आज Airtel, Vi, KEC, Divi’s Labs समेत इन शेयरों में दिख सकती है हलचल, इंट्राडे में रखें नजर!
19 मई के कारोबारी सत्र में बाजार के साथ-साथ कई शेयरों में खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है. कुछ के वित्तीय नतीजे तो कुछ डिविडेंड की खबरें हैं, जिससे इनके चाल पर असर देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में Airtel, Vodafone Idea, KEC, Divi's Labs, Delhivery जैसे नाम शामिल हैं.

Trending Stocks: आज, 19 मई से बाजार के लिए नए हफ्ते की शुरुआत हो रही है. विदेशी निवेशकों को लौटती खरीदारी बाजार को बूस्ट दे सकती है. निफ्टी 25,000 के ऊपर है. अब देखना है कि क्या बाजार इस लेवल को होल्ड करता है, या फिर 26,000 की तरफ आगे बढ़ेगा? कई कंपनियों के वित्तीय फैसले भी बाजार की चाल तय कर सकते हैं. इसके अलावा आज के कारोबार में कई कंपनियों के शेयरों में खबरों के कारण हलचल देखने को मिल सकती है.
Bharti Airtel और Vodafone Idea
Bharti Airtel और उसकी सब्सिडियरी कंपनी Bharti Hexacom ने AGR मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उन्होंने कहा है कि अगर सरकार जुर्माना और ब्याज नहीं माफ करती तो न सिर्फ उनकी कंपनियों का संचालन खतरे में पड़ेगा बल्कि पूरे टेलीकॉम सेक्टर पर असर होगा. Vodafone Idea ने भी इसी तरह की राहत की मांग की है.
KEC International
KEC International को भारत में 1,133 करोड़ रुपये के बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के ऑर्डर मिले हैं. यह कंपनी RPG ग्रुप का हिस्सा है और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करती है.
Divi’s Laboratories
Divi’s Labs ने चौथी तिमाही (Q4) में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 662 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. इसके अलावा कंपनी ने 30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की भी घोषणा की है.
Arvind Fashions
इस कंपनी को इस बार 93.15 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल मुनाफा हुआ था. हालांकि रेवेन्यू में 8.8 फीसदी और EBITDA में 18 फीसदी की बढ़त रही. कंपनी ने 1.60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयरों में शुक्रवार को 2.3 फीसदी की गिरावट आई.
Delhivery
Delhivery ने तिमाही में जोरदार वापसी की है. कंपनी का मुनाफा 72.6 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. इसके साथ ही EBITDA तीन गुना हो गया है.
Bharat Electronics Ltd (BEL)
BEL को 572 करोड़ रुपये के नए डिफेंस ऑर्डर मिले हैं. इसमें ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम, सॉफ्टवेयर रेडियो और अटैक गन के लिए कम्युनिकेशन सिस्टम शामिल हैं. शुक्रवार को इसके शेयर 363.90 रुपये पर बंद हुए.
BHEL
BHEL का मुनाफा बढ़कर 504 करोड़ रुपये हुआ, लेकिन यह मार्केट की उम्मीद से कम रहा. रेवेन्यू 8,993.4 करोड़ रुपये रहा. इसके बावजूद इसके शेयरों में शुक्रवार को 1.9 फीसदी की तेजी देखी गई.
Hyundai Motor India
Hyundai का मुनाफा घटकर 1,614 करोड़ रुपये हुआ, जबकि पिछले साल 1,677 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही कंपनी ने 21 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Vodafone Idea को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, शेयर 10 फीसदी टूटे

डिफेंस के साथ RailTel, RVNL, IRFC के शेयरों में जबरदस्त तेजी, मई में 30% तक का उछाल, रखें रडार पर!

ब्रह्मोस बनेगा ये डिफेंस शेयर, ब्रोकरेज ने बताया आएगी शानदार तेजी; टारगेट प्राइस 5600 के पार
