अगला हफ्ता होगा मुनाफेदार! BEML समेत ये 109 कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

अगले हफ्ते (22 से 26 सितंबर 2025) 109 कंपनियों के शेयर डिविडेंड के लिए एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेंगे. जब कोई कंपनी अच्छा मुनाफा कमाती है, तो वह अपने शेयरधारकों को उसका कुछ हिस्सा देती है. इसे डिविडेंड कहते हैं. यह पैसे का छोटा-सा हिस्सा होता है, जो आपके शेयरों की संख्या के आधार पर मिलता है.

Dividend Image Credit: Canva/ Money9

Dividend Stocks: अगले हफ्ते (22 से 26 सितंबर 2025) 109 कंपनियों के शेयर डिविडेंड के लिए एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेंगे. अगर आप डिविडेंड से पैसे कमाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. डिविडेंड एक तरह का मुनाफा होता है, जो कंपनियां अपने शेयरधारकों को देती हैं. लेकिन इसके लिए आपको सही समय पर शेयर खरीदना होगा. आइए, इसे विस्तार से समझते हैं.

डिविडेंड क्या है?

जब कोई कंपनी अच्छा मुनाफा कमाती है, तो वह अपने शेयरधारकों को उसका कुछ हिस्सा देती है. इसे डिविडेंड कहते हैं. यह पैसे का छोटा-सा हिस्सा होता है, जो आपके शेयरों की संख्या के आधार पर मिलता है. वहीं एक्स-डिविडेंड डेट वह तारीख है, जिसके बाद अगर आप शेयर खरीदते हैं, तो आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा. इसलिए, डिविडेंड पाने के लिए आपको इस तारीख से पहले शेयर खरीदना जरूरी है. उदाहरण के लिए, अगर एक्स-डिविडेंड डेट 22 सितंबर है, तो आपको 21 सितंबर तक शेयर खरीद लेना चाहिए.

कंपनी का नामएक्स-डिविडेंड तारीखडिविडेंड का प्रकार और राशिरिकॉर्ड तारीख
ए बी इन्फ्राबिल्ड22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.05 रुपये22 सितंबर 2025
एक्सेल22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.30 रुपये22 सितंबर 2025
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया)22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.60 रुपये22 सितंबर 2025
आर्चिट ऑर्गेनोसिस22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.50 रुपये22 सितंबर 2025
एशियन स्टार कंपनी22 सितंबर 2025डिविडेंड – 1.50 रुपये22 सितंबर 2025
ऑरियनप्रो सॉल्यूशन्स22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 3 रुपये22 सितंबर 2025
एवीर फूड्स22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.25 रुपये22 सितंबर 2025
बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट22 सितंबर 2025अंतरिम डिविडेंड – 65 रुपये22 सितंबर 2025
बंदारम फार्मा पैकटेक22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.10 रुपये22 सितंबर 2025
बीईएमएल22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 1.20 रुपये22 सितंबर 2025
बंगाल एंड असम कंपनी22 सितंबर 2025डिविडेंड – 50 रुपये22 सितंबर 2025
ब्लैक रोज इंडस्ट्रीज22 सितंबर 2025स्पेशल डिविडेंड – 0.10 रुपये22 सितंबर 2025
ब्लैक रोज इंडस्ट्रीज22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.55 रुपये22 सितंबर 2025
बोंडाडा इंजीनियरिंग22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.10 रुपये22 सितंबर 2025
ब्राइट आउटडोर मीडिया22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.50 रुपये22 सितंबर 2025
सिन्सिस टेक22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 3.50 रुपये22 सितंबर 2025
कॉमर्शियल सिन बैग्स22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.40 रुपये22 सितंबर 2025
कॉर्ड्स केबल इंडस्ट्रीज22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 1 रुपये22 सितंबर 2025
साइबरटेक सिस्टम्स एंड सॉफ्टवेयर22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 4 रुपये22 सितंबर 2025
डीसीडब्ल्यू22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.10 रुपये22 सितंबर 2025
दिव्यशक्ति22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 2 रुपये22 सितंबर 2025
फिशर मेडिकल वेंचर्स22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.005 रुपये22 सितंबर 2025
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 3 रुपये22 सितंबर 2025
जेम एनवायरो मैनेजमेंट22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.25 रुपये22 सितंबर 2025
जीटीवी इंजीनियरिंग22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.10 रुपये22 सितंबर 2025
गुफिक बायोसाइंसेज22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.10 रुपये22 सितंबर 2025
गुजरात क्राफ्ट इंडस्ट्रीज22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 1 रुपये22 सितंबर 2025
गुजरात इंट्रक्स22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 15 रुपये22 सितंबर 2025
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.20 रुपये22 सितंबर 2025
एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 1 रुपये22 सितंबर 2025
जॉस्ट्स इंजीनियरिंग कंपनी22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 1.25 रुपये22 सितंबर 2025
जीना सिखो लाइफकेयर22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 1.10 रुपये22 सितंबर 2025
लाहोटी ओवरसीज22 सितंबर 2025डिविडेंड – 0.20 रुपये22 सितंबर 2025
मधुवीर कॉम 18 नेटवर्क22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.05 रुपये22 सितंबर 2025
महाराष्ट्र स्कूटर्स22 सितंबर 2025अंतरिम डिविडेंड – 160 रुपये22 सितंबर 2025
मॉन्टे कार्लो फैशन्स22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 20 रुपये22 सितंबर 2025
नवनीत एजुकेशन22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 1.50 रुपये22 सितंबर 2025
नेशनल फर्टिलाइजर्स22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 1.56 रुपये22 सितंबर 2025
ओएम इन्फ्रा22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.40 रुपये22 सितंबर 2025
पैसालो डिजिटल22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.10 रुपये22 सितंबर 2025
पैराग मिल्क फूड्स22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 1 रुपये22 सितंबर 2025
फीनिक्स टाउनशिप22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.15 रुपये22 सितंबर 2025
पीएनसी इन्फ्राटेक22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.60 रुपये22 सितंबर 2025
रैडिक्स इंडस्ट्रीज (इंडिया)22 सितंबर 2025फाइनल डिविडेंड – 0.50 रुपये22 सितंबर 2025
सोर्स: BSE

ये भी पढ़े: 22 सितंबर से ड्राई फ्रूट्स-चॉकलेट पर कितना लगेगा GST, दोस्तों को दे रहे हैं ये दिवाली गिफ्ट, तो देखें पूरी लिस्ट

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories