TCS-Cipla, कोटक-बंधन बैंक के शेयर खरीदें या बेचें- क्या कहती है ब्रोकरेज कंपनी की रिपोर्ट्स?
TCS, Tata Elxsi, कोटक बैंक, बंधन बैंक और सिपला के शेयरों को लेकर जेपी मॉर्गन से ल्कर HSBC की रिपोर्ट्स सामने आई है जिन्होंने कंपनी के शेयरों को लेकर रेटिंग और टारगेट प्राइस जारी किया है.
TCS- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस की हाल में आई दूसरी तिमाही के नतीजों को बाजार से ज्यादा सराहना नहीं मिली लेकिन कंपनी अच्छी है तो शेयर को लेकर क्या हो सकती है स्ट्रेटेजी चलिए जानते हैं ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट्स से, इसमें Tata Elxsi, कोटक, बंधन बैंक और सिपला के शेयरों पर भी सलाह दी गई है.
TCS: न्यूट्रल से लेकर ओवरवेट की रेटिंग
TCS को Nomura ने न्यूट्रल रेटिंग दी हैं, वहीं टारगेट प्राइस की बात करें तो इसे ₹4150 पर रखा गया है. वित्त वर्ष 2025 में EPS में 1.6%-2.4% तक गिरावट की भी संभावमा जताई गई है.
जेफरीज (Jefferies) ने TCS शेयर को बाय की रेटिंग दी है यानी खरीदने की सलाह. इसका टारगेट प्राइस ₹4735 रखा गया है.
HSBC ने भी TCS शेयर को बाय रेटिंग दी है, यानी खरीदने की सलाह. इसका टारगेट प्राइस ₹4540 रखा गया है.
मॉर्गन स्टेनली ने TCS को ओवरवेट रेटिंग दी है यानी ये अच्छा परफॉर्म कर सकता है. इसका टारगेट प्राइस ₹4910 रखा गया है.
जेपी मॉर्गन ने भी TCS शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है. इसका टारगेट प्राइस ₹5100 रखा गया है.
कोटक बैंक शेयर
UBS ने कोटक बैंक के शेयर को न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹1950 रखा है. NIM यानी नेट इंट्रेस्ट मार्जिन और जमा पर दबाव रहेगा जो कंपनी के लिए ठीक नहीं है.
सिपला शेयर
CITI ने सिपला के शेयर को लेकर बाय की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 1870 रुपये रखा गया है.
बंधन बैंक शेयर
जेफरीज ने बंधन बैंक को बाय करने की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 240 रुपये पर रखा गया है.
Tata Elxsi शेयर
मॉर्गन स्टेनली ने Tata Elxsi शेयर को अंडरवेट रेंटिंग दी है, यानी खराब प्रदर्शन की आशंका है. इसका टारगेट प्राइस 6860 रुपये रखा गया है.