Nifty IT इंडेक्‍स में 2 फीसदी की तेजी, Bernstein ने कहा– खरीदो, आगे और होगा मुनाफा!

23 मई को भारतीय शेयर बाजार में IT सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. Nifty IT इंडेक्स लगभग 2 फीसदी तक उछल गया. इसकी वजह बनी इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म Bernstein की एक पॉजिटिव रिपोर्ट, जिसमें कहा गया है कि IT सेक्टर की कमाई आने वाले समय में बेहतर हो सकती है. आइए इस रिपोर्ट को जानते हैं.

आईटी स्टॉक्स Image Credit: Canva

IT Stocks: शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में भारतीय बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. इस तेजी की नेतृत्व IT सेक्टर के शेयरों ने किया. इस दौरान Nifty IT इंडेक्स 2 फीसदी उछलकर 37,711.40 के स्तर पर पहुंच गया, जिससे यह दिन का टॉप सेक्टोरल गेनर बन गया. इस तेजी के पीछे बड़ी वजह बनी इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म Bernstein की ताजा रिपोर्ट. आइए जानते हैं कि फर्म ने ऐसा क्या कहा कि इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है.

क्या कहा Bernstein ने?

किन शेयरों में तेजी?

IT इंडेक्स के सभी शेयरों में मजबूती देखने को मिली. खासकर Oracle Financial Services Software, Coforge और Persistent Systems में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, जो 1.5 फीसदी से 3 फीसदी के बीच रही. कुल मिलाकर निवेशकों के रडार पर ये सेक्टर फिर से आ गया है.

Bernstein को कई आईटी शेयरों का दिया टारगेट?

Bernstein ने कई बड़ी कंपनियों पर ‘Outperform’ की रेटिंग बरकरार रखी है, इसके साथ ही उनका टारगेट प्राइस भी बताया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.