तीन साल में 122% की नेट प्रॉफिट ग्रोथ, लगातार भाग रहे शेयर, क्लाइंट लिस्ट में अडानी ग्रुप भी शामिल!

कंपनी ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, वाटर सिस्टम, पावर और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे कई इंफ्रा वर्टिकल्स में अपनी उपस्थिति मजबूत की है. बेहतर प्रोजेक्ट एक्सीक्यूशन, ऑर्डर इनफ्लो और निरंतर मुनाफे की वजह से यह स्टॉक निवेशकों के रडार पर चढ़ता जा रहा है. 52-वीक के निचले स्तर से यह शेयर 52 फीसदी चढ़ चुका है.

निवेशकों के रडार पर यह शेयर! Image Credit: Canva

Desco Infratech Share Price: माइक्रो-कैप कंपनी Desco Infratech Limited निवेशकों की नजर में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरी है. कंपनी के पास 330 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर बुक है और पिछले तीन साल में इसका नेट प्रॉफिट 122 फीसदी की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ (CAGR) से बढ़ा है. कंपनी ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, वाटर सिस्टम, पावर और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे कई इंफ्रा वर्टिकल्स में अपनी उपस्थिति मजबूत की है. बेहतर प्रोजेक्ट एक्सीक्यूशन, ऑर्डर इनफ्लो और निरंतर मुनाफे की वजह से यह स्टॉक निवेशकों के रडार पर चढ़ता जा रहा है. 52-वीक के निचले स्तर से यह शेयर 52 फीसदी चढ़ चुका है.

कंपनी का परिचय

सूरत मुख्यालय वाली Desco Infratech Limited सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) और उससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञ है. पिछले तीन साल में कंपनी ने 122 फीसदी की नेट प्रॉफिट ग्रोथ दिखाई है, जो इसकी वित्तीय मजबूती और ग्रोथ क्षमता को दर्शाता है.

कंपनी पीएनजी और एमडीपीई पाइपलाइन की इंस्टॉलेशन से लेकर गैस लीकेज डिटेक्शन, इलेक्ट्रिकल केबल लेइंग, वाटर सिस्टम और रिन्यूएबल एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर तक की सेवाएं देती है. इसके प्रमुख क्लाइंट्स में Adani Total Gas, BPCL, Torrent Power, Gujarat Gas और कई सरकारी कंपनियां शामिल हैं.

FY25 में कंपनी ने FY24 की तुलना में 82 फीसदी ज्यादा पाइपलाइन कमीशनिंग की. अब Desco 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स पर आत्मविश्वास के साथ बोली लगा रही है, जबकि पहले यह छोटे प्रोजेक्ट्स तक सीमित थी.

सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) सेगमेंट

कंपनी का कोर बिजनेस CGD से जुड़ा हुआ है. यह रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल ग्राहकों के लिए पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कनेक्टिविटी उपलब्ध कराती है. कंपनी पाइपलाइन बिछाने, लीक डिटेक्शन, प्रेशर टेस्टिंग और मेंटेनेंस जैसी सेवाएं भी देती है.

वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर में विस्तार

Desco ने जल जीवन मिशन जैसे सरकारी अभियानों में भी योगदान दिया है. यह ओवरहेड टैंक, संप वेल, पाइपलाइन बिछाने और एफ्लुएंट चैंबर बनाने जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. इस कदम ने कंपनी को गैस डिस्ट्रीब्यूशन से आगे बढ़कर इंफ्रा सेवाओं में स्थापित किया है.

पावर डिस्ट्रीब्यूशन और फैब्रिकेशन सेवाएं

Desco अब पावर डिस्ट्रीब्यूशन में भी सक्रिय है. यह HT/LT पोल इंस्टॉलेशन, ऑप्टिकल फाइबर और DWC केबल बिछाने जैसे प्रोजेक्ट्स संभाल रही है. इसके अलावा, कंपनी ने फैब्रिकेशन सेवाएं भी शुरू की हैं, जिसमें पाइपलाइन, स्ट्रक्चरल और इंडस्ट्रियल सेटअप के लिए स्टील और HDPE मटीरियल्स का काम शामिल है.

इसे भी पढ़ें- कमाई के मौके! डिविडेंड के मामले में इन स्टॉक्स का जलवा, अपने सेक्टर की सरताज ये कंपनियां

वित्तीय स्थिति और स्टॉक प्रदर्शन

Desco Infratech का शेयर शुक्रवार को 4.29 फीसदी की तेजी के साथ 244.5 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

  • कंपनी का मार्केट कैप: 187.68 करोड़ रुपये (10 अक्टूबर 2025 तक)
  • FY25 रेवेन्यू: 59.61 करोड़ रुपये
  • नेट प्रॉफिट: 9.06 करोड़ रुपये
  • EBITDA: 13.51 करोड़ रुपये
  • PE रेशियो: 20.72
  • PB रेशियो: 7.59
  • 52-सप्ताह के निचले स्तर से अब तक 52.81 फीसदी की बढ़त दिखा चुका है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.