुनाफे की उम्मीद है.
IPO की खासियत
दक्षिण कोरियाई दिग्गज का यह OFS 11,607 करोड़ रुपये का है, जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में नई हलचल पैदा करने को तैयार है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹1,080 से ₹1,140 प्रति शेयर तय किया गया है. इसका लॉट साइज 13 शेयरों का था. कंपनी ने वैश्विक संस्थागत फंडों सहित एंकर निवेशकों से लगभग ₹3,475 करोड़ जुटाए थे.
कंपनी के फंडामेंटल्स
FY25 में एलजी इंडिया का प्रॉफिट 45.8% उछलकर 2,203.35 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेवेन्यू 14.1% बढ़कर 24,366.64 करोड़ रुपये रहा. इसका ROE 37%, ROCE 43% और EBITDA मार्जिन 13% है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. ये कंपनी होम एंटरटेनमेंट, एप्लायंसेज और ACs में मार्केट लीडर है. इसके नोएडा-पुणे में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

अक्टूबर में फिर चमकेगा IPO बाजार! Lenskart और Groww की पैरेंट कंपनी जुटाएंगी 1.7 अरब डॉलर; जानें डिटेल्स

Canara HSBC Life Insurance IPO में पैसा लगाएं या नहीं? GEOJIT ने बता दी कंपनी की ताकत और कमजोरी

Tata Capital IPO: आज होगी मार्केट में एंट्री, लिस्टिंग से पहले ही जीरो हुआ GMP, क्या हो पाएगी कमाई या फंसेगा पैसा
