प्रॉफिट में 3800 फीसदी का बम्पर उछाल! ये 3 स्टॉक्स फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं?

तीन कंपनियों के प्रॉफिट में तेज बढ़ोतरी हुई है. लेकिन क्या है ये बढ़ोतरी कंपनी के कोर बिजनेस से हुई है या किसी और वजह से? किसी स्टॉक में निवेश के पहले मुनाफे के फैक्टर पर नजर डालने वाले निवेशकों को ये भी देखना होता है कि मुनाफा कोर बिजनेस से है या नहीं.

इन तीन प्रॉफिटेबल कंपनी पर जरूर नजर डालें Image Credit: Money9live/Canva

Best Profitable Stocks: बेहतरीन स्टॉक्स क्या होते हैं, इसके जवाब के लिए कई फैक्टर्स तलाशने होंगे. लेकिन एक ऐसा फैक्टर है जो बहुत मजबूत है, और वो है प्रफिट. अगर किसी कंपनी का प्रॉफिट बढ़ रहा है मतलब कंपनी का कामकाज अच्छा चल रहा है. इसलिए ये देखना जरूरी होता है कि कंपनी के असल बिजनेस से कितना मुनाफा हो रहा है. कई बार ऐसा भी होता है कि कंपनी को अपने असल बिजनेस की जगह किसी और वजह से मुनाफा हो जाता है. चलिए ऐसे तीन कंपनियों पर नजर डालते हैं जिनके प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई है साथ ही ये भी बताएंगे कि इन्हें अपने कोर बिजनेस से मुनाफा हुआ है या नहीं.

Sterling and Wilson Renewable Energy (SW Solar)

ये कंपनी सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम करती है और दुनिया भर में 28 से ज्यादा देशों में मौजूद है. ये कंपनी बड़े स्तर की सोलर प्रोजेक्ट्स को डिजाइन करने से लेकर बनाने और बाद में उन्हें चलाने तक की सेवाएं देती है.

Q4FY25 में इसका नेट प्रॉफिट 1.40 करोड़ रुपये से बढ़कर 55.01 करोड़ रुपये हो गया है यानी 3,829% की जबरदस्त बढ़त. इसकी कमाई 1,178 करोड़ से बढ़कर 2,519 करोड़ हो गई यानी 113.83% की ग्रोथ. इसका मतलब है कि इसका मतलब कंपनी का बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ा है.

फोटो सोर्स: INDMoney

Adani Enterprises (AEL)

ये अडानी ग्रुप की मुख्य कंपनी है जो नए बिजनेस शुरू करती है और बाद में उन्हें अलग कंपनियों के रूप में लिस्ट कर देती है.

Q4FY25 में इसका मुनाफा 352.25 करोड़ से बढ़कर 4,014.90 करोड़ हो गया यानी 1,039 की ग्रोथ. लेकिन इसकी कमाई थोड़ी घटी है, जो 29,180 करोड़ से घटकर 26,965 करोड़ रह गई है.

हालांकि यहां मुनाफे की सबसे बड़ी वजह ये थी कि कंपनी को अडानी विलमर में हिस्सेदारी बेचने से फायदा मिला था. इससे कंपनी को 3,945.73 करोड़ का फायदा हुआ और टैक्स के बाद 3,286.22 करोड़ का मुनाफा मिला यानी कंपनी को असल बिजनेस से नहीं, बल्कि इस एक बार के सौदे से मुनाफा हुआ.

RPG Life Sciences

ये मुंबई की एक जानी-मानी दवा कंपनी है. Q4FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.24 करोड़ से बढ़कर 117.35 करोड़ हो गया, यानी 786.32% की ग्रोथ. कमाई में हल्की सी बढ़ोतरी हुई जो 126.99 करोड़ से बढ़कर 143.09 करोड़ रह गई है.

लेकिन इस मुनाफे की एक वजह ये भी है कि कंपनी ने नवी मुंबई में अपनी जमीन और बिल्डिंग बेची जिससे 126.23 करोड़ का फायदा हुआ. हालांकि एक आग की घटना से 16.33 करोड़ का नुकसान भी हुआ, तो कुल मिलाकर 109.90 करोड़ का एक बार का फायदा हुआ.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.