Gold Rate Today: सोने-चांदी की तेजी पर लगा ब्रेक, मुनाफावसूली शुरू, जानें कितना हुआ सस्ता
गुरुवार को सोने-चांदी की तेजी पर ब्रेक लग गया है और निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी है. रिटेल में भी 24 और 22 कैरेट सोने के भाव बढ़ गए हैं. वैश्विक अनिश्चितता के चलते निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे थे, लेकिन जीएसटी रिफॉर्म के फैसले ने निवेशकों की रिस्क लेने की क्षमता को थोड़ा बढ़ा दिया है, जिसका असर आज सोने की कीमतों में देखने को मिला.

Gold and Silver rate today: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद आज सोने की कीमतों में थोड़ी नरमी देखी गई. अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. लगातार तीन दिन से इसमें रैली बनी हुई थी. लेकिन गुरुवार को सोने-चांदी की इस तेजी पर ब्रेक लग गया है और निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी है. जिसकी वजह से इंटरनेशनल मार्केट से लेकर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX दोनों में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली.
गुरुवार को इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड स्पॉट 0.4 फीसदी लुढ़ककर 3,526.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं MCX पर 4 सितंबर को सोना 1371 रुपये गिरकर 105,824 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा, जबकि चांदी में भी 1260 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. जिससे इसकी कीमत 122,208 रुपये प्रति किलो पहुंच गई.
रिटेल में कितनी है कीमत?
4 सितंबर को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत तनिष्क की वेबसाइट पर 107400 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. जो 106530 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. यानी आज इसकी कीमतों में बढ़त देखने को मिली. वहीं 22 कैरेट गोल्ड के रेट गुरुवार को 98450 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए, जो कल 97650 रुपये प्रति 10 ग्राम थे.
GST कटौती का भी दिखा असर
फेड रेट कटौती के अनुमान के अलावा बुधवार यानी 3 सितंबर को भारत में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई बड़े फैसले किए गए. जिसमें आम लोगों को राहत देते हुए दरों में कटौती का ऐलान किया गया. जीएसटी सुधारों की घोषणा से निवेशकों की जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ने के कारण गुरुवार, 4 सितंबर को सुबह के कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. विशेषज्ञों का सुझाव है कि व्यापारियों और निवेशकों को कुछ मुनाफावसूली करनी चाहिए तथा नए सौदे करने के लिए सोने की कीमतों में और गिरावट का इंतजार करना चाहिए.
Latest Stories

हर महीने कितना पैसा बचाएगा GST? आ गया कैलकुलेशन; रकम देख कॉमन मैन को मिलेगी राहत

रिवॉल्वर-पिस्टल से लेकर धूप-अगरबत्ती, कोल्ड ड्रिंक तक होंगे महंगे, जानें- किस सामान पर बढ़ गया GST

ट्रंप का भारत पर वार, रूसी तेल खरीद पर फेज 2 और फेज 3 कार्रवाई की दी धमकी, जानें क्या है सरकार का रुख
