वॉल पैनल बनाने वाली कंपनी का 16 सितंबर को खुलेगा IPO, ऋतिक रोशन से कनेक्शन, क्या Asian और Berger Paints को देगी टक्कर
वाॅल पैनल और लैमिटनेट्स बनाने वाली कंपनी Euro Pratik Sales IPO 16 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. ऐसे में जो लोग नइ आईपीओ में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं, उनके लिए एक मौका हो सकता है. इस कंपनी के प्रतिद्ववंदी एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स समेत कई दिग्गज हैं, तो क्या आईपीओ के बाद ये उन्हें टक्कर दे पाती है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.

Euro Pratik Sales IPO: डेकोरेटिव वॉल पैनल और लैमिनेट्स बनाने वाली कंपनी Euro Pratik Sales Limited अपना IPO लेकर आ रही है. 15 साल पुरानी इस कंपनी का आईपीओ 16 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. निवेशक इसमें 18 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे. ऐसे में अगर आप भी नए आईपीओ में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए मौका हो सकता है.
कितना है प्राइस बैंड?
कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड ₹235 से ₹247 प्रति शेयर तय किया है, जबकि इन शेयरों की फेस वैल्यू सिर्फ ₹1 है. Euro Pratik Sales का पूरा IPO ऑफर फॉर सेल (OFS) आधारित है, यानी इसमें कंपनी को कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी. सभी शेयर इसके प्रमोटरों की ओर से बेचे जा रहे हैं.
कितने लॉट के लिए लगा सकेंगे बोली?
- इस IPO का लॉट साइज 65 शेयरों का है और इसके बाद 65 के मल्टीपल में आप निवेश कर सकते हैं.
- इसमें 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हैं.
- 15% शेयर नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व हैं.
- 35% शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं.
- कंपनी के कर्मचारियों को ₹13 प्रति शेयर की छूट मिलेगी.
15 साल पुरानी है कंपनी
Euro Pratik Sales डेकोरेटिव वॉल पैनल और लैमिनेट्स के डिजाइन बनाती, बेचती और मार्केटिंग का काम करती है. इसके प्रोडक्ट्स आधुनिक आर्किटेक्चरल ट्रेंड्स से मेल खाते हैं. Louvres, Chisel और Auris जैसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के लिए कंपनी मशहूर है. कंपनी की शुरुआत 2010 में हुई थी, यानी 15 साल पुरानी ये कंपनी अब आईपीओ बाजार में दस्तक देगी. बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन इस कंपनी के ब्रांड एंबेस्डर हैं. Euro Pratik की 88 शहरों में मौजूदगी है.
वित्तीय स्थिति
अवधि समाप्त | राजस्व (₹ में करोड़) | व्यय (₹ में करोड़) | शुद्ध लाभ (PAT) (₹ में करोड़) | संपत्तियाँ (₹ में करोड़) |
---|---|---|---|---|
2022 | 215.68 | 156.11 | 44.52 | 139.46 |
2023 | 268.55 | 188.40 | 59.57 | 159.12 |
2024 | 230.11 | 145.07 | 62.91 | 174.49 |
2025 | 291.52 | 192.16 | 76.44 | 273.84 |
इन कंपनियों से है टक्कर
कंपनी का दावा है कि वह ऑर्गेनाइज्ड डेकोरटिव वॉल पैनल क्षेत्र में भारत की प्रमुख कंपनी है. इसका मुकाबला ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स इंडिया और इंडिगो पेंट्स जैसी कंपनियों के साथ है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आईपीओ के बाद क्या ये कंपनी पहले से मार्केट में नाम कमा चुके इन दिग्गजों को टक्कर दे पाती है या नहीं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

True Colors Limited IPO: भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री में इनोवेशन के रंग भर रही कंपनी, ग्लोबल होने की तैयारी

Cotec Healthcare ने IPO के लिए SEBI में ड्राफ्ट फाइल किया, बाजार से 295 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

पहले ही दिन 22 गुना सब्सक्राइब हुआ कंपनी का IPO, 120% भागा GMP; फाइनेंशियल देख जानें क्यों मचा है तहलका
