पांच दिनों में 48 फीसदी उछला ये छुपा रुस्तम शेयर, गोल्ड ज्वैलरी बेचती है कंपनी; गिरते बाजार में बना रॉकेट

Thangamayil Jewellery Shares: 24 अक्टूबर से शेयर में एकतरफा तेजी जारी है और पिछले पांच दिनों में शेयर की कीमत में लगभग 48 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. सितंबर तिमाही के नतीजे के बाद से स्टॉक में बंपर तेजी देखने को मिल रही है. पिछले पांच साल में शेयर का प्रदर्शन जोरदार रहा है.

थंगमायिल ज्वैलरी के शेयर का जोरदार प्रदर्शन. Image Credit: Getty image

Thangamayil Jewellery Shares: शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद, थंगमायिल ज्वैलरी के शेयर ने गति पकड़ी है. शुक्रवार 7 नवंबर को लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी शेयर ने अपनी बढ़त का सिलसिला बरकरार रखा है. शेयर 8 फीसदी की बढ़त के साथ 3,319.80 रुपये प्रति शेयर के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. 24 अक्टूबर से शेयर में एकतरफा तेजी जारी है और पिछले पांच दिनों में शेयर की कीमत में लगभग 48 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. सितंबर तिमाही के नतीजे के बाद से स्टॉक में बंपर तेजी देखने को मिल रही है.

हालांकि, टेक्निकल फैक्टर्स ने भी हालिया निचले स्तर से स्टॉक की वापसी का सपोर्ट किया है. लेकिन कंपनी के सितंबर तिमाही के परिणाम जारी होने के बाद यह और मजबूत हो गया, जो बाजार के अनुमान से बेहतर आया.

जोरदार रहा वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की सितंबर तिमाही में 58.15 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुए 17.45 करोड़ रुपये के नेट लॉस से काफी बेहतर है. यह कस्टम ड्यूटी में कटौती के कारण इन्वेंट्री में आई गिरावट से प्रभावित हुआ था.

सेल्स में इजाफा

दूसरी तिमाही में टोटल सेल्स साल-दर-साल 45 फीसदी बढ़कर 1,705 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले ₹1,178 करोड़ रुपये थी. थोक बिक्री 47 फीसदी बढ़कर 69 करोड़ रुपये हो गई, जबकि रिटेल सेल्स 1,131 करोड़ रुपये से 45 फीसदी बढ़कर 1,636 करोड़ रुपये हो गई. ऑपरेशनल लेवल पर, EBITDA पिछले वर्ष के 7 करोड़ रुपये के नुकसान की तुलना में 106 करोड़ रुपये रहा, जो 1,614 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है. जबकि EBITDA मार्जिन 710 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि के साथ 6.48 फीसदी हो गया.

छमाही आधार पर मुनाफा

वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में कंपनी ने नेट प्रॉफिट में 167 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 104 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ऑपरेशनल रेवेन्यू 36 फीसदी बढ़कर 3,260 करोड़ रुपये हो गया. थंगमायिल ने चेन्नई में अपनी विस्तार योजनाओं पर भी जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि विस्तार का पहला चरण पूरा हो चुका है और उनकी उम्मीदों के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

कंपनी को उम्मीद है कि चेन्नई का ऑपरेशन पूरी तरह से चालू होने के बाद उसके कुल वार्षिक रेवेन्यू में लगभग 20 फीसदी का योगदान देगा. तिमाही के दौरान, कंपनी ने सात नए स्टोर खोले, जिससे उसके कुल रिटेल आउटलेट 66 हो गए.

हासिल किया रिकॉर्ड रेवेन्यू

एक अलग फाइलिंग में, कंपनी ने घोषणा की कि उसने अक्टूबर में 1,032 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल किया, जो उसके इतिहास में पहली बार 1,000 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 371 करोड़ रुपये था, जो साल-दर-साल 178 फीसदी की वृद्धि है.

यह भी पढ़ें: बिड़ला में हुआ इस्तीफा… रॉकेट बन गया एशियन पेंट्स का शेयर; इस साल इतनी आई स्टॉक में तेजी

70 फीसदी का रिटर्न

थंगमायिल ज्वैलरी के शेयरों में हालिया तेजी ने उनके साल-दर-साल रिटर्न को 70 फीसदी तक बढ़ा दिया है और अगर शेयर साल के अंत तक इसी गति को बनाए रखता है, तो यह लगातार तीसरी बार वार्षिक लाभ दर्ज करेगा.

पिछले छह वर्षों में, जिनमें 2025 भी शामिल है, शेयर पांच वर्षों में बढ़त के साथ बंद हुआ है, जिसमें 2023 में 173 फीसदी की सबसे बड़ी वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई, उसके बाद 2021 में 130 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. कंसोलिडेटेड आधार पर शेयर पिछले तीन वर्षों में 557 फीसदी और पिछले पांच वर्षों में 1,417 फीसदी बढ़ा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Stock Recommendation: इन 2 कंपनियों पर लगाएं दांव, इनक्रेड इक्विटीज ने जताया भरोसा, मिलेगा मोटा रिटर्न

Closing Bell: लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, मेटल इंडेक्स चमका; इन शेयरों में रही तेजी

अमेरिका से अफ्रीका तक बिजनेस, डालमिया भारत भी क्लाइंट; अब ₹300 करोड़ के ऑर्डर से चमका ये एनर्जी स्टॉक

तिमाही नतीजों के बाद चमका ये मल्टीबैगर शेयर, दिया 16000% रिटर्न; UAE-सिंगापुर तक कंपनी का कारोबार

कमजोर नतीजों के बावजूद Ola इलेक्ट्रिक पर ब्रोकर्स का भरोसा कायम, कहा-“उछाल से पहले खरीद लें”, जानें टारगेट प्राइस

ध्रुव तारे की तरह चमक रहा ये डिफेंस स्‍टॉक, DRDO समेत कई कंपनियों से मिला ऑर्डर, मुनाफा भी 98% बढ़ा