फंडामेंटल दमदार, कैश रिजर्व की बहार… इन 5 कंपनियों पर कर्ज ना के बराबर, दिया 2288% तक का रिटर्न
आज की अनिश्चित आर्थिक स्थिति में जिन कंपनियों के पास ढेर सारा कैश और कम कर्ज है, सिर्फ वे ही बाजार की अस्थिरता को बेहतर तरीके से संभाल सकती हैं. यही कंपनियां भविष्य में विकास के लिए निवेश कर सकती हैं, बिना बाहरी फंडिंग पर ज्यादा निर्भर हुए. ऐसी कंपनियां मुश्किल समय में भी टिक सकती हैं.
Debt Free Stocks: किसी भी कंपनी के उपर हद से अधिक कर्ज होना मार्केट में उसके सर्वाइवल पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हैं. ऐसे में आज की अनिश्चित आर्थिक स्थिति में जिन कंपनियों के पास ढेर सारा कैश और कम कर्ज है, सिर्फ वे ही बाजार की अस्थिरता को बेहतर तरीके से संभाल सकती हैं. यही कंपनियां भविष्य में विकास के लिए निवेश कर सकती हैं, बिना बाहरी फंडिंग पर ज्यादा निर्भर हुए.
ऐसी कंपनियां मुश्किल समय में भी टिक सकती हैं, नए अवसरों का फायदा उठा सकती हैं और शेयरहोल्डर्स को रिटर्न दे सकती हैं. यहां पांच ऐसी कंपनियों की जानकारी है, जिन्हें आप अपने निवेश की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. आइए विस्तार से इन कंपनियों के फंडामेंटल्स पर नजर डालते है.
द ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड (The Great Eastern Shipping Company Ltd)
द ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड दो मुख्य कारोबार करती है. पहला शिपिंग और दूसरा ऑफशोर सर्विसेज. शिपिंग में यह क्रूड ऑयल जैसे पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, गैस और ड्राई बल्क सामान की ढुलाई करती है. वहीं ऑफशोर बिजनेस में यह तेल खोज और प्रोडक्शन में मदद करती है. इसकी सहायक कंपनी ग्रेटशिप (इंडिया) लिमिटेड है.
इसकी मार्केट वैल्यू 13,676.70 करोड़ रुपये है. कंपनी के पास 5,726 करोड़ रुपये का कैश है. इसने 824 करोड़ रुपये का नेट कैश फ्लो बनाया और 15.9 फीसदी का कैश रिटर्न ऑन इन्वेस्टेड कैपिटल (CROIC) दिया. यह दिखाता है कि यह अपने पैसे का सही इस्तेमाल करती है. इसका कर्ज-इक्विटी रेशियों सिर्फ 0.15 है. यानी यह बहुत कम कर्ज लेती है.
यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (United Spirits Ltd)
यह भारत की सबसे बड़ी अल्कोहल कंपनी है और डियाजियो पीएलसी की सहायक कंपनी है. यह जॉनी वॉकर, ब्लैक डॉग, वैट 69, स्मिरनॉफ और मैकडॉवेल्स नंबर 1 जैसे मशहूर ब्रांड बेचती है. कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बहुत मजबूत है और यह नए प्रोडक्ट्स लाने में आगे रहती है.
इसकी मार्केट वैल्यू 96,181.24 करोड़ रुपये है. इसके पास 2,030 करोड़ रुपये का कैश है और 276 करोड़ रुपये का नेट कैश फ्लो है. इसका CROIC 13.9 फीसदी है. यह दिखाता है कि यह अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न देती है. इसका कर्ज-इक्विटी रेशियों सिर्फ 0.06 है. यानी इसका कर्ज बहुत कम है.
नावा लिमिटेड (Nava Ltd)
साल 1972 में शुरू हुई नावा लिमिटेड पहले फेरो अलॉय बनाती थी. लेकिन अब यह धातु, बिजली, खनन, कृषि और हेल्थकेयर में काम करती है. भारत में इसके आठ थर्मल पावर प्लांट हैं, जो 434 मेगावाट बिजली बनाते हैं. इसकी जाम्बिया की कंपनी मांबा कोलियरीज लिमिटेड वहां की सबसे बड़ी कोयला खदान और 300 मेगावाट का पावर प्लांट चलाती है.
इसकी मार्केट वैल्यू 17,492.31 करोड़ रुपये है. इसके पास 1,045 करोड़ रुपये का कैश है और 707 करोड़ रुपये का नेट कैश फ्लो है. इसका CROIC 19.1 फीसदी है. यह बहुत अच्छा है. इसका कर्ज-इक्विटी रेशियो 0.12 है, यानी यह कम कर्ज के साथ काम करती है.
ABB इंडिया लिमिटेड (ABB India Ltd)
ABB इंडिया पावर और ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी में काम करती है. यह कई उद्योगों के लिए इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस देती है. यह स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और ऊर्जा दक्षता में भारत की मदद करती है.
इसकी मार्केट वैल्यू 1,14,376.49 करोड़ रुपये है. इसके पास 5,508 करोड़ रुपये का कैश है। इसका नेट कैश फ्लो 58.8 करोड़ रुपये है, लेकिन CROIC 14.6 फीसदी है. इसका कर्ज-इक्विटी रेशियो सिर्फ 0.01 है. यानी यह लगभग कर्ज-मुक्त है.
वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies Ltd)
साल 1990 में शुरू हुई वारी एनर्जीज भारत की बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माता है. इसकी प्रोडक्शन क्षमता 15 गीगावाट है और भारत में पांच आधुनिक कारखाने हैं. यह सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए EPC और O&M सर्विसेज भी देती है. यह अपने राजस्व का 17-20 फीसदी अमेरिका को निर्यात करती है और वहां इसका कारखाना टैरिफ से बचाता है.
इसकी मार्केट वैल्यू 89,174.14 करोड़ रुपये है. इसके पास 7,748 करोड़ रुपये का कैश है, नेट कैश फ्लो 386 करोड़ रुपये है और CROIC 6.68 फीसदी है. इसका कर्ज-इक्विटी रेशियो 0.13 है, जो इसे मजबूत बनाता है.
डेटा सोर्स: Groww, BSE, Trade Brains
ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.