मात्र 3 साल में इस कंपनी ने दिया 9000 फीसदी का रिटर्न, अगले हफ्ते करेगी स्टॉक स्प्लिट, फोकस में रखें शेयर

GHV Infra Projects Ltd ने निवेशकों को चौंकाते हुए मात्र 4 साल में 9400% से अधिक का रिटर्न दिया है. कंपनी को UAE में 2645 करोड़ रुपये का इंटरनेशनल EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसके साथ ही कंपनी ने 3:2 बोनस शेयर और 2:1 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है.

GHV Infra Projects Ltd ने 4 साल में 9400% से अधिक का रिटर्न दिया है. Image Credit: CANVA

Stock split: GHV Infra Projects Ltd ने अपने निवेशकों को शानदार तोहफा दिया है. कंपनी का शेयर 4 सालों में 9404 फीस रिटर्न दे चुका है और अब उसने UAE में 2645 करोड़ रुपये का बड़ा ठेका हासिल किया है. इसके साथ ही कंपनी ने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है. लगातार तेजी और नई योजनाओं के चलते यह स्टॉक अब निवेशकों के रडार पर है.

बोनस और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

कंपनी ने अपने शेयरधारकों को खुश करते हुए 3:2 रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है. इसका मतलब है कि हर 2 शेयर पर 3 बोनस शेयर मिलेंगे. इसके साथ ही 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू के 2 शेयरों में बांटा जाएगा यानी स्टॉक स्प्लिट 2:1 के रेशियो में होगा.

मल्टीबैगर बना शेयर

GHV Infra Projects का शेयर पिछले कुछ सालों में जबरदस्त तेजी दिखा चुका है. इसके शेयर शुक्रवार को 2 फीसदी के तेजी के साथ 1549 पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 2233 करोड़ रुपये है और प्रमोटर की हिस्सेदारी 73.98 फीसदी बनी हुई है. कंपनी का P/E रेशियो 130.29 है.

2645 करोड़ का इंटरनेशनल कॉन्टैक्ट

GHV Infra Projects को UAE की रास अल खैमाह इकनॉमिक जोन में एक कंपनी से बड़ा EPC ठेका मिला है. यह ठेका एरिशा स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग हब के कंस्ट्रक्शन से जुड़ा है जिसकी कुल लागत 2645 करोड़ रुपये है. इस काम को पूरा करने में करीब 24 महीने का समय लगेगा. इससे कंपनी की अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूत होगी.

ये भी पढ़ें- Dr Reddy’s Lab और Cipla छोड़िए… ये 5 फार्मा स्टॉक पकड़ रहे हैं ग्रोथ की रफ्तार, देखें फंडामेंटल

बदलते बिजनेस मॉडल के साथ आगे बढ़ रही कंपनी

GHV Infra Projects की शुरुआत 1976 में हुई थी और अब यह अपने मेमोरेंडम में बदलाव कर इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में एक्टिव हो चुकी है. दिसंबर 2024 में इसका नाम बदला गया और अब यह अपनी होल्डिंग कंपनी के साथ पेपर प्रोडक्ट्स के कंस्ट्रक्शन और मार्केटिंग में भी कदम रखने जा रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.