DMart के शेयरों में तूफानी तेजी, 4 महीने के हाई लेवल पर पहुंचा स्टॉक; जानें- कंपनी का नया मेगा प्लान
DMart Share Today: कंपनी ने बताया कि आज की तारीख में डी-मार्ट के कुल स्टोरों की संख्या 426 है, और जून तिमाही में 11 स्टोर और जुड़ेंगे. क्विक कॉमर्स सेगमेंट से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच, डीमार्ट मार्जिन सुरक्षित करने के लिए निजी-लेबल प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रहा है.
DMart Share Today: डीमार्ट रिटेल चेन को ऑपरेट करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में बुधवार 30 जुलाई के कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिली. एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी आई और यह 4 हफ्तों के हाई लेवल 4,324 प्रति शेयर पर पहुंच गया, जो मार्च के मध्य के बाद से सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त है.
क्यों आई शेयरों में तेजी?
शेयरों में यह तेज उछाल तब आया जब कंपनी ने 30 जुलाई को एक निवेशक कॉल के दौरान एनालिस्ट्स को बताया कि वह आगे चलकर नए स्टोर खोलने की संख्या बढ़ाएगी. प्रबंधन ने बढ़ते क्विक-कॉमर्स सेक्टर के संभावित प्रभाव के बारे में निवेशकों की चिंताओं को भी संबोधित किया और कहा कि इससे कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर असर पड़ने की संभावना नहीं है.
डी-मार्ट के स्टोर्स की संख्या
कंपनी ने बताया कि आज की तारीख में डी-मार्ट के कुल स्टोरों की संख्या 426 है, और जून तिमाही में 11 स्टोर और जुड़ेंगे. कंपनी ने कहा कि उसका मानना है कि वैल्यू रिटेल में ‘कई दशकों तक ग्रोथ का अवसर’ है और कोई भी रिटेलर जो सार्थक काम के लिए प्रतिबद्ध है, उसे इससे लाभ होगा.
रिटेलर ने हाल ही में पठानकोट में एक नया स्टोर खोला है, जिससे उसके स्टोरों की कुल संख्या 426 हो गई है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के आगरा में भी एक स्टोर खुला था. कुल मिलाकर, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 50 स्टोर जोड़े हैं, जो वित्त वर्ष 2024 में जोड़े गए 41 स्टोर और वित्त वर्ष 2023 में जोड़े गए 40 स्टोर से कहीं ज्यादा हैं.
डी-मार्ट का प्लान
मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नेविल नोरोन्हा ने इस महीने की शुरुआत में जून तिमाही की आय के बाद कहा, ‘भारत कई दशकों से अभूतपूर्व ग्रोथ के शिखर पर है. डी-मार्ट देश भर में और इस प्रारूप के लिए महत्वपूर्ण नई और उभरती कैटेगरी के होराइजन क्षेत्रों में स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर इस ग्रोथ का एक हिस्सा हासिल करने के लिए तैयार है.
दमानी की संपत्ति में बंपर इजाफा
डीमार्ट के शेयरों में तेजी ने राधाकिशन दमानी की संपत्ति में भी इजाफा किया है. ट्रेंडलाइन के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के अंत में दमानी के पास कंपनी के 149,848,238 शेयर या 23.03 फीसदी हिस्सेदारी थी. डीमार्ट के शेयरों में 8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ, दमानी की संपत्ति 4,819 करोड़ रुपये बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये हो गई.