टाटा ग्रुप की यह कंपनी नॉर्थ ईस्ट में लगाने जा रही बड़ा दांव, खोलेगी 634 कमरों का 6 होटल; शेयरों पर रखें नजर

टाटा ग्रुप की होटल कंपनी, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) अब भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्यों में नए होटल खोलने पर ध्यान दे रही है. CEO पुनीत छटवाल नॉर्थ ईस्ट में कुछ नए प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया. कंपनी असम के जागीरोड में एक नया होटल बन रहा है, जो टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की फैक्ट्री के पास होगा. गुवाहाटी में मौजूदा विवांता होटल को ताज होटल में बदला जाएगा

टाटा ग्रुप की यह कंपनी नॉर्थ ईस्ट में लगाने जा रही बड़ा दांव Image Credit: TATA/Canva

IHCL Expands Hotel Chain: टाटा ग्रुप की होटल कंपनी, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) अब भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्यों में नए होटल खोलने पर ध्यान दे रही है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पुनीत छटवाल ने बताया कि यह भारत सरकार के नॉर्थ ईस्ट को विकसित करने के टारगेट के साथ है. IHCL के पास अभी नॉर्थ ईस्ट में 15 होटल हैं. इनमें 1,348 कमरे हैं. इसके अलावा 6 और होटल बन रहे हैं. इनमें 634 कमरे होंगे. छटवाल ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में होटल बनाना कंपनी की एक खास योजना है.

CEO पुनीत छटवाल ने बताया पूरा प्लान

CEO पुनीत छटवाल नॉर्थ ईस्ट में कुछ नए प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया. कंपनी असम के जागीरोड में एक नया होटल बन रहा है, जो टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की फैक्ट्री के पास होगा. गुवाहाटी में मौजूदा विवांता होटल को ताज होटल में बदला जाएगा और उसमें नए कमरे, बैंक्वेट हॉल आदि जोड़े जाएंगे. इसके अलावा, असम के काजीरंगा में भी एक नया होटल बनेगा.

छटवाल ने यह भी बताया कि IHCL ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में अपना पहला ‘ताज पैलेस’ होटल साइन किया है. इसका नाम ‘ताज पुष्पबाहाता पैलेस’ है. यह प्रोजेक्ट मई में त्रिपुरा सरकार के साथ मिलकर शुरू किया गया. यह पैलेस 1917 में बना था और इसे राजा और उनके मेहमानों के लिए बनाया गया था. अब इसमें 100 कमरों वाला एक नया ढांचा बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में तीन साल लगेंगे.

15 नए होटल बनाने का किया ऐलान

पिछले महीने, IHCL ने अंबुजा नियोटिया ग्रुप के साथ मिलकर 15 नए होटल बनाने का ऐलान किया. यह ज्यादातर नॉर्थ ईस्ट भारत में होंगे. इस तरह, IHCL उत्तर-पूर्व में अपने होटल बढ़ाकर इस क्षेत्र को पर्यटन के लिए और आकर्षक बनाने में मदद कर रही है. यह न केवल बिजनेस के लिए अच्छा है, बल्कि भारत के इस हिस्से को विकसित करने में भी योगदान देगा.

शेयरों का क्या है हाल?

पिछले कोरबारी दिन IHCL के शेयर की कीमत 740.85 रुपये पर खुला. दिन में इसकी कीमत सबसे ज्यादा 750.10 रुपये तक गई और सबसे कम 738.15 रुपये तक आई. शेयर का औसत भाव (VWAP) 747.13 रुपये रहा. पिछले एक साल में शेयर की सबसे ऊंची कीमत 894.15 रुपये और सबसे कम 595.00 रुपये थी. पिछले दो हफ्तों में औसतन 0.64 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,05,454.98 करोड़ रुपए है.

डेटा सोर्स: Groww, BSE

ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.