Tata Power समेत इन एनर्जी स्टॉक्स पर विदेशी निवेशक मेहरबान, जमकर कर रहे हैं खरीदारी; आप भी रखें नजर
भारत में रिन्यूएबल एनर्जी तेजी से बढ़ रही है और विदेशी निवेशकों की नजर अब Tata Power, NHPC और ACME Solar जैसी कंपनियों पर है. जून 2025 तक इन कंपनियों में FIIs ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. भारत का लक्ष्य 2030 तक 500 GW नॉन-फॉसिल फ्यूल कैपिसिटी तक पहुंचना है, जिससे क्लीन एनर्जी की दिशा में मजबूती दिख रही है. ये जानना जरूरी है कि किन-किन एनर्जी स्टॉक्स में विदेशी निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है और किन कंपनियों में रिटेल और DII की हिस्सेदारी कितनी है.
Renewable Energy Stocks: भारत में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में तेजी से बदलाव हो रहा है. भारत अब रिन्यूएबल एनर्जी की इंस्टॉल्ड कैपिसिटी के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गया है. जून 2025 तक देश की रिन्यूएबल एनर्जी कैपिसिटी 226.8 गीगावॉट हो गई है, जिसमें 110.9 गीगावॉट सोलर और 51.3 गीगावॉट विंड पावर शामिल हैं. यह देश की कुल बिजली क्षमता का लगभग 49 फीसदी है. भारत का लक्ष्य 2030 तक 500 गीगावॉट नॉन-फॉसिल फ्यूल कैपिसिटी हासिल करना है, जो क्लीन एनर्जी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने का संकेत देता है.
ऐसे में निवेशकों का ध्यान भी उन कंपनियों पर है, जो रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम कर रही हैं. TradeBrains के मुताबिक, भारत के कुछ रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक्स में विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. तो चलिए जानते हैं किन-किन कंपनियों में FIIs ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
Tata Power Company Ltd
टाटा पावर कंपनी लिमिटेड भारत की एक बड़ी बिजली कंपनी है. यह बिजली के जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. कंपनी के मुख्य सेगमेंट्स में पावर जेनरेशन, रिन्यूएबल एनर्जी, ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन और अन्य सर्विस शामिल हैं. कंपनी का मार्केट कैप 1.24 लाख करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत शुक्रवार को 2.12 फीसदी गिरकर 389.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई.
कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की हिस्सेदारी Q4FY25 में 9.38 फीसदी से बढ़कर जून 2025 में 10.05 फीसदी हो गई है. वहीं, 26.82 फीसदी हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों के पास, 15.95 फीसदी घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) के पास और 46.86 फीसदी प्रमोटर्स के पास है.
NHPC
NHPC लिमिटेड भारत की एक प्रमुख बिजली कंपनी है, जो बड़े पैमाने पर बिजली का उत्पादन और वितरण करती है. यह कंपनी विभिन्न डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को बिजली बेचती है. इसके अलावा, NHPC प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्शन, कंसल्टेंसी सर्विस और पावर ट्रेडिंग जैसे काम में भी सक्रिय है.
कंपनी का मार्केट कैप 83,514 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत शुक्रवार को 0.01 फीसदी गिरकर 83.24 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई. कंपनी में FIIs की हिस्सेदारी Q4FY25 में 8.81 फीसदी से बढ़कर जून 2025 में 9.31 फीसदी हो गई है. वहीं, रिटेल निवेशकों के पास 11.52 फीसदी, DIIs के पास 10.63 फीसदी और प्रमोटर्स के पास 67.40 फीसदी हिस्सेदारी है.
यह भी पढ़ें: BLT Logistics IPO: GMP ने पकड़ी रफ्तार, 4 अगस्त से मिलेगा निवेश का मौका; सब्सक्रिप्शन से पहले जान लें सभी गुणा-गणित
ACME Solar Holdings Ltd
ACME सोलर होल्डिंग्स भारत की एक रिन्यूएबल कंपनी है. यह कंपनी सोलर, विंड, हाइब्रिड और फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) परियोजनाओं का संचालन करती है. कंपनी केंद्र और राज्य की विभिन्न संस्थाओं सहित खरीदारों को बिजली बेचकर रेवेन्यू अर्जित करती है.
कंपनी का मार्केट कैप 16,761 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.61 फीसदी गिरकर 276.55 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. इसमें FIIs की हिस्सेदारी Q4FY25 में 4.74 फीसदी से बढ़कर जून 2025 में 5.76 फीसदी हो गई. वहीं, रिटेल निवेशकों के पास 4.22 फीसदी, DIIs के पास 6.61 फीसदी और प्रमोटर्स के पास 83.41 फीसदी हिस्सेदारी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.