इस शेयर ने 1 लाख को बनाया 38 लाख, अब कंपनी देगी बोनस, रखें रडार पर!
आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने बीते 5 साल में दमदार रिटर्न दिया है. अब कंपनी ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. इससे पहले भी कंपनी बोनस शेयर दे चुकी है. आइए इसके बारे में जानते हैं. अप्रैल 2025 में शेयर 15 रुपये के आस-पास था जो 584 के करीब है.
Multibagger Stocks: अगर आप शेयर बाजार में मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश कर रहे हैं तो कैप्टन टेक्नोकास्ट (Captain Technocast) का नाम जरूर सुनने को मिलेगा. इस छोटी लेकिन जबरदस्त रिटर्न देने वाली कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए एक और खुशखबरी दी है. कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, जिसका मतलब है कि हर एक मौजूदा शेयर के बदले निवेशकों को एक अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा. इससे पहले भी कंपनी ने पहले भी जुलाई 2022 में बोनस शेयर जारी किए थे.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन?
Captain Technocast के शेयरों का भाव 19 मार्च 2025 को बाजार बंद होने के बाद 584.95 रुपये प्रति शेयर था. पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने 3,700 फीसदी का रिटर्न दिया है. अप्रैल 2020 में इसे 15 रुपये के आस-पास कारोबार करते देखा गया था. यानी आज के 5 साल में अगर किसी ने इसमें 1 लाख लगाए होते तो 38 लाख रुपये बन गए होते.

बोनस इश्यू की प्रक्रिया और रिकॉर्ड डेट
बोनस शेयर जारी करने के लिए कंपनी अपने फ्री रिजर्व का यूज करेगी. इससे कंपनी की पेड-अप शेयर कैपिटल 11.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 23.22 करोड़ रुपये हो जाएगी. बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट बाद में तय की जाएगी, जिसका मतलब है कि कौन-कौन से निवेशक इस बोनस का लाभ उठा पाएंगे, इसकी घोषणा कंपनी बाद में करेगी. बोनस इश्यू के बाद शेयर की कीमत उसी अनुपात में घट जाएगी, लेकिन निवेशकों के पास कुल शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें-ये सरकारी कंपनी देने जा रही डिविडेंड, इस तारीख को कर लें नोट!
मैनेजमेंट की राय
कैप्टन टेक्नोकास्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल वी. भालू ने कहा कि हम 1:1 बोनस इश्यू की घोषणा करके बेहद खुश हैं. यह हमारे मजबूत वित्तीय आधार और निवेशकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यूरोप और अमेरिका में अपनी मौजूदगी को बढ़ाकर हम निर्यात व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं. साथ ही, ऑटोमेशन तकनीक का उपयोग करके वॉल्व उत्पादन भी बढ़ा रहे हैं ताकि उद्योग की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके.
क्या करती है कंपनी?
कैप्टन टेक्नोकास्ट इंडस्ट्रियल कास्टिंग बनाने वाली प्रमुख कंपनी है. यह कई सेक्टर्स के लिए हाई-क्वालिटी उत्पादों का निर्माण और निर्यात करती है. इसके मुख्य प्रोडक्ट इस प्रकार हैं
- वॉल्व और पंप
- फायर-फाइटिंग डिवाइस
- इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल पार्ट्स
- स्ट्रक्चरल और हार्डवेयर कंपोनेंट्स
- डेयरी डिवाइस
- पावर प्लांट और बॉयलर पार्ट्स
- एयरोस्पेस और डिफेंस कास्टिंग
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Nifty Outlook 19 Dec: इमिडिएट रेजिस्टेंस का क्या हो सकता है लेवल, शुरू होगा सपोर्ट लेवल से करेक्शन का अगला दौर?
Ola Electric का शेयर IPO प्राइस से 60 फीसदी टूटा, आखिर क्यों नहीं चल रहा है स्टॉक? जानें- एक्सपर्ट की राय
Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी 25800 के आसपास बंद; IT स्टॉक्स चमके, मीडिया और ऑटो फिसले
