सोने की खान हैं ये 3 रेलवे स्‍टॉक्‍स, 5841% तक का दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, सरकारी नीतियों से मिला बूस्‍ट

रेलवे सेक्‍टर को और बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. इसके लिए कई नीतियां लाई गई हैं. इससे रेलवे कंपनियों की ग्रोथ में मदद मिल रही है. जिससे इनके शेयर भी बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं. आगे भी इनमें विकास की काफी संभावनाए हैं. तो कौन-से हैं वो रेंलवे स्‍टॉक्‍स जिन पर नजर रखनी चाहिए, आइए जानते हैं.

इन रेलवे स्‍टॉक्‍स ने दिया बंपर रिटर्न Image Credit: money9 live

Railway Stocks: पिछले कुछ सालों में भारतीय रेलवे सेक्टर को सरकार से जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. भारी फंडिंग और मजबूत नीतियों ने रेलवे स्टॉक्स को नई उड़ान दी है. इससे चुनिंदा रेलवे कंपनियां ग्रोथ की पटरी पर सरपट दौड़ रही हैं. यही वजह है कि इनके शेयर तेजी से भाग रहे हैं. लॉन्‍ग टर्म में भी इनका प्रदर्शन अच्‍छा रहा है. ये 5000 फीसदी से ज्‍यादा का ताबड़तोड़ रिटर्न दे चुका है. आगे भी इनमें ग्रोथ की काफी संभावना है. इससे ये आने वाले दिनों में किसी सोने की खान से कम नहीं होंगे.

Cosmic CRF

Cosmic CRF देश की प्रमुख CRF प्रोडक्ट्स, शीट पाइल्स और रेलवे कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी बन चुकी है. कंपनी ने टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग क्षमता के दम पर भारतीय रेलवे और इंफ्रा कंपनियों के बीच विश्वसनीय पार्टनर का दर्जा हासिल किया है. इसके पश्चिम बंगाल के सिंगूर, हावड़ा और जंगलपुर में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. कंपनी ने सब्सिडियरीज के जरिए भी बड़ा विस्तार किया है.

वित्‍तीय प्रदर्शन

Q2 FY26 में इसकी 304 करोड़ की बिक्री हुई, जो पिछले साल के 169 करोड रुपये से काफी अधिक है. नेट प्रॉफिट भी बढ़कर 24 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह 18 करोड़ था. कंपनी का ऑर्डर बुक भी दमदार है, जो 615 करोड़ रुपये का है, जो FY25 के कुल रेवेन्यू से लगभग दोगुना है.

शेयरों का प्रदर्शन

Cosmic CRF के शेयरों की वर्तमान कीमत 1,351 रुपये है. इसके शेयर एक हफ्ते में 9 फीसदी तक चढ़े हैं. सालभर में इसका प्रदर्शन भले ही नेगेटिव में रहा हो, लेकिन लॉन्‍ग टर्म कें देखें तो इसने 3 साल में 437 पर्सेंट का रिटर्न दिया है.

Kernex Microsystems

Kernex Microsystems देश में रेलवे सेफ्टी सिस्टम की प्रमुख कंपनी है. यह कवच TCAS, एंटी-कोलिजन डिवाइस, ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम और ऑटोमैटिक लेवल क्रॉसिंग गेट जैसे हाई-टेक सॉल्‍यूशन बनाती है. इसका प्रमुख प्रोडक्ट ट्रेनशील्‍ड, ट्रेन की स्पीड और सिग्नल-संबंधी कमियों की लगातार मॉनिटरिंग करके हादसों को रोकने में मदद करता है.

वित्‍तीय प्रदर्शन

Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू ₹47.1 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹41.2 करोड़ से ज्यादा है. हालांकि नेट प्रॉफिट ₹6.5 करोड़ पर आ गया, जबकि पिछले साल ₹6.8 करोड़ था.

शेयरों का प्रदर्शन

Kernex के शेयरों की कीमत 1,316 रुपये है. 3 महीने में इसके शेयर 31 पर्सेंट तो सालभर में 48 पर्सेंट उछले हैं. 3 साल में इसने 287 और 5 साल में 5,841 पर्सेंट का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.

Hind Rectifiers

Hind Rectifiers पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर डिवाइसेस और रेलवे ट्रैक्शन सिस्टम का प्रमुख निर्माता है. इसके प्रोडक्ट पावर, एविएशन, टेलीकॉम और रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इस्तेमाल होते हैं.

यह भी पढ़ें: मजबूत ऑर्डरबुक, दमदार नतीजे फिर भी औंधे मुंह गिरा ये सोलर स्‍टॉक, जानें क्‍यों टूटा निवेशकों का भरोसा

वित्‍तीय प्रदर्शन

Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू ₹227.1 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹165.8 करोड़ से अधिक है. नेट प्रॉफिट भी ₹10.2 करोड़ से बढ़कर ₹14.7 करोड़ हो गया. कंपनी की ऑर्डर बुक रिकॉर्ड स्तर ₹1,099 करोड़ पर पहुंच गई है.

शेयरों का प्रदर्शन

Hind Rectifiers के शेयर की वर्तमान की कीमत1,522 रुपये है. हफ्ते भर में भले ही इसने 5 पर्सेंट का नेगेटिव रिटर्न दिया हो, लेकिन सालभर में ये 32 फीसदी उछला है. लॉन्‍ग टर्म देखें तो 3 साल में इसने 562 फीसदी और 5 साल में 1082 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. सरकार की नीतियों से इसके स्‍टॉक कौ और बूस्‍ट मिलने की उम्‍मीद है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.