मल्टीबैगर शेयर का कमाल; 5 साल में ₹1.75 से ₹26 पहुंचा, धड़ाधड़ कर्ज घटा रही कंपनी, FII का जीता दिल

Sindhu Trade Links एक ऐसा लो-प्राइस Penny Stock है जिसने कम समय में ही निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है. कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है. पिछले 5 सालों में शानदार 1,600 फीसदी Multibagger रिटर्न दिया है. 5 साल का इसका CAGR 70 फीसदी है.

मल्टीबैगर शेयर Image Credit: Canva

Sindhu Trade Links Share Price: शेयर बाजार में सोमवार को Sindhu Trade Links Ltd (STTL) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी का स्टॉक इंट्राडे लो 23.51 से उछलकर 26.33 रुपये तक पहुंच गया, यानी करीब 12 फीसदी की तेजी. इस दौरान बीएसई पर शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 2.4 गुना से ज्यादा बढ़ा. यह स्टॉक पिछले एक साल में ही नहीं, बल्कि पिछले पांच सालों में भी निवेशकों को Multibagger Returns दे चुका है. शेयर का 52-वीक हाई 39.25 रुपये और 52-वीक लो 12.90 रुपये रहा है. अगस्त 2020 में शेयर 1.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. कंंपनी लगातार कर्ज कर कर रही है.

कंपनी का बिजनेस मॉडल

यह कंपनी कई तरह के कारोबार करती है. जैसे ट्रांसपोर्टेशन, मीडिया, निवेश और फाइनेंस, पेट्रोल पंप चलाना, बिजली वितरण, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स और विदेशों में कोयले की माइनिंग और ट्रेडिंग.

नए प्रोजेक्ट्स और विस्तार की योजना

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

इसे भी पढ़ें- सस्ता वैल्यूएशन और 20% अपर सर्किट; शेयर है या खजाना! 7 दिन में पैसा हुआ डेढ़ गुना

FIIs का भरोसा

जून 2025 में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 3.25 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदे. इससे उनकी हिस्सेदारी मार्च 2025 के मुकाबले बढ़कर 2.15 फीसदी हो गई.

शेयर रिटर्न

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- एक हफ्ते में दनादन रैली, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर; 71% छूट पर मिल रहा स्टॉक! भाव ₹15 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories