भारत-पाक टेंशन ने निवेशकों के डूबा दिए 1.6 लाख करोड़, केवल इन 2 दिग्गज स्टॉक से हुई कमाई

Share Market: शेयर बाजार में अनिश्चितता और भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप घट गया है. टॉप 10 कंपनियों में से 8 का मार्केट कैप 1,60,314 करोड़ रुपये घट गया है, यानी निवेशकों को इतना नुकसान हुआ है.

टॉप 10 मार्केट कैप

Top 10 Market Cap: शेयर बाजार में पहले ही अनिश्चितता बनी हुई थी उसके बाद भारत और पाकिस्तान का टेंशन भी बाजार को सता रहा है. पिछले हफ्ते शेयर बाजार में सुस्ती रही इसका असर देश की टॉप 10 बड़ी कंपनियों पर साफ दिखा. इन 10 बड़ी कंपनियों में से 8 का कुल मार्केट कैप 1,60,314.48 करोड़ रुपये घट गया. इसका मतलब निवेशकों को इतना नुकसान हुआ है. इस गिरावट में सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है. लेकिन दो कंपनियां ऐसी भी रही जिन्हें फायदा हुआ…चलिए जानते हैं.

BSE सेंसेक्स पिछले हफ्ते 1,047.52 अंक यानी 1.30% गिरा, और इसका सीधा असर बड़ी कंपनियों की वैल्यू पर पड़ा है.

इन कंपनियों का टूटा मार्केट कैप

  • Reliance Industries: 59,799.34 करोड़ घटकर अब 18,64,436.42 करोड़ रह गया मार्केट कैप
  • ICICI Bank: 30,185.36 करोड़ की गिरावट, मार्केट कैप 9,90,015.33 करोड़ रह गया
  • HDFC Bank: 27,062.52 करोड़ की गिरावट, अब मार्केट कैप 14,46,294.43 करोड़
  • State Bank of India (SBI): 18,429.34 करोड़ की कमी, 6,95,584.89 करोड़ मार्केट कैप
  • Bajaj Finance: 13,798.85 करोड़ घटकर अब 5,36,927.95 करोड़ मार्केट कैप
  • ITC: मार्केट कैप में 8,321.89 करोड़ की गिरावट, अब 5,29,972.97 करोड़ पर
  • Bharti Airtel: 2,138.29 करोड़ की गिरावट, अब 10,53,891.62 करोड़ पर मार्केट कैप
  • TCS (Tata Consultancy Services): 578.89 करोड़ की गिरावट, मार्केट कैप अब 12,45,418.09 करोड़ पर

इन 2 कंपनियों ने कराई 3000 करोड़ की कमाई

  • Hindustan Unilever: इसका मार्केट 2,537.56 करोड़ बढ़ा और मार्केट कैप अब 5,48,382.85 करोड़ पर आ गया है
  • Infosys: इसके मार्केट कैप में 415.33 करोड़ की बढ़त हुई है जो बढ़कर अब 6,26,083.70 करोड़ हो गया है

टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग

  1. Reliance Industries
  2. HDFC Bank
  3. TCS
  4. Bharti Airtel
  5. ICICI Bank
  6. State Bank of India
  7. Infosys
  8. Hindustan Unilever
  9. Bajaj Finance
  10. ITC

साफ है कि बाजार में हालिया गिरावट का असर बड़ी और स्थिर कंपनियों पर भी पड़ा है. हालांकि, कुछ कंपनियों ने चुनौतीपूर्ण माहौल में भी अपनी वैल्यू बढ़ाई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.