इजरायल की डिफेंस कंपनी से मिला ₹27000000 का ऑर्डर, मिसाइल बना शेयर, 12 महीने में दिया 166% तक रिटर्न
OBSC Perfection Limited के शेयरों में 28 जुलाई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली, इसकी वजह कंपनी को विदेश से मिला एक बड़ा ऑर्डर है. ये इसे इजरायल की एक डिफेंस कंपनी से मिला है. इससे कंपनी की पकड़ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी. तो क्या है ऑर्डर की डेडलाइन, शेयरों पर क्या पड़ा असर, जानिए डिटेल.

OBSC Perfection Limited share price: हाई क्वालिटी वाले इंजीनियर पार्ट्स बनाने वाले OBSC Perfection Limited के शेयर सुर्खियों में है. 28 जुलाई को इसमें जबरदस्त रैली देखने को मिली. इसके शेयरों में 5 फीसदी का उछाल आया, साथ ही इसमें अपर सर्किट लगा. ओबीएससी के शेयरों में ये तेजी एक बड़े ऑर्डर के मिलने के बाद देखने को मिली, जो उसे इजरायल की एक डिफेंस कंपनी से मिला है.
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार OBSC Perfectionको इजराइल की एक डिफेंस कंपनी से ₹2.7 करोड़ (लगभग 0.31 मिलियन USD) का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर डिफेंस एम्युनिशन पार्ट्स की सप्लाई के लिए है, जिसकी डिलीवरी दिसंबर 2025 तक पूरी करनी होगी. यह कंपनी का डिफेंस सेक्टर में पहला एक्सपोर्ट ऑर्डर है, जो इसके अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम रखने की शुरुआत है.
शेयर में लगा अपर सर्किट
28 जुलाई की दोपहर 12:38 बजे OBSC Perfection का शेयर ₹293.35 पर ट्रेड कर रहा था, ये 5 फीसदी उछाल के साथ अपर सर्किट के साथ बंद हुआ. शेयर ने दिन की शुरुआत ₹285.95 पर की थी, जबकि इसका लो ₹275.00 रहा.
यह भी पढ़ें: 30 जुलाई से खुलेगा NSDL IPO, पैसा लगाने से पहले जान लें बिजनेस मॉडल और फाइनेंशियल रिस्क समेत 10 जरूरी बातें
कितना दिया रिटर्न?
पिछले तीन महीनों में इस शेयर ने 70.50% का शानदार रिटर्न दिया है, और साल-दर-साल (YTD) 22.23% की बढ़त दर्ज की है. अक्टूबर 2024 में लिस्टिंग के बाद से यह शेयर 143% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. पिछले एक साल और 3 साल में OBSC Perfection के शेयर ने 166 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

TATA की इन 2 कंपनियों ने दिया 1.6 लाख करोड़ का झटका, 6 महीने से डुबो रही हैं पैसा, जानें क्या है रिस्क

Closing Bell: तीन दिनों की गिरावट का सिलसिला टूटा, सेंसेक्स-निफ्टी में बंपर उछाल; हरे निशान में सभी सेक्टर्स

IEX, Trent सहित ये 4 स्टॉक्स खास लेवल पर पहुंचे, क्या करेगा रिबाउंस; निवेश से पहले देख लें नंबर
