एल्युमिनियम शेयरों में लगी आग! इन 3 स्टॉक में एक दिन में आई 20% तक की तेजी, आपके पास है कोई शेयर
एल्युमिनियम सेक्टर के स्मॉल-कैप शेयरों में 6 जनवरी को जबरदस्त तेजी दिखी. Manaksia Aluminium, Goyal Aluminiums और Shankara Building Products में 20% का अपर सर्किट लगा. इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑटो डिमांड की उम्मीदों से खरीदारी बढ़ी. निवेशक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.
शेयर बाजार में 6 जनवरी को एल्युमिनियम सेक्टर के स्मॉल और माइक्रो-कैप शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. कारोबार के दौरान Manaksia Aluminium, Goyal Aluminiums और Shankara Building Products जैसे एल्यूमिनियम से जुड़े शेयरों में 20% का अपर सर्किट लगा. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो यह तेजी सेक्टर-स्पेसिफिक थी, जिसने निवेशकों का ध्यान एक बार फिर एल्युमिनियम और उससे जुड़े वैल्यू-ऐडेड प्रोडक्ट्स की ओर खींचा. एल्युमिनियम की घरेलू मांग, इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च और EV जैसे नए ट्रेंड्स ने इस सेक्टर में शॉर्ट-टर्म सेंटिमेंट को मजबूत किया है. निवेशक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.
Manaksia Aluminium
सबसे ज्यादा चर्चा Manaksia Aluminium Company Limited के शेयर की रही. यह शेयर 33.55 रुपये के पिछले बंद स्तर से उछलकर 40.26 रुपये के अपर सर्किट तक पहुंच गया, यानी एक ही सत्र में करीब 20% की तेजी दिखी. हालांकि बाद में हल्की मुनाफावसूली दिखी और शेयर 15.74% की तेजी के साथ 38.83 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 254.47 करोड़ रुपये है. Manaksia Aluminium एल्युमिनियम कॉइल्स, शीट्स (प्लेन, रूफिंग, कलर-कोटेड, फ्लोरिंग) और स्पेशल अलॉय इंगट्स बनाती है, जिनकी मांग कंस्ट्रक्शन, पैकेजिंग और ऑटो सेक्टर से जुड़ी हुई है. बाजार जानकारों का मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑटो सेक्टर में रिकवरी की उम्मीदों ने शेयर में खरीदारी को सपोर्ट किया.
Goyal Aluminiums
वहीं, माइक्रो-कैप सेगमेंट की कंपनी Goyal Aluminiums Limited के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली. यह स्टॉक 8.66 रुपये से उछलकर 10.39 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप करीब 148.30 करोड़ रुपये है. Goyal Aluminiums एल्युमिनियम कॉइल, शीट और सेक्शन जैसे प्रोडक्ट्स का कारोबार करती है और हाल के वर्षों में EV कंपोनेंट लीजिंग जैसे नए क्षेत्रों में भी विस्तार की बात कही जा रही है. कम कीमत और कम फ्लोट वाले शेयर में आई इस तेज खरीदारी ने रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है.
Shankara Building Products
एल्युमिनियम और बिल्डिंग मटेरियल से जुड़े कारोबार में सक्रिय Shankara Building Products Limited के शेयर ने भी 20% का अपर सर्किट छू लिया. यह शेयर 106.50 रुपये से बढ़कर 127.80 रुपये पर पहुंच गया. करीब 309.91 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी एल्युमिनियम, स्टील, रूफिंग और अन्य कंस्ट्रक्शन मटेरियल की संगठित रिटेलिंग करती है.
इसे भी पढ़ें: स्मॉल-कैप स्टॉक ने दिया 3600% का रिटर्न, अब कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेंगे शेयर; कीमत 20 रुपये से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.