ट्रंप टैरिफ की मार से इन 7 स्‍टॉक्‍स को लग सकता है झटका, खतरे में ये सेक्‍टर्स

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान से भारत के चुनिंदा सेक्‍टर्स सबसे ज्‍यादा प्रभावित होंगे. इनमें ज्‍वेलरी से लेकर फार्मा सेक्‍टर आदि शामिल हैं. इससे इन सेक्‍टर्स से जुड़ी कंपनियों के शेयर भी प्रभावित हो सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ही कंपनियों के बारे में बताएंगे जिन पर टैरिफ की सबसे ज्‍यादा मार पड़ सकती है.

ट्रंप टैरिफ से भारत के चुनिंदा सेक्‍टर्स सबसे ज्‍यादा प्रभावित होंगे Image Credit: money9

Trump Tariff impact on Indian companies: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है, जो 1 अगस्त से लागू होगा. इससे कई प्रमुख उद्योगों जैसे- इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्यूटिकल्स और टेक्सटाइल्स को सबसे ज्‍यादा नुकसान होगा. चूंकि ये भारतीय उद्योग अमेरिकी बाजार पर ज्‍यादा निर्भर हैं इसलिए इन पर टैरिफ का नकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिल सकता है. ट्रंप टैरिफ की मार का असर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स, फार्मा, टेक्सटाइल्स, और जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्‍ट्री पर भी पड़ने की आशंका है. इससे इन सेक्‍टर से जुड़े स्‍टॉक्‍स भी प्रभावित हो सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही चुनिंदा कंपनियों के बारे में बताएंगे.

Goldiam

ज्‍वेलरी निर्माता कंपनी Goldiam का 90% रेवेन्‍यू USA से आता है. ट्रंप टैरिफ से जेम्स एंड ज्वेलरी सेग्‍मेंट को नुकसान हो सकता है. टैरिफ लगने से इसकी लागत बढ़ेगी, जिससे अमेरिकी मांग कम हो सकती है. ऐसे में Goldiam का कारोबार प्रभावित हो सकता है. ट्रंप टैरिफ की मार से इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. शेयर की वर्तमान कीमत 336.30 रुपये है.

Pokarna

भारत के सबसे बड़े ग्रेनाइट एक्‍सपोर्टर पोकरना पर भी ट्रंप टैरिफ का असर दिख सकता है. इसका 82% रेवेन्‍यू अमेरिका से आता है. इस पर लगने वाले टैरिफ से ग्रेनाइट और क्वार्ट्ज की कीमतें बढ़ सकती है. इससे निर्माण क्षेत्र में मंदी या लागत वृद्धि से मांग प्रभावित हो सकती है. जिससे कंपनी को नुकसान हो सकता है. इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी पड़ने की आशंका है. अभी शेयर की वर्तमान कीमत 965 रुपये है.

Unimech

इंजीनियरिंग सॉल्‍यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी यूनीमेक का भी 82% रेवेन्‍यू अमेरिका से आता है. चूंकि अमेरिका ने स्टील और एल्यूमीनियम पर भी टैरिफ लगाया है, इससे इंजीनियरिंग निर्यात प्रभावित हो सकता है. Unimech की मशीनरी और कंपोनेंट्स की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे प्रतिस्पर्धात्मकता कम हो सकती है. अभी इसके शेयर की कीमत 1,153 रुपये है.

Granules

फॉर्मास्‍यूटिकल कंपनी ग्रेन्‍यूल्‍स पर भी ट्रंप टैरिफ का बुरा असर पड़ने वाला है क्‍योंकि इसका 80% रेवेन्‍यू अमेरिका से आता है. ट्रंप के फैसले से भारत के जेनेरिक दवा निर्यात पर प्रभाव पड़ सकता है. इससे Granules की लागत और मार्जिन पर दबाव पड़ सकता है, जिससे इसके शेयर भी प्रभावित हो सकते हैं. अभी इसके शेयरों की कीमत 492 रुपये है.

Gokaldas

टेक्‍सटाइल कंपनी गोकलदास भी टैरिफ के लपेटे में आ सकता है. इसका 77% रेवेन्‍यू यूएस से है, जिसकी वजह से टेक्सटाइल्स व गारमेंट्स इंडस्‍ट्री को नुकसान हो सकता है, हालांकि दूसरे टेक्सटाइल निर्यातक देशों जैसे- वियतनाम, बांग्लादेश और चीन के मुकाबले भारत की कंपनियों को थोड़ा कम नुकसान होगा. अभी इसके शेयरों की कीमत 890.50 रुपये है.

Avanti Feeds

सीफूड खासतौर श्रिंप यानी झींगा मछली का एक्‍सपोर्ट करने वाली अवंति फीड्स को टैरिफ से नुकसान झेलना पड़ सकता है. इसका 77% रेवेन्‍यू यूएस से आता है. टैरिफ लगने से समुद्री खाद्य निर्यात प्रभावित हो सकते हैं, इससे कंपनी का मार्जिन कम हो सकता है. अभी इसके शेयरों की कीमत 689रुपये है.

यह भी पढ़ें: इजरायल की डिफेंस कंपनी से मिला ₹27000000 का ऑर्डर, मिसाइल बना शेयर, 12 महीने में दिया 166% तक रिटर्न

Kohinoor Foods

फूड मैन्‍यूफैक्‍चरिंग कंपनी कोहिनूर फूड्स पर भी ट्रंप टैरिफ की मार पड़ सकती है. ये कंपनी बासमती चावल के निर्यात के लिए जानी जाती है. ऐसे में टैरिफ से कृषि निर्यात प्रभावित हो सकते हैं. इससे इसके शेयर पर भी असर पड़ सकता है. अभी इसके शेयरों की कीमत 35 रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.