बिहार में चुनाव से पहले नीतीश का फ्री बिजली का दांव, जानें किसे मिलेगा फायदा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की है. उन्होंने आम लोगों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. यह फैसला 1 अगस्त 2025 से लागू होगा. ऐसे में चलिए जानते हैं किन परिवारों को मिलेगा लाभ.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की है. उन्होंने आम लोगों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. यह फैसला 1 अगस्त 2025 से लागू होगा. इस बात की जानकारी खुद नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. चुनाव से पहले सीएम का ऐलान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं किन लोगों को फायदा मिलेगा.
1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब हमने यह फैसला किया है कि 1 अगस्त 2025 से यानी जुलाई महीने के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा. इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा.
किस योजना के तहत मिलेगा लाभ
नई योजना के तहत राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. इस फैसले से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को सीधा फायदा होगा. हालांकि फिलहाल सरकार की ओर से इस योजना के तकनीकी और वित्तीय पहलुओं को लेकर विस्तृत जानकारी शेयर नहीं की गई है.
3 सालों में लगेंगे सोलर पैनल
इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि कुटीर ज्योति योजना के तहत, अगले तीन वर्षों के भीतर इन सभी उपभोक्ताओं की सहमति लेकर उनके घरों की छतों पर या फिर नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र (solar panels) लगाए जाएंगे. इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा, बल्कि राज्य की बिजली व्यवस्था भी आत्मनिर्भर बन सकेगी. कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत निर्धन परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. साथ ही साथ राज्य में अगले तीन सालों में एक 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध होगी.
इसे भी पढ़ें- अब सिंगापुर से भारत पैसे भेजना हुआ आसान, UPI-PayNow सेवा से जुड़े 13 और बैंक; देखें लिस्ट
Latest Stories

चीन को टक्कर देगा राजस्थान, मिला रेयर अर्थ मैटेरियल का भंडार, इन दो जिलों में एक्टिव हुई सरकार

‘उन्हें गले लगाना ऐसा था जैसे घर लौट आया हूं’, 18 दिन के अंतरिक्ष मिशन के बाद परिवार से ऐसे मिले शुभांशु शुक्ला

भारत का ULRA होगा अमेरिकी B-2 Bomber का बाप, 12000 KM रेंज और BrahMos साथ जद में होगा न्यूयॉर्क
