ट्रेंट के शेयरों ने निवेशकों के डुबाए 97,868 करोड़ रुपये, 6 महीने में इतने टूट गए शेयर!
Trent Share Price: आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो टाटा समूह से रिश्ता रखता है, इसने बीते 5 साल में 850 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अब पिछले कुछ दिनों से भारी बिकवाली देखने को मिल रहा है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Trent Share Price: बीते कुछ दिनों से Trent के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई है. शेयर अपने 52 वीक हाई से 31 फीसदी गिर चुका है. जिसके बाद निवेशकों के माथे की सिकन साफ-साफ देखी जा रही है. टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में गिरावट कई नेगेटिव फैक्टर्स के चलते आई है. आइए इसे विस्तार से जानते है. साथ ही जानेंगे कि इसका टेक्निकल चार्ट क्या कहता है?
Trent के शेयरों का प्रदर्शन
4 फरवरी को Trent के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. बीते एक महीने में इसमें 21 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. हालांकि अभी एक हफ्ते में 5 फीसदी से ज्यादा और एक साल में 83 फीसदी की रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में इसने 850 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 2,955 का हाई बनाया है. शेयर अपने 52-वीक हाई से 31 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.
क्या कहता है Trent के शेयरों का टेक्निकल?
Trent के शेयर 4 फरवरी ( 2 बजकर 18 मिनट पर ) 5,723 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. Trent का शेयर अपने सभी मुख्य मूविंग एवरेज के नीचे कारोबार कर रहा है. शेयर में डाउनट्रेंड देखा जा रहा है. 8,345 रुपये का हाई बनाने के बाद शेयर 5,342 रुपये पर पहुंचने के बाद इसमे हल्की रिकवरी देखी गई जिससे शेयर 6,279 रुपये के भाव पर पहुंच गया. लेकिन फिर एक बड़ी बीयरिश हरामी कैंडल बनी और गिरावट आ गई. इस शेयर में असली तेजी तब देखी जाएगी जब शेयर 6,510 रुपये के भाव पर निकलेगा. इसका RSI 41 के आस-पास का है. मतलब शेयर ओवरबॉट जोन में नहीं है.
निवेशकों को कितना नुकसान हुआ?
14 अक्टूबर 2024 को 8,345 रुपये का हाई लगाने के बाद Trent में भारी बिकवाली रही. अभी इसका भाव ( 4 फरवरी 2025, 2:49 तक) 5,760 रुपये था. 14 अक्टूबर 2024 को इसका मार्केट कैप 3,15,954 करोड़ रुपये था जो अब 2,18,086 करोड़ रुपये है. इस हिसाब से बजट वाले दिन से निवेशकों के 97,868 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए हैं.
इसे भी पढ़ें- बजट में एक ऐलान और निवेशकों के डूब गए 21000 करोड़, इस फेवरेट कंपनी ने दिया बड़ा झटका
ग्रोथ मोर्चे पर मुश्किलों का सामना
कंपनी ग्रोथ के मोर्चे पर काफी संघर्ष करती दिख रही है. सितंबर तिमाही के नतीजे से ट्रेंट के वित्तीय प्रदर्शन में मंदी के संकेत मिले थे. इसके अलावा सितंबर 2024 तक कंपनी ने रेवेन्यू में मात्र एक फीसदी के ग्रोथ के साथ 4,150 करोड़ रुपये और मुनाफे में 2 फीसदी की गिरावट रही थी.
विदेशी निवेशकों ने घटाई हिस्सेदारी
दिसंबर तिमाही में विदेशी इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (FIIs) ने शेयर से मुंह मोड़ लिया. सितंबर 2024 में मौजूद अपनी 3 फीसदी हिस्सेदारी को घटाकर शून्य कर दिया. इसी अवधि के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भी अपनी हिस्सेदारी 23.6 फीसदी से घटाकर 21.6 फीसदी कर ली है. हालांकि म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है जो अब 9 फीसदी से बढ़ाकर 11 फीसदी कर ली है.
डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

क्या शेयर मार्केट को मिलेगा वैलेंटाइन गिफ्ट? ये 4 फैक्टर बदल सकते हैं बाजार का रुख

F&O: स्टॉक एक्सचेंज ने इस शेयर पर लगा दिया बैन, कहा- आज नहीं होगा इसमें कारोबार

शेयर बाजार में जारी गिरावट, 6 दिनों में निवेशकों के 18 लाख करोड़ स्वाहा, तो किन कंपनियों को हुआ फायदा?
