इन 3 शेयरों की ऑर्डर बुक उनके FY25 रेवेन्यू से अधिक; 5 साल में 424% का रिटर्न; निवेश से पहले चेक करें फंडामेंटल
ऑर्डर बुक कंपनी की आय से ज्यादा है, तो इसका मतलब है कि कंपनी को भविष्य में अच्छी मांग और कमाई की संभावना है. ये तीनों कंपनियां कॉस्मिक सीआरएफ लिमिटेड, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड, और इंजीनियर्स इंडिया लिमिटे अलग-अलग क्षेत्रों में काम करती हैं, लेकिन इनका ऑर्डर बुक उनकी FY25 की आय से ज्यादा है. यह दिखाता है कि इनके पास भविष्य में काम की कोई कमी नहीं होगी.
Order book more than their FY25 revenue: शेयर बाजार में किसी कंपनी का ऑर्डर बुक यह बताता है कि उसका भविष्य कितना मजबूत हो सकता है. अगर ऑर्डर बुक कंपनी की आय से ज्यादा है, तो इसका मतलब है कि कंपनी को भविष्य में अच्छी मांग और कमाई की संभावना है. आज हम तीन ऐसी छोटी कंपनियों के बारे में बात करेंगे जिनका FY25 का ऑर्डर बुक उनकी इनकम से ज्यादा है. ये कंपनियां भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं. आइए, इन तीन कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
कॉस्मिक सीआरएफ लिमिटेड (Cosmic CRF Limited)
कॉस्मिक सीआरएफ लिमिटेड एक छोटी कंपनी है. इसकी शुरुआत दिसंबर 2021 में कोलकाता में हुई थी. यह कंपनी रेलवे वैगन बनाने वालों और सरकारी कंपनियों के लिए स्टेनलेस स्टील के खास हिस्से बनाती है. यह रेलवे के लिए RDSO-approved supplier है और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए नए और खास प्रोडक्ट बनाती है.
30 जून 2025 तक, कॉस्मिक सीआरएफ का ऑर्डर बुक 550 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी ने FY25 में 402 करोड़ रुपये की कमाई और 31 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. इसका ऑर्डर बुक उसकी इनकम से 1.37 गुना बड़ा है. यानी, कंपनी को भविष्य में काफी काम मिलने वाला है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,150.25 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 1,251.95 रुपये प्रति शेयर है.
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड (Ahluwalia Contracts (India) Limited)
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड 1979 में शुरू हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. यह कंपनी बेसिक इंफ्रास्टक्चर की निर्माण कंपनी है, जो कई तरह के प्रोजेक्ट्स करती है, जैसे कि घर, ऑफिस, अस्पताल, स्कूल-कॉलेज, और शहर के बुनियादी ढांचे से जुड़े काम.
30 जून 2025 तक, कंपनी का ऑर्डर बुक 16,582.10 करोड़ रुपये का है. इसमें 40.7% घर बनाने के प्रोजेक्ट, 25.6% बुनियादी ढांचे, 16.8% ऑफिस, 11.5% अस्पताल, 4.7% स्कूल-कॉलेज, और 0.7% होटल से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं. कंपनी की FY25 की आय 4,099 करोड़ रुपये थी, जो FY24 की 3,855 करोड़ रुपये से 6.33% ज्यादा है. इसका ऑर्डर बुक उसकी आय से 4.05 गुना बड़ा है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,633.44 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 990.25 रुपये प्रति शेयर है.
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (Engineers India Limited)
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) 1965 में शुरू हुई थी. यह एक इंजीनियरिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंपनी है, जो तेल, गैस, पेट्रोकेमिकल, और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में काम करती है. यह कंपनी पूरी दुनिया में इंजीनियरिंग, खरीद, और निर्माण से जुड़ी सेवाएं देती है.
जून 2025 तक, कंपनी का ऑर्डर बुक 12,144.3 करोड़ रुपये का है. इसमें 6,813.3 करोड़ रुपये के कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट और 5,331 करोड़ रुपये के टर्नकी प्रोजेक्ट शामिल हैं. FY25 में कंपनी की आय 3,088 करोड़ रुपये थी, जो FY24 की 3,281 करोड़ रुपये से 5.88% कम है. फिर भी, इसका ऑर्डर बुक उसकी आय से 3.93 गुना बड़ा है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,662.38 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 207.50 रुपये प्रति शेयर है.
डेटा सोर्स: BSE, Trade brains, Screener
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.