इस डिफेंस कंपनी की लगी लॉटरी, DRDO-BEL से मिले करोड़ों के ऑर्डर; उछले शेयर, 5 साल में दिया 2301% का रिटर्न

इंजीनियरिंग और टेक्‍नोलॉजी सॉल्‍यूशन डिफेंस कंपनी AXISCADES Technologies लिमिटेड के शेयरों में 31 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली. इस उछाल की वजह इस डिफेंस कंपनी को मिले बड़े ऑर्डर हैं. शेयर का पिछला प्रदर्शन देखें तो इसने लॉन्‍ग टर्म में बेहतर रिटर्न दिया है.

डिफेंस स्टॉक Image Credit: Canva

AXISCADES Technologies Share Price: इंजीनियरिंग और टेक्‍नोलॉजी सॉल्‍यूशन डिफेंस कंपनी AXISCADES Technologies लिमिटेड के शेयरों में 31 जुलाई 2025 को अच्‍छी तेजी देखने को मिली. शेयर 3 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ गए. जिससे स्‍टॉक की कीमत बढ़कर 1348 रुपये हो गई. शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी को मिले बड़े ऑर्डर हैं. इसे डीआरडीओ की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रडार डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (LRDE) से लेकर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) आदि से करोड़ों के ऑर्डर मिले हैं.

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने भारत के शीर्ष डिफेंस लैबोरेटरीज से हवाई, नौसेना और रडार-आधारित प्लेटफॉर्म्स के लिए कई बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं. ये ऑर्डर कंपनी की सब्सिडियरी Mistral Solutions Pvt Ltd को मिले हैं. पहला बड़ा ऑर्डर DRDO की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रडार डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (LRDE) से है, जो SU-30 MKI अपग्रेड के लिए विरुपाक्ष रडार के एक्साइटर और रिसीवर यूनिट के डेवलपमेंट के लिए है. इस प्रोटोटाइप डेवलपमेंट का की कॉस्‍ट लगभग 4 करोड़ रुपये है. इसके बाद कंपनी को 84 यूनिट्स के लिए 120 करोड़ रुपये का प्रोडक्शन ऑर्डर और मिलने की उम्मीद है. कंपनी के मुताबिक इसके डिजाइन और डेवलपमेंट में 18 महीने लगेंगे, जबकि प्रोडक्शन 3 से 5 साल तक चलेगा.

कहां से मिले और ऑर्डर?

यह भी पढ़ें: HDB फाइनेंशियल पर रखें नजर, आज खत्‍म होगा लॉक इन, बाजार में ट्रेड के लिए होंगे 2.3 करोड़ शेयर

5 साल में दिया शानदार रिटर्न

AXISCADES के शेयर ने पिछले 1 साल में 124% और 5 साल में 2301% का शानदार रिटर्न दिया है. एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑटोमोटिव, एनर्जी और मेडिकल जैसे क्षेत्रों में कंपनी की मजबूत मौजूदगी और ये नए ऑर्डर इसके ग्रोथ आउटलुक को और मजबूत कर रहे हैं. बाजार में कंपनी का मार्केट कैप 5,200 करोड़ रुपये से ज्यादा है, और इसका ऑर्डर बुक 31 मार्च 2025 तक 1,800 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.