तेल कंपनियों से मिल रहे ठेकों ने बढ़ाई रफ्तार, ऑर्डर बुक पहुंचा 28000000, एक महीने में रॉकेट की तरह भागा शेयर
इस कंपनी को लगातार ऑर्डर बुक लगातार ऑर्डर मिल रहा है. कंपनी का ऑर्डर बुक 280 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. बीते एक हफ्ते में इसने जोरदार रैली की है. अब इस कंपनी को घरेलू तेल एवं गैस सेक्टर की कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) से 17.65 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है.

United Drilling Tools Share Price: 7 जुलाई को United Drilling Tools के शेयरों में जोरदार तेजी रही थी, हालांकि इस दौरान बाजार में गिरावट का माहौल था. 9 जून को इस शेयर ने अपना एक साल का नया 52-वीक लो बनाया था. बीते एक महीने में शेयर ने गजब की रैली की है. अब इस कंपनी को घरेलू तेल एवं गैस सेक्टर की कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) से 17.65 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. इसके बाद ये शेयर निवेशकों के रडार पर आ चुका है.

इससे पहले भी मिल चुका ऑर्डर
इससे पहले भी कंपनी को ONGC से एक बड़ा ऑर्डर मिला था, जिसकी वैल्यू 107.54 करोड़ रुपये थी. इस ऑर्डर में भी बड़े OD केसिंग पाइप और कनेक्टर्स की सप्लाई शामिल थी, जिसे नौ महीनों में पूरा किया जाना है.
इन दोनों डील्स को मिलाकर यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स की कुल ऑर्डर बुक अब 250 करोड़ से 280 करोड़ रुपये के बीच पहुंच गई है.
कंपनी का कामकाज
यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लिमिटेड (UDTL) की शुरुआत 1985 में नोएडा, उत्तर प्रदेश में हुई थी. कंपनी ऑयलफील्ड उपकरणों के क्षेत्र में काम करती है और विशेष रूप से बड़े OD केसिंग पाइप्स, वायरलाइन और वेल सर्विस इक्विपमेंट, गैस लिफ्ट उपकरण और डाउनहोल टूल्स के निर्माण में माहिर है.
इसे भी पढ़ें- नहीं देखा होगा ऐसा शेयर, केवल डिविडेंड ने 1 लाख को बना दिया ₹19700000, कंपाउंडिंग का दिखा जादू
United Drilling Tools के शेयरों का हाल

- 8 जुलाई को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 230.29 रुपये था.
- बीते एक हफ्ते में शेयर ने 4 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
- एक महीने में शेयर ने 21 फीसदी की रैली दिखाई है.
- एक साल में शेयर में 3.97 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
- 5 साल में 6 फीसदी की गिरावट रही है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 186.46 रुपये का लो और 294.90 का हाई बनाया था.
- इस पर ना के बराबर कर्ज है.
- इसका फेस वैल्यू 10 रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अडानी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड इश्यू पर टूट पड़े निवेशक, 3 घंटे में ही हो गया फुल सब्सक्राइब

लाल निशान में बंद हुआ बाजार, लेकिन इस NBFC स्टॉक ने दिखाई ताकत, 10% से ज्यादा चढ़ा भाव; जानें कारण

5 साल में 36,060% रिटर्न देने वाली कंपनी फिर चर्चा में, शेयरों के आवंटन पर बड़ा फैसला; 45 रुपये के करीब है भाव
