सोने की खान निकले ये 3 PSU डिफेंस स्टॉक, धड़ाधड़ बढ़ रहा ऑर्डर बुक, वैल्यूएशन भी कर रहा कमाल
भू-राजनीतिक तनाव के चलते डिफेंस सेक्टर पर जमकर खर्च किया जा रहा है. इसका फायदा दुनिया की टॉप हथियार कंपनियों को हो रहा है. इसका सकारात्मक असर भारत की चुनिंदा डिफेंस कंपनियों को भी मिल रहा है. यही वजह है कि उनके रेवेन्यू में बढ़ोतरी हो रही है, इनमें ग्रोथ की संभावनाएं हैं.
Defence Stocks: दुनिया भर में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने डिफेंस सेक्टर पर होने वाले खर्च को नए रिकॉर्ड पर पहुंचा दिया है. SIPRI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में दुनिया की टॉप 100 हथियार कंपनियों की कुल आय 679 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी का फायदा भारत की डिफेंस कंपनियों को भी मिल रहा है. यही वजह है कि 3 PSU डिफेंस कंपनियां सोने की खान की तरह चमक रही हैं. इनकी ऑर्डर बुक लगातार बढ़ती जा रही है. साथ ही वैल्यूएशन भी लगातार चढ़ान पर हैं. आगे भी इनमें ग्रोथ की संभावनाएं हैं. तो कौन-से हैं वो शेयर, आइए नजर डालते हैं.
HAL
Hindustan Aeronautics Limited यानी HAL भारत की सबसे बड़ी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनियों में से एक है. कंपनी पांच कॉम्प्लेक्स के जरिए काम करती है और अपनी 70% कमाई एअरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर और इंजनों की रिपयेयर और ओरवरहॉल सर्विसेज से करती है.
ऑर्डर बुक दमदार
14 नवंबर 2025 तक HAL की ऑर्डर बुक ₹2.3 ट्रिलियन तक पहुंच चुकी है. यानी अगले छह साल तक कंपनी को रेवेन्यू की मजबूत झलक मिल चुकी है. कंपनी के पास 97 LCA Mk1A लड़ाकू विमान का ऑर्डर है, जिनकी डिलीवरी FY28 से शुरू होगी. इसके अलावा Su-30 अपग्रेड प्रोजेक्ट (₹600 बिलियन से ज्यादा) और MRO ऑर्डर्स (₹190–200 बिलियन) से भी पैसा मिलेगा् इसके अलावा LCA Mk1A, ALH, LCH प्रचंड और HTT-40 जैसे स्वदेशी प्लेटफॉर्म HAL की कमाई बढ़ा सकते हैं.
शेयरों का हाल
HAL के शेयर की कीमत 4287 रुपये है. 6 महीने में 14 फीसदी से नीचे लुढ़का है. हालांकि 3 साल में इसने 209 फीसदी और 5 साल में 875 फीसदी का रिटर्न दिया है.
BEL
Bharat Electronics Limited यानी BEL भी देश की प्रमुख डिफेंस कंपनी है. ये रडार, मिसाइल सिस्टम और डिफेंस कम्युनिकेशन में अपनी पकड़ रखती है. ये हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक्स, रडार और ड्रोन की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है.
ऑर्डर बुक सॉलिड
31 अक्टूबर 2025 तक BEL की ऑर्डर बुक ₹756 बिलियन पर थी. कंपनी FY26 में ₹570 बिलियन के नए ऑर्डर की उम्मीद कर रही है, जिससे FY27 तक ऑर्डर बुक ₹1,300 बिलियन तक पहुंच सकती है.
इन प्रोजेक्ट पर टिकी निगाहें
BEL का प्रमुख प्रोजेक्ट कुशा/सुदर्शन चक्र एअर डिफेंस सिस्टम अभी प्रोटोटाइप चरण में है. एक साल बाद इंटीग्रेशन और ट्रायल होंगे और पहली प्रोडक्शन डील दिसंबर 2029 में मिलने की उम्मीद है. FY25 में कंपनी की 75% आय स्वदेशी प्रोडक्टों से आई है. इससे आने वाले समय में इसमें और ग्रोथ की संभावना है.
शेयरों का हाल
BELयानी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर की वर्तमान कीमत 386 रुपये है. 6 महीने में इसमें 2 फीसदी की मामूली गिरावट आई है. मगर सालभर में ये 23 फीसदी उछला है. 3 साल में इसके शेयरों ने 264 फीसदी और 5 साल में 901 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Mazagon Dock
Mazagon Dock भारत का पहला सरकारी शिपयार्ड है और ऐसा संस्थान है जो भारतीय नौसेना के लिए डेस्ट्रॉयर और सबमरीन दोनों बनाती है. नौसेना के लिए अत्याधुनिक युद्धपोत और पनडुब्बियां, तथा तटरक्षक बल के लिए छोटे जहाज बनाना इसका मुख्य काम है.
यह भी पढ़ें: IndiGo पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी! 5% फ्लाइट्स कट कर सकती हैं सरकार, दूसरी एयरलाइंस को मिलेगा मौका
ऑर्डर बुक में इजाफा
30 सितंबर 2025 को Mazagon की ऑर्डर बुक ₹274.2 बिलियन थी, जो FY27 तक बढ़कर ₹1 ट्रिलियन तक जा सकती है. कंपनी अब शॉर्ट-साइकल कमर्शियल शिपबिल्डिंग पर फोकस कर रही है और SCI, ONGC व Indian Oil जैसे PSUs के टेंडरों पर फोकस कर रही है. इसके अलावा, Colombo Dockyard की खरीद से इसकी मरम्मत और मर्चेंट शिप क्षमता बढ़ी है. कंपनी अगले साल तक इसकी वार्षिक कमाई 50% बढ़ाकर ₹10–15 बिलियन तक पहुंचाने की योजना में है.
शेयरों का हाल
Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर की कीमत 2483 रुपये है. 6 महीने में ये 27 फीसदी गिरा है. हालांकि लॉन्ग टर्म में देखें तो 3 साल में इसने 445 फीसदी और 5 साल में 2493 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.