इस फर्टिलाइजर शेयर ने महज इतने दिन में 1 लाख को बना दिया 24.63 लाख, 2363% चढ़ा स्टॉक, ROCE व ROE भी शानदार

मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने पांच साल में 2363% रिटर्न दिया है. 2020 में ₹1 लाख का निवेश आज लगभग ₹25 लाख हो चुका होता. मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और बढ़ती मांग ने स्टॉक को मल्टीबैगर बनाया है. इस शेयर का ROCE और ROE भी शानदार है.

मल्टीबैगर रिटर्न Image Credit: money9live.com

पिछले कुछ वर्षों में शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स सामने आए हैं जिन्होंने निवेशकों की किस्मत बदल दी. इन्हीं में से एक नाम है मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Madhya Bharat Agro Products Limited- MBAPL) जिसने महज पांच साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस फर्टिलाइजर कंपनी के शेयर 2020 में जहां करीब ₹17 के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे वहीं अब इसके शेयर ₹408 के आसपास पहुंच चुके है.

5 साल में 2363 का मल्टीबैगर रिटर्न

शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹3,580 करोड़ रहा. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर 1.2% चढ़कर ₹411.85 के उच्च स्तर तक गया और अंत में ₹408.60 पर बंद हुआ. पिछले 5 साल में इस शेयर ने करीब 2363% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू करीब ₹24.63 लाख हो चुकी होती.

सोर्स- Groww

कंपनी प्रोफाइल

मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड, ओस्टवाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की प्रमुख कंपनी है. यह भारत की चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जो NPK, DAP और SSP जैसे कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर बनाती है. कंपनी की सालाना उत्पादन क्षमता करीब 5 लाख टन है और यह पूरी तरह बैकवर्ड इंटीग्रेशन मॉडल पर काम करती है. कंपनी की SSP मार्केट में मजबूत पकड़ है. छत्तीसगढ़ में इसकी हिस्सेदारी करीब 19% और मध्य प्रदेश में लगभग 9% है. एमबीएपीएल की दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स सागर (मध्य प्रदेश) में हैं, जबकि महाराष्ट्र के धुले में एक नई यूनिट विकसित की जा रही है.

डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क

कंपनी 11 राज्यों में अपने प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है. इसके साथ 170 से अधिक मार्केटिंग प्रोफेशनल्स, 2,500 से ज्यादा होलसेलर्स और डीलर्स तथा 30,000 से अधिक रिटेलर्स का मजबूत नेटवर्क जुड़ा हुआ है.

वित्तीय प्रदर्शन

Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू ₹278 करोड़ से बढ़कर ₹450 करोड़ पहुंच गया, यानी 62% की ग्रोथ। वहीं, इसी अवधि में नेट प्रॉफिट ₹14 करोड़ से बढ़कर ₹30 करोड़ हो गया. कंपनी का ROCE 18% और ROE 15.2% है, जो इसकी वित्तीय मजबूती दर्शाता है. डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.68 है, जबकि Piotroski स्कोर 9 कंपनी की शानदार फाइनेंशियल हेल्थ को दिखाता है.

उत्पादन और बिक्री में रिकॉर्ड

कंपनी ने Q2 में अब तक का सबसे ज्यादा फर्टिलाइजर उत्पादन 1.18 लाख मीट्रिक टन दर्ज किया. वहीं, SSP और NPK दोनों सेगमेंट में बिक्री में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली, जो मजबूत मांग का संकेत है.

इसे भी पढ़ें: अब मैक्सिको ने भारत पर लगाया 50% टैरिफ, इस सेक्टर पर पड़ सकता है बड़ा असर, इन 3 शेयरों पर रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.


Latest Stories

₹2,718 करोड़ का है इस दिग्गज निवेशक का Portfolio, 6 पेनी स्टॉक में लगा रखा ₹48 करोड़ का दांव, आपके पास है कोई शेयर

बोनस शेयर की होगी बौछार! दिसंबर में ये 4 कंपनियां निवेशकों को दे रही बड़ा तोहफा; रिकॉर्ड डेट तय

6 महीनों में 900% तक रिटर्न, इन स्मॉलकैप स्टॉक्स ने बदल दी निवेशकों की किस्मत; आपकी नजर पड़ी क्या?

अब मैक्सिको ने भारत पर लगाया 50% टैरिफ, इस सेक्टर पर पड़ सकता है बड़ा असर, इन 3 शेयरों पर रखें नजर

₹52228 करोड़ का लोन, फिर भी है जीरो NPA, अशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो वाले इस NBFC स्टॉक ने दिया 16626% रिटर्न

इस साल निफ्टी 50 ने दिया 8.59% रिटर्न, जानें कैसा रहा सेक्टर प्रदर्शन, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने जारी की रिपोर्ट