ब्रह्मोस बनेगा ये डिफेंस शेयर, ब्रोकरेज ने बताया आएगी शानदार तेजी; टारगेट प्राइस 5600 के पार
बीते कुछ दिनों से डिफेंस के शेयरों में गजब की रैली देखने को मिली है. HAL ने FY25 में उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं. कंपनी ने बताया कि उसने इस साल 1 लाख करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं. Motilal Oswal Financial Services ने अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है, साथ ही कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5,650 कर दिया है.

Hindustan Aeronautics Share Price Target: ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस के शेयरों में शानदार रैली देखने को मिली है. ये तेजी तब भी देखी गई जब बाजार में बिकवाली रही. पिछले कुछ दिनों से ये सेक्टर काफी फोकस में हैं. इसी सेक्टर का एक शेयर Hindustan Aeronautics है, जिसमें पिछले एक महीने में 20 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. इन सब के बीच ब्रोकरेज हाउस ने इसके लिए टारगेट प्राइस बताया है. इसके साथ ही और भी जानकारियां दी हैं जो इसके निवेशकों या जो इसमें निवेश करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.
मजबूत ऑर्डर बुक
HAL ने FY25 में उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं. कंपनी ने बताया कि उसने इस साल 1 लाख करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए, जिससे उसका कुल ऑर्डर बुक 1.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. GE से इंजन सप्लाई शुरू हो चुकी है और कंपनी को उम्मीद है कि वह इस साल 12 तेजस Mk1A फाइटर जेट की डिलीवरी कर पाएगी.
आगे की उम्मीद
कंपनी ने FY26 के लिए 8-10 फीसदी की रेवेन्यू बढ़ोतरी का अनुमान दिया है, जो एनालिस्टों को थोड़ा निराशाजनक लगा. HAL का कहना है कि वह कुछ कॉन्ट्रैक्ट बदलावों को ध्यान में रखते हुए छह महीने बाद इस गाइडेंस को फिर से अपडेट करेगी.
स्टॉक में 27 फीसदी की तेजी
रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2025 से अब तक HAL के शेयर में 27 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है, जिसकी वजह भारत की डिफेंस की जरूरतें और सीमा पार के जियो पॉलिटिकल टेंशन रहे हैं. हालांकि ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इतनी तेज बढ़त के बाद अब रिस्क और रिवार्ड का अनुपात उतना अनुकूल नहीं रहा.
कितना है टारगेट प्राइस?
Motilal Oswal Financial Services ने अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है, साथ ही कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5,650 कर दिया है. 19 मई (11:46) बजे तक इसके शेयरों का भाव 5,040 रुपये था.
इसे भी पढ़ें- ONGC vs Oil India: डिविडेंड देने में कौन-सी तेल कंपनी है फायदे का सौदा, जानें कौन है रिटर्न का बादशाह
Hindustan Aeronautics के शेयरों का हाल
सुबह (11:46) बजे तक इसके शेयर 5,040 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक हफ्ते में इसमें 10 फीसदी की तेजी रही है. वहीं, बीते एक महीने में 20 फीसदी तक का उछाल रहा है. वहीं अगर लंबी अवधि में देखें तो एक साल में 6 फीसदी और 5 साल में 1,700 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल की अवधि में शेयर ने 3,046.05 रुपये का लो और 5,674.75 रुपये का हाई बनाया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बड़े प्रोजेक्ट हाथ लगते ही गोली की रफ्तार से भागे इस एनर्जी कंपनी के शेयर, एक दिन में 6% उछले

Vodafone Idea को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, शेयर 10 फीसदी टूटे

डिफेंस के साथ RailTel, RVNL, IRFC के शेयरों में जबरदस्त तेजी, मई में 30% तक का उछाल, रखें रडार पर!
