अगले 3 साल में दमदार ग्रोथ को तैयार ये 4 कंपनियां, Book Value से नीचे ट्रेड कर रहे इनके स्टॉक

अगले 3 साल में दमदार ग्रोथ की तैयारी कर रहे बैंकिंग, हाउसिंग फाइनेंस और स्टील-इंजीनियरिंग सेक्टर के कुछ मजबूत स्टॉक इस समय अपनी Book Value से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. बेहतर एसेट क्वालिटी, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और रिकॉर्ड ऑर्डर बुक जैसे कारक इन्हें वैल्यू के साथ लंबी अवधि की ग्रोथ का आकर्षक मौका बनाते हैं.

अंडरवैल्यू स्टॉक Image Credit: Canva

भारतीय बाजार में वैल्यू इन्वेस्टिंग का क्लासिक फॉर्मूला है कि बुक वैल्यू से नीचे मिलने वाले स्टॉक्स को पहचाना जाए. जहां वैल्यूएशन आकर्षक है और फंडामेंटल स्थिर, वहां आने वाले वर्षों में बड़े रिटर्न की संभावना बनती है. बैंकिंग से लेकर पाइप मैन्युफैक्चरिंग तक कई कंपनियां इसी श्रेणी में आती हैं, जो अगले तीन साल में मजबूत वैल्यू अनलॉक करने की क्षमता रखती हैं.

Bank of Baroda: डिजिटल पुश और RAM ग्रोथ का असर

Bank of Baroda अपनी पोर्टफोलियो क्वालिटी और डिजिटल बैंकिंग पर फोकस के कारण तेजी से री-रेटिंग के रास्ते पर है. Q2FY26 में रिटेल, एग्रीकल्चर और एमएसएमई (RAM) सेग्मेंट का योगदान 61.7% पहुंच गया है, जिससे बैंक की लोन बुक अधिक स्थिर और लो-रिस्क बन रही है. इसके अलावा बैंक के BoB World जैसे प्लेटफॉर्म CASA और रिटेल लोन ग्रोथ को सपोर्ट कर रहे हैं. FY22 से FY25 तक बैंक ने प्रॉफिट, ऑपरेटिंग मार्जिन और एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार दिखाया है. 307 रुपये की बुक वैल्यू और 0.94 के PB पर यह स्टॉक वैल्यू प्ले के साथ ग्रोथ की संभावना भी देता है.

Bank of India: NPA सुधार और डिजिटल मॉडर्नाइजेशन

Bank of India ने पिछले तीन वर्षों में एसेट क्वालिटी में सबसे तेज सुधार किया है. ग्रॉस NPA FY23 के 7.31% से घटकर Q2FY26 में 2.54% रह गया, जिससे प्रोविजनिंग घटने और प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ने का मजबूत आधार बना. बैंक FY26 में डिजिटल लोन ओरिजिनेशन, AI आधारित अंडरराइटिंग और साइबर सुरक्षा पर भारी निवेश कर रहा है. RAM पोर्टफोलियो तेजी से बढ़ रहा है, जिससे रिटेल मोमेंटम स्थिर रहता है. 183 रुपये की बुक वैल्यू और 0.8 PB के साथ BOI अगले वर्षों में वैल्यू-अनलॉक कैंडिडेट है.

LIC Housing Finance: हाउसिंग साइकिल का सबसे बड़ा लाभार्थी

LIC Housing Finance हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की रिकवरी का प्रमुख लाभार्थी बन रहा है. Project RED के तहत कंपनी डिजिटल ओरिजिनेशन, अंडरराइटिंग और कलेक्शन को तेज कर रही है, जिससे टर्नअराउंड टाइम घटा है और ग्राहक अनुभव सुधरा है. Tier-II और Tier-III शहरों में विस्तार से लोन बुक में डबल-डिजिट ग्रोथ का आधार बन रहा है. FY23 और FY24 में कंपनी ने मजबूत रेवेन्यू रिकवरी और रिकॉर्ड हाई PAT दर्ज किया. 700 रुपये की बुक वैल्यू और 0.79 PB पर LICHFL एक मजबूत रिटेल-ड्रिवन वैल्यू स्टॉक के रूप में उभर रहा है.

Jindal SAW: रिकॉर्ड ऑर्डर बुक और वैश्विक विस्तार

Jindal SAW भारत की अग्रणी पाइप निर्माता कंपनियों में है और हाल के वर्षों में इसकी ऑर्डर बुक ने नया रिकॉर्ड बनाया है. सितंबर 2025 तक 19.25 लाख टन की बुक और सऊदी अरब से 6.22 लाख MT का मेगा ऑर्डर FY26 से वॉल्यूम में तेज उछाल ला सकता है. माइनिंग और पेलेट डिविजन कंपनी को कॉस्ट में स्थिरता देता है. FY24 और FY25 में कंपनी ने बेहतर OPM और स्थिर PAT दिखाया है. 189 रुपये की बुक वैल्यू और 0.88 PB पर JSAW वैल्यू के साथ ग्रोथ की दोहरी क्षमता रखता है. इन चारों कंपनियों में वित्तीय मजबूती, सेक्टर ट्रेंड और वैल्यूएशन का संतुलन है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.