Titan से Bajaj Finance तक… रिजल्ट और कॉर्पोरेट एक्शन से हिलेंगे ये शेयर!
आज के दिन निवेशकों की नजर Titan, Bajaj Finance, SBI, 360 ONE WAM, Afcons, और Arisinfra जैसे शेयरों पर रहेगी. साथ ही, कई कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बाजार को दिशा दे सकते हैं. इसके अलावा कई कंपनियों के आज तिमाही नतीजे आने वाले हैं जिसका असर कहीं न कहीं बाजार पर देखने को मिलेगा.
Trending Stocks: बीते कारोबारी सत्र, 21 जुलाई को भारतीय बाजार में तेजी रही थी. वहीं, अमेरिकी बाजार में शुरुआत में तेजी थी. बाजार हरे निशान में बंद तो हुआ था, लेकिन शुरुआती बढ़त में कमी आई. आज शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों के नतीजे, डील, ऑर्डर बुकिंग, अधिग्रहण और टॉप मैनेजमेंट बदलावों के चलते कुछ खास शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी. आइए जानते हैं आज किन स्टॉक्स पर रहेगी सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिलेगी.
22 जुलाई को ये कंपनियां अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी
- One 97 Communications (Paytm)
- Mahindra & Mahindra Financial Services
- Colgate Palmolive
- Dixon Technologies
- JSW Infrastructure
- CreditAccess Grameen
- Blue Jet Healthcare
- Cyient DLM
- Dalmia Bharat
- Kajaria Ceramics
- KEI Industries
- Mahanagar Gas
- Schloss Bangalore (Leela Hotels)
- United Breweries
- VST Industries
- Welspun Specialty Solutions
- Zee Entertainment Enterprises
Titan Company
Titan की सब्सिडियरी Titan Holdings International FZCO ने Damas LLC (UAE) में 67 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का सौदा किया है. यह डील AED 1,038 मिलियन की वैल्यू पर हुई है. Damas के पास GCC देशों में 146 ज्वेलरी स्टोर हैं. यह सौदा टाइटन के इंटरनेशनल रिटेल नेटवर्क को और मजबूत करेगा.
360 ONE WAM
BC Asia Investments X कंपनी में अपनी 3.7 फीसदी हिस्सेदारी यानी 1.5 करोड़ शेयर बेचने की योजना में है. यह डील करीब 1,740 करोड़ रुपये की हो सकती है. फिलहाल BC Asia के पास कंपनी में 21.92 फीसदी हिस्सेदारी है.
State Bank of India (SBI)
SBI ने 25,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं और इसके लिए 30.6 करोड़ शेयर 817 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचे हैं. इसमें LIC, HDFC Life, HDFC MF, Quant MF जैसे बड़े निवेशक शामिल हैं. अब LIC की हिस्सेदारी बढ़कर 9.49 फीसदी हो गई है.
Arisinfra Solutions
कंपनी को 340 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसमें रेडी मिक्स कंक्रीट (RMC), सीमेंट, स्टील, प्लंबिंग और इलेक्ट्रिकल सामान की सप्लाई शामिल है. यह ऑर्डर मुंबई के Transcon Group की ongoing प्रोजेक्ट्स के लिए है.
Afcons Infrastructure
Afcons को क्रोएशिया में रेलवे लाइन की मरम्मत और निर्माण का ठेका मिला है. HZ Infrastructure द्वारा घोषित यह कॉन्ट्रैक्ट करीब 6,800 करोड़ रुपये का है.
Rajoo Engineers
राजू इंजीनियर्स ने कई संस्थागत निवेशकों को 109 रुपये प्रति शेयर की दर से 1.47 करोड़ शेयर अलॉट किए हैं, जिससे कुल 160 करोड़ रुपये जुटाए गए. निवेशकों में Morgan Stanley, Rajasthan Global Securities, Moneywise Financial Services और Dovetail India Fund शामिल हैं.
Bajaj Finance
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुप कुमार साहा ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. राजीव जैन को अब Vice Chairman और MD बनाया गया है, जिनका कार्यकाल 31 मार्च 2028 तक रहेगा.
Mahindra Logistics
कंपनी के शेयरधारकों ने हेमंत सिका की MD और CEO के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है. उनका कार्यकाल 5 मई 2025 से अगले पांच वर्षों के लिए होगा.
Lemon Tree Hotels
कंपनी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में “Keys Lite by Lemon Tree” होटल की शुरुआत की है. यह राज्य में ग्रुप की 11वीं प्रॉपर्टी है.
कैसा रहा अमेरिकी बाजारों का हाल?
सोमवार को अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए. S&P 500 और Nasdaq में क्रमश: 0.1 फीसदी और 0.4 फीसदी की बढ़त रही. Dow Jones थोड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था. बाजार को उम्मीद है कि कॉरपोरेट नतीजे मजबूत रहेंगे और अमेरिकी अर्थव्यवस्था टैरिफ और वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद स्थिर बनी रहेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.