अब मैक्सिको ने भारत पर लगाया 50% टैरिफ, इस सेक्टर पर पड़ सकता है बड़ा असर, इन 3 शेयरों पर रखें नजर

मैक्सिको ने भारत से एक्सपोर्ट होने वाले वाहनों पर 50% तक टैरिफ लगाने का फैसला किया है. इससे भारतीय ऑटो कंपनियों के एक्सपोर्ट पर दबाव बढ़ सकता है. हुंडई मोटर इंडिया, मारुति सुजुकी और बजाज ऑटो पर इसका असर दिख सकता है. ये कंपनिया मैक्सिको को बड़ी संख्या में गाड़ियां एक्सपोर्ट करती हैं. हालांकि मजबूत घरेलू मांग और नए मॉडल लॉन्च लंबी अवधि में सहारा दे सकते हैं. निवेशक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

ऑटो शेयर Image Credit: CANVA

अमेरिका के बाद अब मैक्सिको ने भी भारत समेत कुछ एशियाई देशों से आयात होने वाले चुनिंदा उत्पादों पर 50% तक टैरिफ लगाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फैसले से भारत से मैक्सिको जाने वाले करीब 1 अरब डॉलर के ऑटो एक्सपोर्ट प्रभावित हो सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका और सऊदी अरब के बाद मैक्सिको ,भारत का तीसरा सबसे बड़ा कार एक्सपोर्ट बाजार है. मैक्सिको की टैरिफ कार्रवाई शार्ट टर्म में ऑटो एक्सपोर्ट पर दबाव बना सकती है. ऐसे में इस कदम का असर भारतीय ऑटो कंपनियों की रणनीति और शेयरों पर दिख सकता है. इस टैरिफ फैसले के बाद निवेशकों इन तीन ऑटो शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

Hyundai Motor India

हुंडई मोटर इंडिया देश की अग्रणी ऑटो कंपनियों में से एक है और इसकी मैक्सिको को निर्यात में अच्छी हिस्सेदारी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने मैक्सिको को करीब 200 मिलियन डॉलर मूल्य की गाड़ियां एक्सपोर्ट की हैं. ऐसे में टैरिफ लागू होने के बाद कंपनी के एक्सपोर्ट पर दबाव बन सकता है.
वित्तीय मोर्चे पर, हुंडई ने Q2FY26 में 1.74 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया जबकि मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 15,723 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का EBITDA मार्जिन भी मजबूत 13.9% रहा. हालांकि, पुणे प्लांट में नए प्रोडक्शन से लागत बढ़ने की आशंका है, लेकिन मैनेजमेंट का मानना है कि ऑपरेशनल एफिशिएंसी से इसका असर सीमित रहेगा.

Maruti Suzuki India

मारुति सुजुकी भी मैक्सिको को गाड़िया एक्सपोर्ट करती है, ऐसे में नई टैरिफ नीति का असर इस पर भी पड़ सकता है. कंपनी भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता है और घरेलू बाजार में इसकी पकड़ मजबूत बनी हुई है. Q2FY26 में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 4.23 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि मुनाफा 32,817 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. अक्टूबर में रिटेल बिक्री में करीब 20% की बढ़त दर्ज की गई. कंपनी FY31 तक बिक्री को 40 लाख यूनिट तक दोगुना करने का लक्ष्य रखती है और नए SUV मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है, जो भविष्य में कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट कर सकती है.

Bajaj Auto

बजाज ऑटो देश की प्रमुख टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर निर्माता कंपनी है और एक बड़ी एक्सपोर्ट भी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मैक्सिको की टैरिफ कार्रवाई का असर बजाज ऑटो के एक्सपोर्ट बिजनेस पर भी पड़ सकता है. Q2FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 1.57 लाख करोड़ रुपये रहा और मुनाफा बढ़कर 27,565 करोड़ रुपये हो गया है. बजाज ऑटो ने हाल ही में ई-रिक्शा सेगमेंट में Bajaj Riki लॉन्च किया है और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है. इसके अलावा, कंपनी 125cc+ मोटरसाइकिल सेगमेंट और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बिजनेस पर फोकस कर रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.