एक महीने में 43%, 12 महीने में 342 फीसदी चढ़ा ये शेयर; फिर भी क्यों है खतरे की घंटी? निवेश से पहले जान लें फंडामेंटल

NACL Industries Ltd के शेयरों ने एक महीने में 41 प्रतिशत की तेजी दिखाई है, जो कमजोर नतीजों और घाटे के बावजूद चौंकाने वाला रहा है. इस उछाल की मुख्य वजह कंपनी में नए प्रमोटर की एंट्री और विस्तार योजनाएं मानी जा रही हैं.

NACL Industries Ltd के शेयर ने जबरदस्त तेजी दिखाई है. Image Credit: CANVA

NACL Industries Ltd: पिछले एक महीने में NACL Industries Ltd के शेयर ने जबरदस्त तेजी दिखाई है. करीब 43 फीसदी की छलांग लगाकर इसने निवेशकों को आकर्षित किया है. 30 जुलाई को शेयर 306 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो कि इसके 48.6 रुपये के लो स्तर से 500 फीसदी से ज्यादा का उछाल दिखाता है. लेकिन इसके मौजूदा वित्तीय नतीजे इस तेजी के पीछे सवाल खड़े कर रहे हैं. कंपनी को भारी घाटा हुआ है और इसके बुनियादी फाइनेंशिएल इंडेक्स भी कमजोर हैं.

शेयर में बंपर तेजी लेकिन नतीजे कमजोर

NACL का शेयर एक महीने में 43 फीसदी बढ़ा है. इसके बावजूद, कंपनी का रेवेन्यू FY 2025 में 30 फीसदी से ज्यादा गिरा है. FY24 में 17787 करोड़ रुपये का रेवेन्यू था जो FY25 में घटकर 12345 करोड़ रुपये रह गया. इससे कंपनी की मॉनेटरी स्थिति पर असर पड़ा है.

ऑपरेटिंग घाटा 10 गुना बढ़ा

कंपनी का ऑपरेटिंग घाटा FY25 में 919.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो FY24 में सिर्फ 87.1 करोड़ रुपये था. यानी नुकसान करीब 10 गुना बढ़ गया. यह दिखाता है कि कंपनी अपने खर्चों को कंट्रोल नहीं कर पा रही है और इनकम में गिरावट से उसकी स्थिति और बिगड़ी है.

नए प्रमोटर से उम्मीदें

शेयर में तेजी की एक प्रमुख वजह है नए प्रोमोटर की एंट्री से उम्मीद जग गई है कि कंपनी रिबाउंस करेगी, इसी वजह से शेयरों में तेजी दिख रही है, लेकिन यह केवल उम्मीदों वाली तेजी है, फंडामेंटल इसके ठीक उलट हैं.

कंपनी के खर्च बढ़े लेकिन आमदनी घटी

जहां FY25 में रेवेन्यू घटा, वहीं कंपनी के ऑपरेटिंग खर्च बढ़ गए. FY24 में ऑपरेटिंग खर्च 3944 करोड़ रुपये थे, जो FY25 में बढ़कर 4142 करोड़ रुपये हो गए. यानी, खर्च बढ़ने से कंपनी को बचत का कोई फायदा नहीं मिला.

बाजार भाव ऊंचा लेकिन फंडामेंटल कमजोर

30 जुलाई को शेयर 306 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जबकि इसका बुक वैल्यू सिर्फ 21.2 रुपये है. यानी शेयर बाजार में बहुत प्रीमियम पर है, जो केवल उम्मीदों पर टिका है. ROE -25.9% और ROCE -7.86% जैसे निगेटिव आंकड़े बताते हैं कि कंपनी निवेशकों के लिए फायदे का सौदा नहीं है.

ये भी पढ़ें- बाजार का चीता! छप्परफाड़ रिटर्न के बाद बोनस शेयर का धमाका! 4 अगस्त को हो सकता है ऐलान

डिविडेंड नहीं और घाटा जारी

कंपनी ने कोई डिविडेंड नहीं दिया है क्योंकि वह घाटे में है. साथ ही, इसका P/E रेशियो भी उपलब्ध नहीं है, जो संकेत देता है कि फिलहाल कंपनी प्रॉफिट नहीं कमा रही है. निवेशकों को इस शेयर में निवेश करने से पहले सतर्कता बरतनी चाहिए.

क्या करती है कंपनी

NACL एक जानी-मानी कंपनी है जो खेती में काम आने वाले तकनीकी और फॉर्मुलेशन प्रोडक्ट बनाती है. यह कंपनी भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी काम करती है. इसके पास 50 से ज्यादा प्रोडक्ट हैं जो लगभग सभी प्रमुख फसलों के लिए उपयोगी हैं. कंपनी का लॉजिस्टिक नेटवर्क मजबूत है और इसके प्रोडक्ट देशभर में 55,000 से ज्यादा दुकानों पर मिलते हैं.

NACL कई बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए भरोसेमंद कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर बन चुकी है. यह कंपनी 30 से ज्यादा देशों में अपना निर्यात करती है और साउथ-ईस्ट एशिया व अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में अपने ब्रांड भी रजिस्टर कर रही है और वहां अपने कारोबार को बढ़ा रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.