आज Lupin, RITES, Paras Defence समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे निवेशक रखें नजर!

2 जुलाई को शेयर बाजार में कुछ कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी. ये कंपनियां हाल ही में किसी बड़ी डील, ऑर्डर, निवेश, नियुक्ति, टैक्स नोटिस या मंजूरी को लेकर खबरों में हैं. इन शेयरों में HDB Financial Services, Hero MotoCorp, Sambhv Steel Tubes, Lupin, JSW Energy, Asian Paints, RITES, Paras Defence जैसे नाम शामिल हैं.

स्टॉक इन न्यूज. Image Credit: Canva

Trending Stocks: 1 जुलाई को भारतीय बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली थी. हालांकि पूरे दिन बाजार में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. वहीं, मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला. आज 2 जुलाई के कारोबारी दिन बाजार के साथ-साथ कई ऐसे शेयर हैं जिनमें खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है. आइए इनके बारे में एक-एक कर जानते हैं.

Lupin

ल्यूपिन को अमेरिका की US FDA से अपनी जेनेरिक दवा Loteprednol Etabonate Ophthalmic Gel (0.38 फीसदी) के लिए मंजूरी मिल गई है. यह दवा आंखों की सर्जरी के बाद होने वाली सूजन और दर्द के इलाज में यूज होती है. लुपिन इस दवा के लिए “पहला आवेदनकर्ता” है, इसलिए उसे 180 दिन की एक्सक्लूसिव बिक्री की अनुमति मिलेगी.

RITES

कंपनी को अफ्रीकी रेल कंपनी से 3.6 मिलियन डॉलर का ऑर्डर मिला है, जिसमें दो ALCO लोकोमोटिव की सप्लाई की जाएगी. साथ ही RITES-Aryan जॉइंट वेंचर को तुमकुर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का 37.81 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है.

Exicom Tele-Systems

कंपनी ने 259.41 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू मंजूर किया है. इसके तहत 15 जुलाई से 30 जुलाई तक राइट्स इश्यू खुलेगा. निवेशकों को हर 20 शेयर पर 3 नए शेयर मिलेंगे, जिनकी कीमत 143 रुपये प्रति शेयर तय की गई है.

Paras Defence

इसकी सब्सिडियरी Paras Anti Drone Technologies को फ्रांस की कंपनी CERBAIR से लगभग 22 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

MOIL

कंपनी ने अपनी फेरो ग्रेड मैंगनीज ओर्स और केमिकल ग्रेड्स की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जो 1 जुलाई से लागू हो गई है. हालांकि SMGR और फाइंस ग्रेड की कीमतें जस की तस रखी गई हैं.

Asian Paints

एशियन पेंट्स पर बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. Grasim Industries (बिरला ओपस पेंट्स) की शिकायत पर CCI ने कंपनी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. शिकायत में कहा गया है कि एशियन पेंट्स डीलर्स को ऐसे कॉन्ट्रैक्ट दे रही है जिससे वे बिरला पेंट्स के प्रोडक्ट न बेचें.

JSW Energy

JSW की सब्सिडियरी ने राजस्थान में 250 मेगावाट/500 मेगावाट घंटे की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) के साथ 12 साल की डील साइन की है. यह प्रोजेक्ट BOO (Build, Own, Operate) मॉडल पर बनेगा.

Nazara Technologies

कंपनी की सब्सिडियरी Nodwin Gaming ने AFK Gaming में 92.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. इसके साथ ही AFK अब Nodwin की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन गई है.

Trident

कंपनी को GST विभाग, लुधियाना से 51.86 करोड़ रुपये के टैक्स का शोकॉज नोटिस मिला है. यह नोटिस FY 2018–19 से FY 2020–21 तक की ITC और GST रिटर्न में अंतर और ई-वे बिल से रिटर्न में अंतर के चलते भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- 5 साल में 10000% से ज्यादा रिटर्न! इस EV स्टॉक पर नया धमाकेदार अपडेट, बाजार में हलचल तेज

अमेरिकी बाजारों का हाल

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला. हाल ही में लगातार तेजी के बाद अब बाजार थोड़ी रुकावट के दौर से गुजरता दिखा. S&P 500 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की हल्की गिरावट आई, जबकि टेक कंपनियों वाला Nasdaq इंडेक्स 0.8 फीसदी टूट गया. दूसरी ओर, Dow Jones इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इससे पहले लगातार तीन दिनों तक बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी, क्योंकि निवेशकों को उम्मीद थी कि अमेरिका अपने प्रमुख व्यापारिक साझेदारों के साथ डील कर लेगा और फेडरल रिजर्व आने वाले महीनों में ब्याज दरों में कटौती करेगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.