मल्टीबैगर शेयर का कमाल; 5 साल में ₹1.75 से ₹26 पहुंचा, धड़ाधड़ कर्ज घटा रही कंपनी, FII का जीता दिल
Sindhu Trade Links एक ऐसा लो-प्राइस Penny Stock है जिसने कम समय में ही निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है. कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है. पिछले 5 सालों में शानदार 1,600 फीसदी Multibagger रिटर्न दिया है. 5 साल का इसका CAGR 70 फीसदी है.
Sindhu Trade Links Share Price: शेयर बाजार में सोमवार को Sindhu Trade Links Ltd (STTL) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी का स्टॉक इंट्राडे लो 23.51 से उछलकर 26.33 रुपये तक पहुंच गया, यानी करीब 12 फीसदी की तेजी. इस दौरान बीएसई पर शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 2.4 गुना से ज्यादा बढ़ा. यह स्टॉक पिछले एक साल में ही नहीं, बल्कि पिछले पांच सालों में भी निवेशकों को Multibagger Returns दे चुका है. शेयर का 52-वीक हाई 39.25 रुपये और 52-वीक लो 12.90 रुपये रहा है. अगस्त 2020 में शेयर 1.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. कंंपनी लगातार कर्ज कर कर रही है.
कंपनी का बिजनेस मॉडल
यह कंपनी कई तरह के कारोबार करती है. जैसे ट्रांसपोर्टेशन, मीडिया, निवेश और फाइनेंस, पेट्रोल पंप चलाना, बिजली वितरण, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स और विदेशों में कोयले की माइनिंग और ट्रेडिंग.
नए प्रोजेक्ट्स और विस्तार की योजना
- STTL अब तेजी से क्रिटिकल मिनरल्स और मेटल्स के कारोबार की ओर बढ़ रही है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह करीब 100 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी. यह निवेश खासकर लिथियम, Rare Earth Elements (REE) और आयरन-ओर माइनिंग से जुड़े प्रोजेक्ट्स में होगा.
- कंपनी का लक्ष्य है कि वह भारत के नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन और ग्लोबल डिमांड को ध्यान में रखते हुए माइनिंग और मेटल्स सेक्टर में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए. इसके लिए कंपनी ऑर्गेनिक ग्रोथ, स्ट्रैटेजिक अलायंस और अधिग्रहण का सहारा लेगी.
- इसके अलावा, बोर्ड ने सोलर पावर प्रोजेक्ट और कॉर्पोरेट ऑफिस को गुरुग्राम शिफ्ट करने पर भी विचार किया है.
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
- कंपनी के ताजा नतीजे निवेशकों का भरोसा बढ़ा रहे हैं:
- Q1 FY26 में कंपनी का नेट सेल्स 165.35 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 18.79 करोड़ रुपये रहा. पिछले क्वार्टर (Q4 FY25) में कंपनी को 58.98 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था, यानी अब मुनाफे में 131 फीसदी की बड़ी छलांग लगी है.
- FY25 में कंपनी का नेट सेल्स 1,731.10 करोड़ रुपये रहा (3 फीसदी YoY ग्रोथ) और नेट प्रॉफिट 121.59 करोड़ रुपये (72 फीसदी YoY ग्रोथ).
- कंपनी ने अपना कर्ज घटाकर 372 करोड़ रुपये कर लिया है, जो FY24 के मुकाबले 63.4 फीसदी कम है.
इसे भी पढ़ें- सस्ता वैल्यूएशन और 20% अपर सर्किट; शेयर है या खजाना! 7 दिन में पैसा हुआ डेढ़ गुना
FIIs का भरोसा
जून 2025 में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 3.25 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदे. इससे उनकी हिस्सेदारी मार्च 2025 के मुकाबले बढ़कर 2.15 फीसदी हो गई.
शेयर रिटर्न
- 25 अगस्त तक इसके शेयरों का भाव 26.33 रुपये तक चला गया. अगस्त 2020 में शेयर 1.75 रुपये के भाव पर था.
- मार्केट कैप: 4,000 करोड़ रुपये
- 5 साल का CAGR: 70 फीसदी
- 52-वीक लो से अब तक 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
- पिछले 5 सालों में शानदार 1,600 फीसदी Multibagger रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- एक हफ्ते में दनादन रैली, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर; 71% छूट पर मिल रहा स्टॉक! भाव ₹15 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.