LIC-TCS समेत इन चार कंपनियों पर रखें नजर, 5 साल के औसत PE से नीचे कर रही ट्रेड, 600% तक दे चुकी रिटर्न
शेयर बाजार में समझदारी से निवेश करने के लिए कंपनियों के वैल्यूएशन को समझना जरूरी है. PE रेशियो एक आसान संकेत देता है कि कोई शेयर अपनी कमाई के मुकाबले महंगा है या सस्ता. वर्तमान में कई मजबूत और स्थापित कंपनियां अपने पांच साल के औसत PE से कम पर कारोबार कर रही है, जो निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर बन सकता है.
Stocks trading below their 5-year PE: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो एक आसान तरीका है PE रेशियो देखना. हालांकि निवेश का यह एक मात्र पैरामिटर नहीं है. PE रेशियो बताता है कि कंपनी का शेयर अपनी कमाई के हिसाब से महंगा है या सस्ता. अभी कुछ बहुत अच्छी बड़ी कंपनियां अपने पिछले 5 साल के औसत PE से कम पर मिल रही हैं. ये मौका है इन्हें अपनी वॉचलिस्ट में डालने का.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
TCS की मार्केट वैल्यू 11.39 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. शेयर की कीमत करीब 3150.60 रुपये है. इसका PE अभी सिर्फ 22.2 है जबकि पिछले 5 साल का औसत PE 31 था. मतलब शेयर पहले से काफी सस्ता हो गया है. कंपनी का ROCE 64.6% और ROE 46.4% है. TCS टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी IT कंपनी है जो दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों को सर्विस देती है. बीते पांच साल में टीसीएस का शेयर केवल 17% उछला है.
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC)
LIC की मार्केट वैल्यू करीब 5.7 लाख करोड़ रुपये है. शेयर की कीमत 902 रुपये के आसपास है. इसका PE अभी 11.3 है जबकि पिछले 5 साल का औसत PE 13.8 था. यानी ये भी सस्ते दाम पर मिल रहा है. LIC भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है. नए बिजनेस में इसका हिस्सा 60% से ज्यादा है. ये हर तरह के इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेचती है. इसके शेयर में पिछले पांच साल में केवल 30 रुपये की तेजी आई है.
यह भी पढ़ें: IDFC First Bank सहित इन 3 स्टॉक्स में FIIs की बढ़ी दिलचस्पी, केवल दो महीने में 10% तक बढ़ाया निवेश
Dixon Technologies (India)
डिक्सन की मार्केट वैल्यू करीब 90,732 करोड़ रुपये है. शेयर की कीमत 15,697 रुपये है. इसका PE पहले 127 तक जाता था लेकिन अभी सिर्फ 53.16 पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का ROCE 40% और ROE 31.12% है. डिक्सन मोबाइल, टीवी, लाइट्स, CCTV जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाती है. हाल ही में बोट कंपनी के साथ मिलकर स्पीकर-ईयरफोन बनाने का प्लान भी किया है. इसने पांच साल में 600% से अधिक का रिटर्न दे चुकी है.
ABB India Ltd
एबीबी इंडिया की मार्केट वैल्यू करीब 1.07 लाख करोड़ रुपये है. शेयर की कीमत 5092 रुपये है. इसका 5 साल का औसत PE 101 था लेकिन अभी सिर्फ 61 पर मिल रहा है. पिछले 5 साल में इस शेयर ने 351% रिटर्न दिया है. एबीबी बिजली और ऑटोमेशन का सामान बनाती है. ये स्विट्जरलैंड की बड़ी कंपनी ABB की भारतीय यूनिट है और दुनिया भर की नई टेक्नोलॉजी यहां इस्तेमाल करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.