डेटा सेंटर से जुड़े इस शेयर ने दिया 3335% रिटर्न, 100 देशों में फैला है कारोबार, रडार में रख सकते हैं आप

TD Power Systems डेटा सेंटर बूम का बड़ा लाभ उठा रहा है और ग्लोबल जेनरेटर व मोटर डिमांड से मजबूत ग्रोथ दिखा रहा है. कंपनी को यूरोप और अमेरिका से बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं और इसका Q2 FY26 रेवेन्यू, प्रॉफिट और EPS तेजी से बढ़ा है. ऑर्डर बुक भी 84% एक्सपोर्ट-ड्रिवन है.

TD Power Systems Image Credit: canva & tdps

डेटा सेंटर इंडस्ट्री में तेजी के बीच इंडस्ट्रियल पावर सेक्टर की कंपनियां फिर से इन्वेस्टर्स का ध्यान खींच रही हैं. इनमें TD Power Systems एक ऐसी कंपनी बनकर उभरी है जिसने लंबे समय में शेयरहोल्डर्स को जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी ने पिछले पांच साल में 3335 प्रतिशत रिटर्न दिया है और इसका शेयर 786 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 12,272 करोड़ रुपये है.

शेयर का हाल

TD Power Systems के शेयरों ने पिछले एक महीने में 24.10 प्रतिशत और पिछले एक साल में 93.05 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, इसने पिछले 5 साल में 3335 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यानी जिसने भी इसमें 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, आज उसकी वैल्यू करीब 34.35 लाख रुपये हो गई होगी.

कंपनी की प्रोफाइल

TD Power Systems AC जेनरेटर और इलेक्ट्रिक मोटर्स बनाती है, जो अलग-अलग एप्लिकेशन के लिए कस्टम डिजाइन किए जाते हैं. कंपनी की ग्लोबल पहुंच 100 से ज्यादा देशों तक है. कंपनी 1 से 250 MVA तक की रेंज में जेनरेटर बनाती है जो स्टिम, गैस, हाइड्रो और विंड टर्बाइन के अलावा डीजल और गैस इंजन के लिए भी उपयोग किए जाते हैं. कंपनी सिंक्रोनस और इंडक्शन मोटर्स भी बनाती है जो इंडस्ट्रियल और इरिगेशन यूज के लिए हाई एफिशियंसी के साथ तैयार होते हैं. इसके अलावा TDPS ट्रैक्शन मोटर्स भी बनाती है जो फ्रेट और पैसेंजर ट्रांजिट व्हीकल्स में उपयोग किए जाते हैं.

कंपनी के प्रोजेक्ट

डेटा सेंटर बूम कंपनी के लिए बड़ा ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है. TDPS ने अब तक दुनिया भर में 7,600 से ज्यादा जेनरेटर इंस्टॉल किए हैं. इसकी प्रेजेंस अमेरिका, यूरोप, एशिया और अफ्रीका में मजबूत है. गैस इंजन जेनरेटर सेगमेंट में कंपनी ने 5 MW के हाई इनर्शिया जेनरेटर का सिस्टम इंटीग्रेशन टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा किया है जो एक यूरोपियन क्लाइंट के लिए किया गया था. इसके बाद अमेरिका के एक बड़े डेटा सेंटर प्रोजेक्ट के लिए बड़ी फॉलो-अप ऑर्डर की उम्मीद है. कंपनी को जर्मनी से भी 44 यूनिट्स का रिपीट ऑर्डर मिला है.

कंपनी का Q2 रिजल्ट

मैट्रिकQ2 FY25Q2 FY26बदलाव (%)
सेल्स (₹ करोड़)306452+47.7%
ऑपरेटिंग प्रॉफिट (₹ करोड़)5683+48.2%
ऑपरेटिंग मार्जिन (%)1818स्थिर
PBT – प्रॉफिट बिफोर टैक्स (₹ करोड़)5682+46.4%
नेट प्रॉफिट (₹ करोड़)4160+46.3%
EPS (₹)2.643.85+45.8%

ऑर्डर बुक

गैस टर्बाइन जेनरेटर सेगमेंट में अमेरिका से कई ऑर्डर मिले हैं. 30 सितंबर 2025 तक TDPS की ऑर्डर बुक 1,587 करोड़ रुपये रही, जिसमें 84% ऑर्डर एक्सपोर्ट सेगमेंट के थे. कंपनी ने FY26 के लिए 1,800 करोड़ रुपये का रेवेन्यू गाइडेंस जारी किया है. ग्रोथ का बड़ा हिस्सा एक्सपोर्ट से आएगा. इसका तीसरा प्लांट Q4 FY26 तक पूरी तरह ऑपरेशनल हो जाएगा जिससे बढ़ती डिमांड को पूरा करने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: ICICI ग्रुप ने Q2 में CAMS समेत 6 शेयरों में बढ़ाई होल्डिंग, लगाया मोटा पैसा, स्टॉक्स पर रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.