AI बूम से इन 3 पावर स्टॉक्स को फायदा, 5 साल में दिया 982% का रिटर्न, TATA-BEL है ग्राहक; चेक करें फंडामेंटल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब सिर्फ एक तकनीक नहीं, बल्कि एक ऐसी ताकत बन चुकी है जो उद्योगों, अर्थव्यवस्था और हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को बदल रही है. AI को बहुत ज्यादा एनर्जी चाहिए और यह मांग हर दिन बढ़ रही है. ऐसे में यहां हम 3 ऐसी कंपनियों के बारे में बात करेंगे जिनके जरिए आप इस एआई पावर बूम में कमाई कर सकते हैं.

Power stocks Image Credit: freepik

Power Stocks: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब सिर्फ एक तकनीक नहीं, बल्कि एक ऐसी ताकत बन चुकी है जो उद्योगों, अर्थव्यवस्था और हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को बदल रही है. लेकिन इसके पीछे एक बहुत जरूरी चीज है जिसे हम अक्सर भूल जाते हैं वो है बिजली. हर स्मार्ट चैटबॉट, सेल्फ-ड्राइविंग गाड़ी या AI से चलने वाले डेटा एनालिसिस सिस्टम को बहुत सारी बिजली चाहिए. चाहे बड़े-बड़े AI मॉडल्स को ट्रेन करना हो, या रियल-टाइम डेटा प्रोसेसिंग करनी हो, AI को बहुत ज्यादा एनर्जी चाहिए और यह मांग हर दिन बढ़ रही है. ऐसे में यहां हम 3 ऐसी कंपनियों के बारे में बात करेंगे जिनके जरिए आप इस एआई पावर बूम में कमाई कर सकते हैं.

एबीबी इंडिया (ABB India)

ABB इंडिया बिजली के उपकरण बनाती है और ऑटोमेशन और पावर टेक्नोलॉजी में काम करती है. यह कंपनी एबीबी लिमिटेड की सहायक कंपनी है, जो दुनियाभर में बिजली और ऑटोमेशन के क्षेत्र में काम करती है. ABB इंडिया को अपनी मूल कंपनी से तकनीकी मदद और रिसर्च सुविधाएं मिलती हैं, जिसके लिए यह रॉयल्टी देती है.

ABB इंडिया का काम चार हिस्सों में बंटा है:

कंपनी 90 फीसदी कमाई भारत से और 10 फीसदी विदेशों से करती है. यह अपने प्रोडक्ट 30 से ज्यादा देशों में निर्यात करती है. इसके भारत में 5 जगहों पर 25 कारखाने हैं और 28 सेल्स ऑफिस हैं. इसके अलावा 750 से ज्यादा पार्टनर हैं. मार्च 2025 में, कंपनी ने एक AI स्टार्टअप UptimeAI के साथ साझेदारी की, ताकि भारी उद्योगों में मशीनों की सेहत और प्रदर्शन को बेहतर किया जा सके.

ABB इंडिया डेटा सेंटर्स के लिए बिजली वितरण और सुरक्षा के नए समाधान दे रही है. यह उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया-पैसिफिक में डेटा सेंटर्स के लिए मध्यम वोल्टेज बिजली सुरक्षा सिस्टम दे रही है, जो बिजली की स्थिरता और निरंतरता सुनिश्चित करते हैं. हालांकि, कंपनी का शेयर प्राइस पिछले एक साल में 33 फीसदी गिरा है, क्योंकि इसका वित्तीय और Operational Performance कमजोर रहा. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसका भविष्य खराब है. यह कंपनी लंबे समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (Schneider Electric Infrastructure)

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (SEIL) बिजली नेटवर्क के लिए Advanced Products और सिस्टम बनाती है. यह कंपनी साल 2011 में शुरू हुई थी और ट्रांसफॉर्मर, स्विचगियर, प्रोटेक्शन रिले, और स्मार्ट ग्रिड सॉफ्टवेयर जैसे प्रोडक्ट बनाती है. इसके ग्राहकों में टाटा प्रोजेक्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीईएल, आईओसीएल और सीमेंस जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. कंपनी के भारत में 3 जगहों (वडोदरा, कोलकाता, और चेन्नई) में 4 कारखाने हैं.

कंपनी 92 फीसदी कमाई प्रोडक्ट और सर्विसेज से 7 फीसदी प्रोजेक्ट्स से और 1 फीसदी अन्य स्रोतों से करती है. 84 फीसदी कमाई भारत से और 16 फीसदी निर्यात से आती है. श्नाइडर इलेक्ट्रिक एआई-आधारित समाधान देती है जो उद्योगों में ऊर्जा प्रबंधन और ऑटोमेशन को बेहतर बनाते हैं. यह कंपनी एनर्जी मैनेजमेंट और ऑटोमेशन में डिजिटल बदलाव लाने में अग्रणी है. पिछले एक साल में कंपनी का शेयर प्राइस 4 फीसदी बढ़ा है, लेकिन इसका वित्तीय और Operational Performance भी कमजोर रहा है.

कमिंस इंडिया (Cummins India)

कमिंस इंडिया डीजल और वैकल्पिक ईंधन इंजन, जनरेटर सेट, और संबंधित तकनीक बनाती है. इसके इंजन 2.8 से 100 लीटर तक के हैं, और जनरेटर सेट 3,000 किलोवाट तक की बिजली पैदा कर सकते हैं.

कंपनी के भारत में दो Core Business हैं:

कंपनी 70 फीसदी कमाई भारत से और 30 फीसदी विदेशों (जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, मैक्सिको, सिंगापुर, और चीन) से करती है. कमिंस इंडिया डेटा सेंटर उद्योग के लिए बैकअप पावर सॉल्यूशंस देती है. यह दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों के साथ मिलकर काम करती है और बिजली प्रोडक्शन में इसकी गहरी विशेषज्ञता है. यह AI इन्फ्रास्ट्रक्चर, डेटा सेंटर्स, रियल्टी, और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में बिजली सिस्टम देती है. पिछले एक साल में कंपनी का शेयर प्राइस स्थिर रहा है, क्योंकि इसका Operational Performance कमजोर रहा.

डेटा सोर्स: BSE, Groww, Equity Master

ये भी पढ़े: 6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.