निवेशक अलर्ट! अमेरिकी बाजारों में रहा मिला-जुला कारोबार, आज Ola Electric, Tata Steel में दिख सकती है हलचल!
9 जुलाई को बाजार की चाल पर सबकी नजर रहने वाली है. इसके साथ ही कई चुनिंदा शेयरों पर निवेशकों की नजर रहने वाली है. इन शेयरों में खबरों के चलते हलचल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में Pharma Sector के शेयर, JSW Steel, Computer Age Management Services (CAMS), Union Bank of India जैसे नाम शामिल हैं.

Trending Stocks: 8 जुलाई को भारतीय बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में बाजार हरे निशान में बंद हुआ. यही हाल कुछ अमेरिकी बाजारों में भी रहा. 9 जुलाई को बाजार किस ओर करवट लेता है ये देखना होगा. आज की चाल से बाजार के डायरेक्शन का पता चलेगा. एक सबसे बड़ी बात जो अहम रही वो ये कि इस उतार-चढ़ाव वाले बाजार में भी निफ्टी 25,000 का लेवल नहीं तोड़ा. इसके अलावा, कई शेयर ऐसे हैं जो खबरों के दम पर निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.
Ola Electric Mobility Ltd
Ola Electric ने अपनी S1 स्कूटर सीरीज़ और नई Roadster X बाइक के लिए MoveOS 5 नाम का नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है. यह कंपनी द्वारा खुद डेवलप किया गया है. इससे स्कूटर और बाइक की परफॉर्मेंस बढ़ेगी, रेंज ज्यादा मिलेगी और राइडिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा.
Tata Steel Ltd
टाटा स्टील ने Q1 FY26 के लिए भारत में 5.26 मिलियन टन कच्चे स्टील का उत्पादन किया, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम है. डिलीवरी 4.75 मिलियन टन रही, जो सालाना 3.8 फीसदी कम है.
Computer Age Management Services Ltd (CAMS)
CAMS ने एक नया डिजिटल पेमेंट गेटवे CAMSPay लॉन्च किया है. यह गेटवे एक सेकंड में 5,000 से ज्यादा ट्रांजेक्शन को संभालने में सक्षम है. इसका फायदा बड़े लेन-देन करने वाली कंपनियों को मिलेगा.
Bajel Projects Ltd
Bajel Projects अपनी Ranjangaon प्लांट की क्षमता बढ़ाने जा रही है. गैल्वनाइजेशन की सालाना क्षमता को 40,500 MT से बढ़ाकर 1,10,000 MT किया जाएगा. कंपनी इसमें 170 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
JSW Steel Ltd
JSW Steel ने Q1 FY26 में कंपनी के कुल कच्चे स्टील प्रोडक्शन में 14 फीसदी सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है. भारत में कंपनी ने 7.02 मिलियन टन स्टील का प्रोडक्शन किया, जो पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा है.
Pharma Sector
CNBC-TV18 के मुताबिक, GST काउंसिल इस पर विचार कर रही है कि फार्मा कंपनियों को डॉक्टरों और अस्पतालों को मुफ्त दवाएं देने पर भी Input Tax Credit (ITC) मिले. अगर ये प्रस्ताव पास होता है, तो फार्मा सेक्टर को बड़ी राहत मिल सकती है.
Union Bank of India
यूनियन बैंक ने Q1 FY26 में कुल बिजनेस में 5 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज की है. टोटल बिजनेस 22.1 लाख करोड़ रुपये रहा. जो पिछले साल 21.08 लाख करोड़ रुपये था. साथ ही कुल डिपॉजिट्स में भी 3.63 फीसदी की बढ़त हुई है, जो अब 12.39 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
इसे भी पढ़ें- Titan ने दिया 17000 करोड़ का झटका, 5 फीसदी टूटे शेयर; झुनझुनवाला, FII, रिटेल निवेशकों को बड़ी चपत
कैसा रहा अमेरिकी बाजारों का कारोबार?
मंगलवार को अमेरिका के शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. S&P 500 में मामूली गिरावट रही. Dow Jones 0.4 फीसदी फिसलता दिखा और Nasdaq Composite थोड़ा ऊपर रहा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Asian Paints का क्या खत्म हो गया बुरा दौर? शेयरों में आने वाली है जोरदार तेजी, कंपनी में भरेगा ‘अच्छे दिनों’ का रंग

एशियन पेंट्स ने अक्जो नोबेल इंडिया में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी, भारतीय पेंट बाजार में मची हलचल

अडानी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड इश्यू पर टूट पड़े निवेशक, 3 घंटे में ही हो गया फुल सब्सक्राइब
