अमेरिकी शेयर बाजार 5 साल के रिकॉर्ड हाई पर, ट्रंप के 90 दिन के टैरिफ राहत के बाद झूमा नैस्डेक

ट्रंप का यह ताजा फैसला जहां बाकी देशों के लिए राहत भरा है, वहीं चीन के साथ अमेरिका के बिगड़ते रिश्ते ग्लोबल ट्रेड पर भारी पड़ सकते हैं. ट्रंप के इस फैसले के बाद अमेरिका बाजार ने राहत भरी सांस ली है. जिसका असर बाजार पर देखा गया. परिणाम हुआ कि डाउ जोंस 2,962 अंक चढ़ा जो मार्च 2020 के बाद की सबसे बड़ी तेजी है.

अमेरिकी बाजारों में तेजी Image Credit: freepik, canva

US Market Rally: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह चीन को छोड़कर सभी देशों पर लगने वाले रिसीप्रोकल टैरिफ (जैसे को तैसा) को 90 दिनों के लिए रोक रहे हैं. इस घोषणा का अमेरिकी शेयर बाजार पर तुरंत असर दिखा. जिसके बाद डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 1,800 अंकों की तेजी देखी गई. वहीं, S&P 500 इंडेक्स 6 फीसदी उछलकर 5,281.44 के स्तर पर पहुंच गया.

S&P 500 में 9.52 फीसदी की उछाल – 2008 के बाद सबसे बड़ी बढ़त

अमेरिका का प्रमुख शेयर बाजार इंडेक्स S&P 500 करीब 9.52 फीसदी बढ़कर 5,456.90 पर बंद हुआ था. यह 2008 के बाद इसका सबसे बड़ा एक दिन का उछाल है. सेंकेंड वर्ड वॉर बाद यह तीसरी सबसे बड़ी छलांग मानी जा रही है.

डाउ जोंस 2,962 अंक चढ़ा

डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 2,962.86 अंक या 7.87 फीसदी बढ़कर 40,608.45 पर पहुंच गया, जो मार्च 2020 के बाद इसकी सबसे बड़ी बढ़त है.

नैस्डैक 12.16 फीसदी उछला, जनवरी 2001 के बाद सबसे बड़ी छलांग

नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स ने तो इतिहास रच दिया. यह 12.16 फीसदी की छलांग लगाकर 17,124.97 पर बंद हुआ. यह जनवरी 2001 के बाद का सबसे बड़ा उछाल है और अब तक का दूसरा सबसे बड़ा एक दिन का उछाल माना जा रहा है.

रिकॉर्ड तोड़ वॉल्यूम

शेयर बाजार में बुधवार को 30 अरब से ज़्यादा शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जो कि पिछले 18 सालों में सबसे ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें-ट्रंप के 104 फीसदी टैरिफ के बाद मेटल शेयरों में गिरावट, Tata Steel और JSW Steel 3 फीसदी तक लुढ़के

बाकी देशों के लिए राहत

ट्रंप ने कहा कि दुनिया के 75 से ज्यादा देशों ने अमेरिका से संपर्क कर टैरिफ पर बातचीत की मांग की थी. इनमें से किसी ने भी अमेरिका के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. इसे देखते हुए, उन्होंने इन देशों के लिए 90 दिनों का टैरिफ “PAUSE” घोषित किया है. इस अवधि में इन देशों पर सिर्फ 10 फीसदी का मिनिमम लागू होगा.

शेयर बाजार के लिए राहत

ट्रंप के इस फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में भारी उछाल देखा गया. बीते एक सप्ताह से ‘लिबरेशन डे टैरिफ’ की घोषणा के बाद बाजार लगातार गिरावट में था जिससे निवेशकों में घबराहट थी. लेकिन अब निवेशकों को लगता है कि ग्लोबल ट्रेड को लेकर तनाव में कुछ नरमी देखने को मिल सकती है.

चीन और अमेरिका के बीच ट्रे़ड वॉर

हालांकि, अमेरिका और चीन के बीच तनाव अभी भी गंभीर बना हुआ है. ट्रंप द्वारा चीन पर 125 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, बीजिंग ने भी अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 84 फीसदी कर दिया. इससे पहले चीन ने 34 फीसदी शुल्क लगाने की योजना बनाई थी, जिसे अब दोगुना से भी ज्यादा कर दिया गया है. जानकारों का मानना है कि अगर अमेरिका और चीन के बीच यह टकराव जारी रहा, तो इसका असर पूरी ग्लोबल इकोनॉमी पर पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.