US मार्केट में तेजी से बढ़ा जोश, अब भारतीय बाजार पर सबकी नजरें, इन शेयरों पर रहेगी खास नजर

बीते दिन अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. भारतीय बाजार भी हल्की तेजी के साथ बंद हुआ था. आज भारतीय बाजार की चाल को देखना होगा कि कैसी रहती है. इसके साथ ही कुछ चुनिंदा शेयर ऐसे हैं जो खबरों की वजह से दिन भर फोकस में रह सकते हैं.

फोकस में स्टॉक. Image Credit: Canva

Trending Stocks: बीते दिन, 16 जुलाई को बाजार में खूब उतार-चढ़ाव रहा था. बाजार खुला तो लाल निशान में था, लेकिन पूरे दिन के जद्दोजहद के बाद बाजार हरे निशान में बंद हुआ था. निफ्टी अभी भी 20 DMA के नीचे कारोबार कर रहा है. विदेशी निवेशकों ने कल -1,795.23 करोड़ की नेट बिकवाली की थी, जिसका असर भी बाजार पर देखने को मिला था. इसके अलावा आज कई स्टॉक्स में खबरों के चलते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Maruti Suzuki India

कंपनी ने अपनी Ertiga और Baleno गाड़ियों में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं. इससे Ertiga की कीमत में औसतन 1.4 फीसदी और Baleno की कीमत में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, जो 16 जुलाई से लागू हो चुकी है.

State Bank of India (SBI)

बैंक ने 16 जुलाई से Qualified Institutional Placement (QIP) के जरिए फंड जुटाने का फैसला किया है. इसका फ्लोर प्राइस 811.05 रुपये रखा गया है, जो पिछली क्लोजिंग प्राइस 831.55 रुपये से थोड़ा कम है.

Godrej Properties

कंपनी ने रायपुर में 50 एकड़ जमीन खरीदी है, जहां लग्जरी प्लॉटेड रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट बनेगा. इसकी कुल बिक्री योग्य जगह लगभग 9.5 लाख वर्ग फुट होगी.

Hindustan Zinc

भारत सरकार की माइनिंग मिनिस्ट्री ने राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में जिंक कंपनी को एक नया पोटाश और हॉलाइट खदान प्रोजेक्ट सौंपा है. इस प्रोजेक्ट का कुल क्षेत्रफल 1,841 हेक्टेयर है.

Zydus Lifesciences

Zydus की गुजरात स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का USFDA द्वारा निरीक्षण किया गया. इसमें कोई खामी नहीं पाई गई और कंपनी को मंजूरी मिल गई है. यह निरीक्षण Atorvastatin दवा को लेकर था.

Emcure Pharmaceuticals

कंपनी ने Sanofi India के साथ एक एक्सक्लूसिव करार किया है, जिसमें भारत में उनकी डायबिटीज़ की दवाएं जैसे Amaryl और Cetapin को प्रमोट और डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा.

JSW Hydro Energy

सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश सरकार को JSW Hydro द्वारा बनाए गए पावर प्रोजेक्ट से 18 फीसदी बिजली मुफ्त में लेने का हक़ बरकरार रखा है. पहले हाई कोर्ट ने इसे घटाकर 13 फीसदी कर दिया था, जिसे अब खारिज कर दिया गया है. यह प्रोजेक्ट 1,045 मेगावॉट का है.

अमेरिकी बाजार का अपडेट

आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

Axis Bank, Wipro, Jio Financial Services, LTIMindtree, HDFC Asset Management Company, 360 ONE WAM, Alok Industries, Ceat, Clean Science and Technology, Indian Hotels Company, Nuvoco Vistas Corporation, Polycab India, Shoppers Stop, South Indian Bank, Sunteck Realty, Sterling and Wilson Renewable Energy, Tata Communications.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.