NTPC से लेकर HUL तक… ये 9 दिग्गज लगातार 5 दिनों से झेल रहे गिरावट की मार; 6% तक फिसले शेयर, जानें क्या है वजह?

7 नवंबर को खत्म हुए पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 1.4 फीसदी फिसलकर 83216 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान इंडेक्स चार दिन लाल निशान में रहा. बाजार की कमजोरी का असर कई बड़ी कंपनियों के शेयरों पर साफ दिखाई दिया. खास बात यह रही कि BSE 200 इंडेक्स में शामिल 9 शेयर लगातार पांच ट्रेडिंग सेशन्स में गिरे, यानी हर दिन निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ा.

Share Market Image Credit: FreePik

Concurrent Losers: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से बिकवाली का दबाव बढ़ता जा रहा है. सेंसेक्स में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. 7 नवंबर को खत्म हुए पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 1.4 फीसदी फिसलकर 83216 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान इंडेक्स चार दिन लाल निशान में रहा. बाजार की कमजोरी का असर कई बड़ी कंपनियों के शेयरों पर साफ दिखाई दिया. खास बात यह रही कि BSE 200 इंडेक्स में शामिल 9 शेयर लगातार पांच ट्रेडिंग सेशन्स में गिरे, यानी हर दिन निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ा. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि ये स्टॉक्स लगातार फिसलते चले गए?

लगातार गिरने वाले शेयर

इन 9 स्टॉक्स ने पिछले पांच कारोबारी दिनों में हर दिन गिरावट दर्ज की है-

आखिर ऐसा हुआ क्या?

बीते हफ्ते घरेलू और ग्लोबल दोनों ही कारणों से निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सख्त ब्याज दर नीति को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. वहीं, कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव से विदेशी निवेशक (FIIs) भी सतर्क हो गए हैं. सितंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार से 76609 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली की. डॉलर की मजबूती, रुपये की कमजोरी, अमेरिका में वीजा फीस बढ़ोतरी और कंपनियों के कमजोर नतीजों ने मिलकर बाजार पर दबाव डाला. इसके अलावा, तिमाही नतीजों में कई कंपनियों का प्रदर्शन उम्मीद से कमजोर रहा, जिससे शेयरों पर दबाव और बढ़ गया.

डेटा सोर्स: Groww, ET

ये भी पढ़ें: सितंबर तिमाही में FIIs ने की भारी बिकवाली, लेकिन चुपचाप इन 3 स्टॉक्स में बढ़ाई 25% तक हिस्सेदारी; जानिए क्यों

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Varun Beverages से लेकर Sun Pharma तक… 2026 में वापसी के लिए तैयार ये 5 ब्लूचिप दिग्गज! दिखा रहे रिकवरी के संकेत

5 साल में 600% रिटर्न, ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली ये कंपनी 52 वीक हाई से 38% गिरावट पर कर रही ट्रेड

विदेशी निवेशकों की पसंद बने ये 3 शेयर, 4 तिमाहियों से लगातार बढ़ा रहे हिस्सेदारी, रडार में रख सकते हैं निवेशक

अगले हफ्ते निवेशकों पर मेहरबान होंगी ये 43 कंपनियां, बांटेंगी डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट

इस इंफ्रा कंपनी के हाथ लगा ₹539.35 करोड़ का रेलवे प्रोजेक्ट, 52वीक हाई से 37% डिस्काउंट वाले स्टॉक में आ सकती है तेजी

इन 3 कंपनियों को लेकर FIIs का रुख मजबूत, पिछले 4 तिमाही से लगातार बढ़ा रहे हिस्सेदारी; 1600% से ज्यादा चढ़ा भाव