गिरते बाजार का सुपरस्टार! JSW Energy और Coal India से मिले करोड़ों के ऑर्डर, उड़ा शेयर; FII भी लट्टू
कंपनी को JSW Energy और Coal India से करीब 16.93 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जिससे यह शेयर फोकस में रहा. सुबह 10:34 बजे तक बीएसई पर कंपनी का शेयर 130.7 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जून 2025 की तिमाही में FII/FPI ने Swiggy में अपनी हिस्सेदारी 0.01 फीसदी से बढ़ाकर 0.12 फीसदी कर दी है.

South West Pinnacle Exploration Share Price: 13 अक्टूबर को भारतीय बाजार में बिकवाली देखने को मिली. इससे इतर एक शेयर पर निवेशकों की नजर बनी रही. इस दौरान South West Pinnacle Exploration Limited (SWPE) के शेयरों में सोमवार को 4 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. कंपनी को JSW Energy और Coal India से करीब 16.93 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जिससे यह शेयर फोकस में रहा. सुबह 10:34 बजे तक बीएसई पर कंपनी का शेयर 130.7 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जून 2025 की तिमाही में FII/FPI ने Swiggy में अपनी हिस्सेदारी 0.01 फीसदी से बढ़ाकर 0.12 फीसदी कर दी है.
कंपनी को मिले दो बड़े ऑर्डर
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, SWPE को दो अहम Letter of Award (LOA) और वर्क ऑर्डर मिले हैं जिनकी कुल वैल्यू 16.93 करोड़ रुपये है.

पहला ऑर्डर JSW Energy (Utkal) Limited से मिला है, जिसकी कीमत 15.26 करोड़ रुपये है. यह ऑर्डर ओडिशा में कोल एक्सप्लोरेशन और इससे जुड़ा है. इसमें सर्वे, जियोफिजिकल लॉगिंग, डायमंड कोर ड्रिलिंग, डेटा मैनेजमेंट और कोर पैकेजिंग जैसी सेवाएं शामिल हैं. यह एक शॉर्ट-ड्यूरेशन प्रोजेक्ट है जो लगभग 3.5 महीनों में पूरा किया जाएगा. पूरा राजस्व FY26 के भीतर दर्ज होने की उम्मीद है.
दूसरा ऑर्डर 1.67 करोड़ रुपये का है, जो Central Mine Planning and Design Institute Limited (CMPDI) से मिला है.
मजबूत वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के तिमाही नतीजे भी मजबूत रहे हैं. Q1 FY26 में SWPE की ऑपरेटिंग आय 40.22 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि के 29.43 करोड़ रुपये से करीब 37 फीसदी ज्यादा है. इसी अवधि में नेट प्रॉफिट 1.87 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.4 करोड़ रुपये हो गया. यानी 28 फीसदी YoY ग्रोथ.
FY25 में कंपनी की आय का बड़ा हिस्सा Coal Bed Methane (CBM) प्रोडक्शन से आया, जो कुल रेवेन्यू का 30 फीसदी था. Coal Business ने 25 फीसदी, जबकि Non-Coal Exploration और Aquifer Mapping ने 15-15 फीसदी योगदान दिया.
कंपनी प्रोफाइल और बिजनेस विस्तार
South West Pinnacle Exploration Limited कोयला, धातु, मिनरल्स, वाटर और अनकन्वेंशनल एनर्जी इंडस्ट्रीज के लिए एंड-टू-एंड ड्रिलिंग और एक्सप्लोरेशन सेवाएं देती है. कंपनी के पास 36 आधुनिक ड्रिल रिग्स का बेड़ा है, जिनकी क्षमता 2,000 मीटर तक की ड्रिलिंग करने की है.
कंपनी ने हाल ही में 2D/3D Seismic Data Acquisition और Processing जैसे नए टेक्नोलॉजी डोमेन में कदम रखा है, खासकर Passive Tomographic Technology (PST) के जरिए. यह तकनीक उत्तर-पूर्व भारत जैसे ऊर्जा संसाधन संपन्न क्षेत्रों में बड़ी संभावनाएं रखती है.
कंपनी के प्रमुख क्लाइंट्स में Reliance, Vedanta, Oil India, JK Cement, Hindustan Copper, Hindalco जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- तीन साल में 122% की नेट प्रॉफिट ग्रोथ, लगातार भाग रहे शेयर, क्लाइंट लिस्ट में अडानी ग्रुप भी शामिल!
स्टॉक अपडेट
सोमवार को कंपनी का शेयर इंट्राडे में 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 130.14 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक लगभग 0.06 फीसदी बढ़ा है, जबकि पिछले तीन महीनों में यह 12.47 फीसदी नीचे आया है. हालांकि पिछले एक साल में स्टॉक ने निवेशकों को 7.6 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- तीन साल में 122% की नेट प्रॉफिट ग्रोथ, लगातार भाग रहे शेयर, क्लाइंट लिस्ट में अडानी ग्रुप भी शामिल!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

MCX सोने-चांदी की तेजी पर सवार, HDFC Securities ने कहा- ‘Buy’, बताया अभी 11% और भागेगा स्टॉक

इटली पहुंची भारत की ‘Hero’ बाइक! शेयर बाजार में भी कंपनी को मिली रफ्तार; जानें क्या है इनकी रणनीति

इस मल्टीबैगर को भारत के रक्षा मंत्रालय से फिर मिला कांट्रैक्ट, बनाएगी ड्रोन, अमेरिकी डिफेंस विभाग भी क्लाइंट
