EV, इंफ्रा से लेकर स्टील तक… इस एक मेटल पर टिका है भारत का भविष्य, इन 3 स्टॉक्स में छुपा है अगला बड़ा ट्रेंड
भारत में Nickel की मांग आने वाले सालों में मजबूत रह सकती है. वेदांता, जिंदल स्टेनलेस और हिंदुस्तान कॉपर ऐसी कंपनियां हैं, जिनका कारोबार Directly or indirectly रूप से Nickel से जुड़ा है. भारत में स्टेनलेस स्टील, EV और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर तेजी से बढ़ रहे हैं. इन सभी में Nickel एक जरूरी कच्चा माल है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले सालों में Nickel की मांग मजबूत बनी रह सकती है.
3 Nickel Stocks: भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बदल रही है. स्टील, इलेक्ट्रिक व्हीकल, इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टरों में लगातार निवेश बढ़ रहा है. इन सभी क्षेत्रों में एक धातु ऐसी है, जिसकी जरूरत हर जगह महसूस की जा रही है, और वह है Nickel. Nickel का इस्तेमाल स्टेनलेस स्टील, बैटरी, EV और भारी उद्योगों में होता है. यही वजह है कि भारत में Nickel की मांग लगातार बढ़ रही है.
आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024 में भारत का Nickel बाजार करीब 5.34 लाख टन का रहा. आने वाले वर्षों में यह मांग और बढ़ने की उम्मीद है. इस बढ़ती जरूरत का फायदा कुछ चुनिंदा कंपनियों को मिल सकता है. आज हम उन 3 भारतीय कंपनियों के बारे में जानेंगे, जिनका कारोबार किसी न किसी रूप में Nickel से जुड़ा है और जिन पर निवेशकों की नजर रह सकती है.
भारत में Nickel की बढ़ती मांग
भारत में स्टेनलेस स्टील, EV और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर तेजी से बढ़ रहे हैं. इन सभी में Nickel एक जरूरी कच्चा माल है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले सालों में Nickel की मांग मजबूत बनी रह सकती है. इससे Nickel से जुड़े कारोबार करने वाली कंपनियों को फायदा मिलने की संभावना है.
Vedanta Ltd
वेदांता भारत और दुनिया की बड़ी Natural resources कंपनियों में से एक है. इसका कारोबार एल्यूमिनियम, जिंक, कॉपर, आयरन ओर, तेल और गैस के साथ-साथ Nickel में भी फैला हुआ है. कंपनी ने गोवा की Nickel और कोबाल्ट प्रोडक्शन कंपनी निकोमेट का अधिग्रहण किया था. हाल ही में वेदांता को क्रिटिकल मिनरल नीलामी में Nickel से जुड़ा एक बड़ा ब्लॉक भी मिला है.
वित्तीय नतीजों की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है, हालांकि मुनाफे में कुछ गिरावट देखी गई है. आगे चलकर वेदांता अपने कारोबार को अलग-अलग कंपनियों में बांटने की योजना पर काम कर रही है, जिसे Regulatory मंजूरी भी मिल चुकी है. भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी ट्रांजिशन पर जोर के चलते वेदांता के मेटल कारोबार को लंबी अवधि में सपोर्ट मिल सकता है.
| Rs m | FY23 | FY24 | FY25 |
|---|---|---|---|
| रेवेन्यू | 1,473,080.0 | 1,437,270.0 | 1,529,680.0 |
| ऑपरेटिंग प्रॉफिट | 372,730.0 | 377,480.0 | 460,180.0 |
| नेट प्रॉफिट मार्जिन (%) | 9.8 | 5.2 | 13.4 |
| प्रॉफिट आफ्टर टैक्स | 145,060.0 | 75,390.0 | 205,350.0 |
Jindal Stainless
जिंदल स्टेनलेस भारत की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील बनाने वाली कंपनी है. इसके भारत और विदेशों में कई प्लांट हैं. कंपनी ने इंडोनेशिया में Nickel पिग आयरन स्मेल्टर प्लांट शुरू किया है. इससे उसे लंबे समय के लिए Nickel की सप्लाई सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. हालिया तिमाही में कंपनी की बिक्री और मुनाफे दोनों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. साथ ही कंपनी का कर्ज भी घटा है, जो इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दिखाता है. आगे चलकर जिंदल स्टेनलेस नए प्लांट और नए बाजारों पर फोकस कर रही है. स्टेनलेस स्टील की मांग बढ़ने से कंपनी को फायदा हो सकता है.
| Rs m | FY23 | FY24 | FY25 |
|---|---|---|---|
| रेवेन्यू | 356,970.0 | 385,625.0 | 393,122.0 |
| ऑपरेटिंग प्रॉफिट | 37,124.0 | 48,734.0 | 49,575.0 |
| नेट प्रॉफिट मार्जिन (%) | 5.8 | 7.0 | 6.4 |
| प्रॉफिट आफ्टर टैक्स | 20,838.0 | 26,935.0 | 24,997.0 |
Hindustan Copper Limited
हिंदुस्तान कॉपर भारत की एक सरकारी कंपनी है और देश में कॉपर ओर माइनिंग करने वाली इकलौती कंपनी है. कंपनी झारखंड के घाटशिला में Nickel मेटल प्रोडक्शन की सुविधा भी चलाती है. हाल के नतीजों में कंपनी की बिक्री और मुनाफा दोनों में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. आने वाले समय में कंपनी राजस्थान और झारखंड में अपनी खदानों की क्षमता बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. साथ ही सरकार की क्रिटिकल मिनरल नीति के तहत नए अवसर भी तलाशे जा रहे हैं.
| Rs m | FY23 | FY24 | FY25 |
|---|---|---|---|
| रेवेन्यू | 16,773.0 | 17,170.0 | 20,710.0 |
| ऑपरेटिंग प्रॉफिट | 5,879.0 | 6,022.0 | 8,157.0 |
| नेट प्रॉफिट मार्जिन (%) | 17.6 | 17.2 | 22.6 |
| प्रॉफिट आफ्टर टैक्स | 2,953.0 | 2,957.0 | 4,674.0 |
डेटा सोर्स: Equity Master, Groww,
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला ISRO से बडॉ ऑर्डर, शेयर ने 5 साल में 5200% रिटर्न, मुकुल अग्रवाल ने भी लगाया पैसा!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
SEBI का स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग से जुड़े फ्रेमवर्क को आसान बनाने का प्रस्ताव, निवेशकों के लिए कम होगा कंप्लायंस का बोझ
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने किया कमाल, 4 साल में ₹1 लाख बने ₹56 लाख; 13000% से ज्यादा दिया रिटर्न
Market Holiday: 15 जनवरी को क्या नहीं खुलेगा बाजार, NSE ने जारी किया सर्कुलर; जानें- सेटलमेंट से जुड़ी बड़ी बातें
